How To Install ChatGPT Extension on Google Chrome

Chat GPT Extension कैसे  Download करे?, How To Install ChatGPT Extension on Google Chrome

आज के समय में Chrome Browser को एक विश्वासनीय ब्राउज़र है सभी इंटरनेट यूजर क्रोम को यूज करते हैं क्योंकि इसकी Speed, Reliability , Work range और सभी प्रकार के एक्सटेंशन मिल  जाते हैं इसलिए यह बहुत ही अधिक लोकप्रिय ब्राउज़र है इसी प्रकार का एक और एक्सटेंशन है जिसका नाम Chat gpt (Generative Pre-trained Transformer) chrome-extension है जो कि उपयोगकर्ताओं को सीधे  उसके ब्राउज़र सेGPT भाषा मॉडल टूल का उपयोग करने की अनुमति देता है

How To Install ChatGPT Extension on Google Chrome

क्या आपको पता है चैट जीपीटी chrome-extension क्या है और इसे कैसे Install/ Download करते हैं और इसके क्या Advantage है और क्या Dis-advantage है इन सभी के बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है अगर आप भी इन सभी प्रश्नों के जवाब जानना चाहते हैं तो हमारे लेख को अंत तक पूरा पढ़ें

 

Chat GPT Extension क्या है

Chat GPT Google Chrome Browser के लिए भाषा  मॉडल आधारित Extension है जो कि आपके सीधे अपने ब्राउज़र से वर्चुअल असिस्टेंट से बातचीत करने की अनुमति देता है इसकी मदद से आप सीधे चैट जीपीटी के साथ प्रश्न पूछ सकते हैं और उत्तर प्राप्त कर सकते हैं यहां तक कि आप वर्चुअल असिस्टेंट के साथ बातचीत भी कर सकते हैं

चैट जीपीटी का उपयोग करने के लिए बस आपको Chrome Web Store  से Extenstion इंस्टॉल करें और अपने ब्राउज़र के ऊपरी राइट साइड में Extenstion Icon पर क्लिक करें इसके बाद आपके विंडो में Chat gpt Chat Bot ओपन हो जाएगा अपने प्रश्न को लिखकर चैट बोर्ड से बातचीत कर सकते हैं

आसान भाषा में कह दो गूगल क्रोम के लिए Chat gpt Extension एक पावरफुल टूल है इसका मुख्य कार्य आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब को तुरंत दिखाने की अनुमति देना है

 

Chat GPT Extension कैसे  Download करे?

इस Extension की मदद से आप Google Chrome पर डायरेक्ट Chat gpt से पूछे गए प्रश्नों के जवाब तुरंत पा सकते हैं अगर आप भी Chat gpt Extension को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए तरीकों को फॉलो करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

Step 1. सबसे पहले अपने Google Chrome Browser को ओपन करें

Step 2. गूगल पर Chrome Web Store सर्च करके Open करें

Step 3. Search Bar  में Chat gpt  टाइप करके एंटर दबाएं

Step 4. इसके बाद ADD TO CHROME  वाले बटन पर क्लिक करें

Step 5. इंस्टॉलेशन कंफर्म करने के लिए आपके Desktop  पर PopUp दिखाई देगा Add Extension पर क्लिक करें

Step 6. इसके बाद  Chat gpt Extension क्रोम में इंस्टॉल हो जाएगा

आप चैट विंडो के ऊपरी दाएं कोने में छोटो सा Icon दिखाई देगा, उस  आइकन पर क्लिक करके एक्सटेंशन को कस्टमाइज भी कर सकते हैं अगर आप किसी विशेष विषय पर जानकारी सर्च करना चाहते हैं तो आप Chat gpt Extension की मदद से चैट बोर्ड के साथ बातचीत करके अपना जवाब प्राप्त कर सकते हैं तो इस तरह Chat gpt Extension को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं

 

Chat GPT Extension   का use कैसे करे?

अगर आपने ऊपर बताए स्टेप्स को फॉलो करके Chat gpt Extension डाउनलोड कर लिया है तो अब हम जानेंगे कि इस एक्सटेंशन का यूज किस तरह से किया जाता है आपके क्रोम ब्राउजर में Chat GPT Extension   का use कैसे करे? डाउनलोड होने के बाद आपको ऊपर एक छोटा सा के आईकन दिखाई देगा

उस एक्सटेंशन का उपयोग करने के लिए बस आइकन पर क्लिक करें इसके बाद आपको एक चैट विंडो दिखाई देगा फिर आप अपना क्वेश्चन पूछना चालू कर सकते हैं अपना क्वेश्चन टाइप करने के बाद आपको Enter बटन दबाना होगा कुछ सेकंड में आपका जवाब आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा इस तरीके से आप Chat gpt chrome-extension का उपयोग कर सकते हैं

 

Chat GPT Extension के फायदे

Quick and easy access to a language model

Chat gpt के साथ आप सीधे अपने Chrome Browser से अपने लैंग्वेज के साथ आसानी से बातचीत कर सकते हैं इससे आप अपने प्रश्नों के तुरंत उत्तर प्राप्त कर सकते हैं और किसी भी समय वर्चुअल असिस्टेंट के साथ बातचीत कर सकते हैं इसका यूज करने से आपका काफी समय प्रश्नों के आंसर को ढूंढने में लगने वाला समय की बचत करता है

 

Customization options

Chat GPT Extension की मदद से आप अपने विंडोज को अपने अनुसार कस्टमाइज करने और अपने द्वारा किए जा रहे लैंग्वेज को बदलने की अनुमति देता है यह आपको प्रश्नों के हिसाब से आपके इंटरेस्ट को पहचानता है और आपके आवश्यकता और प्राथमिकता के अनुसार बनने की कोशिश करता है

 

Improved efficiency and productivity:

Chat GPT Extension के मदद से आप अपने प्रश्नों को कई वेबसाइट व् दस्तावेज को खोजें बिना ही वह जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं जिसके आपको बहुत ज्यादा आवश्यकता है यह आपके प्रश्नों को इधर-उधर ढूंढने मैं लगने वाले समय की बचत करता है इस समय का आप किसी दूसरे को कार्य करने में लगा सकते हैं तो आपको कहीं ज्यादा बेहतरीन रिजल्ट पा सकते हैं

 

Fun and engaging

Chat gpt पर आप अलग-अलग विषय के बारे में अधिक जानकारी जाने के लिए Chat gpt एक मजेदार और आकर्षक तरीका हो सकता है चाहे आप किसी भी विषय पर जानकारी खोज रहे हो बस आपको सर्च बॉक्स में अपने प्रश्न से रिलेटेड एक हाइलाइटेड शब्द को लिखे वह आपको उससे सम्बंधित  प्रश्नों के जवाब बहुत ही अच्छी तरीके से देता है

 

 

Chat GPT Extension  के नुकसान

Google Chrome Chat GPT Extension  बहुत  ही शानदार टूल है जिसकी मदद से यूजर डायरेक्ट अपने ब्राउज़र से Chat GPT  को एक्सेस करने की अनुमति देता है हालांकि इस एक्सटेंशन को यूज़ करने के कुछ नुकसान भी है जिसके बारे में हम नीचे विस्तार से बताया है यह सभी उपयोगकर्ता को पता होना चाहिए

 

Limited capabilities:

Chat GPT  एक पावरफुल टूल है लेकिन इसकी कुछ सीमाएं हैं यह मानव की तरह सोच कर हमारे प्रश्नों के जवाब को जनरेट नहीं करता है यह अपने लिमिटेड डेटाबेस मे से  जानकारी के आधार पर हमारे जवाब को देता है और कुछ यूजर के द्वारा पूछे प्रश्न को समझने मैं सक्षम नहीं हो पाता है

 

Distraction

Chat gpt का उपयोग करने से आप डिस्ट्रक्शन भी हो सकते हैं खासकर यदि आप उसका उपयोग उस समय कर रहे हैं जब आप अपने काम कर रहे हो या किसी चीज पर फोकस करना चाहते हो इसलिए हमें एक्सटेंशन का उपयोग अपनी जिम्मेदारी से उपयोग करना महत्वपूर्ण है और इससे अपने डेली लाइफ में बाधा ना बनने दें

 

Dependence on technology

Chat GPT Extension का यूज करने से आपको इसकी लत लग सकती है जिसका अर्थ है कि जब यह तकनीकी और डाउनटाउन टाइम चल रहा हो तब आप इसे परेशान हो जाएंगे यदि एक्सटेंशन में कोई गड़बड़ी आती है या सर्वर डाउन हो जाता है तो आप इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे

 

 

Conclusion

दोस्तों आशा करता हूं कि आप अच्छे से जान चुके होंगे Chat GPT Extension ko kaise install or Download kare.  अगर आपको अभी भी Chat GPT Extension से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपना डाउट पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी हेल्प करूंगा अगर आपको हमारे लेख के माध्यम से थोड़ी सी भी हेल्प मिली हो तो हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों व परिवारों के साथ अवश्य साझा करें

अगर आप इसी प्रकार के टॉपिक में रुचि रखते हैं तो हमारे वेबसाइट THE TECH COMPUER के साथ जुड़े रहे हैं और हमें फेसबुक इंस्टाग्राम आदि ने सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं अब जल्दी मिलते हैं हम अगले किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए बाय बाय!

Give 5 Star Rating

Leave a Comment