windows 11 download kaise kare in Hindi 2023

हेलो दोस्तों अगर आप भी Windows यूजर हैं और आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Windows 11 इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आज हम इस लेख के माध्यम से आपको विस्तार से बताने वाले हैं कि आप किस तरह अपने Laptop या Computer में विंडो 11 को इंस्टॉल करके इसका यूज़ कर सकते हैं

जैसा की आप सभी को पता ही होगा कि माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 11लॉन्च कर दिया है आप में से बहुत सारे लोग इसे डाउनलोड भी करना चाहते हैं लेकिन उसको डाउनलोड करने का सही तरीका पता नहीं होता कि वह कहां से Windows11 को डाउनलोड कर सकते हैं इसे Download करने के लिए क्या क्या रिक्वायरमेंट होना चाहिए

आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की Windows 11 क्या है, विंडो 11 को डाउनलोड करने के लिए क्या क्या रिक्वायरमेंट है,और विंडो 11 को कैसे डाउनलोड करें और हम किस किन-किन तरीकों से विंडो 11 को डाउनलोड कर सकते हैं और Windows 11 और Windows 10 में क्या अंतर है और भी कई टॉपिक को कवर करने वाला है अगर आप इन सभी के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमारे लेख को पूरा अंत तक पढ़े

 

विंडोज 11 क्या है  (Windows 11 Kya hai)

Windows11 माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा विकसित एक ऑपरेटिंग सिस्टम है यह एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो Computer और Laptop पर चलता है इससे कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को मैनेज करने के लिए डिजाइन किया गया और अलग-अलग प्रकार के एप्लीकेशन को चलाने और रन करने के लिए एक प्लेटफार्म की तरह उसका यूज़ किया जाता है
Windows 11 जो कि Windows10 का लेटेस्ट अपडेट है माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से Windows11 को officially लांच कर दिया गया है विंडो 11 में कई प्रकार के एडवांस फीचर और कुछ नए इंटरफेस android app सपोर्ट जैसे फीचर देखने को मिलेंगे

Windows 11 Download Requirement

 

 

विंडो 11 के नए फीचर

हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा Windows 11 में बहुत सारे नए फीचर को Add किया गया है जिसकी मदद से आप अपने कार्य को और भी अधिक तेजी से कर पाएंगे और आपको बता दे की Windows 11 में नए डिजाइन और वॉइस टाइपिंग डिटेल और वॉइस इनपुट का सपोर्ट के साथ-साथ लाइव स्टाइल, फाइल मैनेजर आदि जैसे मुख्य देखने को मिलने वाला है और भी इनके अलावा नए फीचर को ऐड किया गया है जिससे नीचे बताया गया

वॉइस टाइपिंग फीचर
एंड्राइड ऐप्स का सपोर्ट
नया डिजाइन
लाइव टाइल्स
टास्कबार
विजेट
स्टार्ट मैन्यू
एक्शन सेंटर
स्नैप लेआउट
फाइल एक्सप्लोरर
टच डिजिटल पेन और वॉइस इनपुट का सपोर्ट
5G सपोर्ट बिटलॉकर टू गो वाईफाई 6 विंडोज हेलो

 

Windows 11 Ko download kaise karen

 

Windows 10 के मदद से Windows 11 Download kare

अगर आप पहले से विंडोज 10 का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसकी मदद से विंडोज 11 को फ्री में डाउनलोड और इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन बहुत से लोगों को इसे डाउनलोड करने का सही तरीका नहीं पता होता है, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से और बहुत ही कम समय में कर सकते हैं।आप अपने कंप्यूटर पर विंडो 11 को डाउनलोड और उपयोग करने में सक्षम होंगे।

Step 1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर को चालू करें फिर अपने विंडो स्टार्ट बटन पर क्लिक करें

Step 2. नीचे की ओर settings का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

Step 3. सेटिंग वाला ऑप्शन खुलने के बाद आपको नीचे की ओर लास्ट में Update and Security का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

Step 4. इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में नीचे Windows Insider Program का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

Step 5. इसके बाद आपके सामने Get Started का  ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

Step 6. इसके बाद विंडोज इंसाइडर प्रोग्राम को ज्वाइन करने का ऑप्शन दिखाई देगा अगर आपका पहले से Accountट बना हुआ है तो आप को स्विच के बटन पर क्लिक करना है

Step 7. इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप बॉक्स ओपन हो जाएगा उसमें Next वाले बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े

Step 8.जैसे ही आप इस अवसर पर क्लिक करते हैं Windows 11 का सॉफ्टवेयर आपके  कंप्यूटर में डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा इसे डाउनलोड होने में समय भी लग सकता है यह आपके इंटरनेट की स्पीड पर निर्भर करता है

Step 9. कुछ समय  वेट करने के बाद आपके laptop  में विंडो 10 से विंडो 11 में अपडेट हो जाएगा अब आपको अपने कंप्यूटर आप इस लैपटॉप को रीस्टार्ट करें

 

USB Bootable से Windows 11 Download & Install करें

आप अपने कंप्यूटर में यूएसबी बूटेबल पेनड्राइव की मदद से भी विंडो 11 को डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर लैपटॉप में इंस्टॉल कर सकते हैं इसके लिए आपके पास एक पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड होना आवश्यक है
इसके लिए आपको बूटेबल पेनड्राइव को अपने पीसी में लगाना है फिर आपको बूट में न्यू की मदद से आप अपने सिस्टम में विंडो 11 को आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं

 

ऑफिशियल वेबसाइट से Windows 11 Download & Install करें

अगर आप ऊपर बताए गए दोनों तरीकों से विंडो 11 को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो आप डायरेक्ट माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर विंडो 11 को डाउनलोड कर सकते हैं आप लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट ऑफिशल वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं वहां से आपको विंडो 11 की आईएसओ से फाइल को अपने सिस्टम में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं

 

Conclusion

दोस्तों आशा करता हूं कि आप अच्छे से जान चुके होंगे windows 11 download kaise kare.  अगर आपको अभी भी windows 11 download kaise kare से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपना डाउट पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी हेल्प करूंगा अगर आपको हमारे लेख के माध्यम से थोड़ी सी भी हेल्प मिली हो तो हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों व परिवारों के साथ अवश्य साझा करें

अगर आप इसी प्रकार के टॉपिक में रुचि रखते हैं तो हमारे वेबसाइट THE TECH COMPUER के साथ जुड़े रहे हैं और हमें फेसबुक इंस्टाग्राम आदि ने सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं अब जल्दी मिलते हैं हम अगले किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए बाय बाय!

 

Give 5 Star Rating

Leave a Comment