Operating system kya hai ?

एक operating system अनेक प्रकार के software से मिलकर बना होता है जो कंप्यूटर के Hardware और Data को मैनेज करता है जिससे कंप्यूटर के सभी भाग एक दूसरे से communicate कर सकते हैं ऑपरेटिंग सिस्टम को software system भी कहा जाता है लेकिन इसे शॉर्टकट में OS बोला जाता है ऑपरेटिंग सिस्टम को कंप्यूटर का दिल भी कहा जाता है बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के कंप्यूटर को चला पाना संभव नहीं है
 क्या आप जानते हैं ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ऑपरेटिंग सिस्टम कितने प्रकार के होते हैं ऑपरेटिंग सिस्टम का क्या कार्य है ऑपरेटिंग सिस्टम की क्या विशेषता है ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण क्या है उनके नाम और इस लेख में हमने विस्तार से पूरी जानकारी बताने का प्रयास किया है और हम यह भी बताने वाले हैं की ऑपरेटिंग सिस्टम को कंप्यूटर का दिल क्यों कहा जाता है इन सभी प्रश्नों के जवाब को जानने के लिए इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ें

 

 ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है

 ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर पर अलग-अलग प्रकार के एप्लीकेशन को चला सकते हैं जब आप अपना नया कंप्यूटर लैपटॉप खरीदो तो उसमें पहले से ही विंडो सेवन या इंस्टॉल करवाता है विंडो बी एक प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम ही है बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के कंप्यूटर को ऑन कर पाना मुश्किल होता है इसलिए इसमें दुकानदार पहले से ही आपको किसी विंडो को डालकर ऑन करके जोड़ दिखाता है

ऑपरेटिंग सिस्टम की परिभाषा (Definition Of Operating System In Hindi)

 

ऑपरेटिंग सिस्टम की परिभाषा

ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर में कैसे सॉफ्टवेयर होता है जो कंप्यूटर के सभी हार्डवेयर डिवाइस और सॉफ्टवेयर डिवाइस को कंट्रोल करता है यूजर के द्वारा दिए गए इंस्ट्रक्शन को कंप्यूटर को समझाता है और उसके इंस्ट्रक्शन को प्रोसेस करके हार्डवेयर के द्वारा आउटपुट देने का कार्य करवाता है

 ऑपरेटिंग सिस्टम को हिंदी में क्या कहते हैं

ऑपरेटिंग सिस्टम का शॉर्ट फॉर्म ओएस होता है और इससे हिंदी में प्रचालन तंत्र कहते हैं

 ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम

मार्केट में बहुत सारे ऑपरेटिंग सिस्टम अलग-अलग डिवाइस पर चलने वाले अलग-अलग कार्य को करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम अवेलेबल है लेकिन उनमें से कुछ पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम नीचे दिए गए हैं
  • Microsoft window
  • LINUX operating system
  • Apple Mac OS
  • Apple iOS
  • Google Android

 

ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार

  1. Batch Processing Operating System
  2. Network Operating System
  3. Multiprocessor System
  4. Distributed Operating System
  5. Time-Sharing Operating System
  6. Real-Time Operating System

1 Batch Processing Operating System

 

ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य

  • Memory Management
  • Processor Management (Process Scheduling)
  • Device Management
  • File Management
  • Security
  • System Performance देखना
  • Error बताना
  • Software और User के बिच में तालमेल बनाना

 

ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएं (Feature Of Operating System In Hindi)

ऑपरेटिंग सिस्टम के फायदे (Advantage Of Operating System In Hindi)

ऑपरेटिंग सिस्टम के नुकसान (Disadvantage Of Operating System In Hindi)

FAQ

ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार
Give 5 Star Rating

Leave a Comment