नमस्कार दोस्तों एक और नए लेख में आपका स्वागत है, अगर आप भी Mobile gallery में Youtube Video Download करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं, आप हमारे लेख को अंत तक पढ़ें। बहुत से लोग YouTube पर वीडियो देखना पसंद करते हैं और आप में से कई लोगों को यह भी पता होगा कि YouTube पर वीडियो ऑफ़लाइन में भी डाउनलोड किए जाते हैं
लेकिन आप उस डाउनलोड किए गए वीडियो को किसी और के साथ साझा नहीं कर सकते हैं और डाउनलोड किए गए वीडियो को देखने के लिए आपके पास YouTube एप्लिकेशन होना चाहिए। यदि आप गलती से YouTube को अनइंस्टॉल या disable कर देते हैं, तो आपके द्वारा डाउनलोड किए गए सभी वीडियो हटा दिए जाते हैं।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि YouTube वीडियो को गैलरी में ऑफ़लाइन डाउनलोड करने का कोई विकल्प नहीं है, इसे मोबाइल गैलरी में डाउनलोड करने के लिए किसी Third Party app या वेबसाइट की मदद से आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमने YouTube वीडियो को मोबाइल गैलरी में स्टेप बाय स्टेप डाउनलोड करने की पूरी जानकारी दी है।
Youtube Se Video Download Kaise Kare
वैसे तो यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के कई तरीके हैं, लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको पांच ऐसे तरीके बताएंगे, जिससे आप आसानी से अपने फोन या लैपटॉप में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
Method 1. Y2Mate Website
Method 2. savefrom.net Website
Method 3. Vidmate Application
Method 4 Videoder Application
Method 5. Official Youtube Application
How to Download youtube videos using the Y2Mate Website
इस वेबसाइट की मदद से आप जिस भी यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके लिंक को कॉपी कर लें और फिर y2mate वेबसाइट को ओपन करके उस पर लिंक पेस्ट कर दें। वीडियो डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
Step 1.सबसे पहले जिस वीडियो से आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसे प्ले करें और शेयर बटन पर क्लिक करें।
Step 2.कॉपी लिंक विकल्प पर क्लिक करें।
Step 3. मोबाइल क्रोम ब्राउज़र खोलें और y2mate.com वेबसाइट खोजें।
Step 4.वेबसाइट ओपन होने के बाद अपने उस विशेष वीडियो का लिंक सर्च बॉक्स में पेस्ट करें जिसे आपने कॉपी किया था।
Step 5 फिर एरो बटन पर क्लिक करें।
Step 6.अपनी स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करें और वीडियो या MP3 विकल्प चुनें।
Step 7.आप आवश्यकता के अनुसार वीडियो और एमपी3 का रेजोल्यूशन चुन सकते हैं।
Step 8.अंत में आपका वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।