Email में BCC क्या होता है इसके क्या फायदे है? | BCC full form

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Email में BCC क्या होता है और इसके क्या फायदे हैं और क्या नुकसान है और BCC से रिलेटेड पूछे जाने वाले FAQ के बारे में भी डिस्कस करने वाले हैं अगर आप  BCC kya hai in hindi , BCC full form  और इसके अंदर क्या लिखा जाता है इन सभी के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत जरूर पढ़ें

bcc kya hota hai in email in hindi | bcc full form

ई-मेल मे बीसीसी क्या होता है

ई-मेल मे बीसीसी क्या होता है BCC full form

BCC का मतलब है ब्लाइंड कार्बन कॉपी (blind carbon copy) जब आप किसी को ईमेल Send करते हैं और BCC फील्ड में एक या अधिक व्यक्ति के ईमेल एड्रेस डालते हैं तो उन Receiver को ईमेल का एक कॉपी मिलता है लेकिन दूसरे receiver को उनके ईमेल एड्रेस नजर नहीं आते हैं

BCC को अक्सर तब इस्तेमाल किया जाता है जब एक ईमेल को कई लोगों को भेजना चाहते हैं लेकिन आप नहीं चाहते कि सभी लोग एक दूसरे के ईमेल एड्रेस न जान पाए इससे लोगों की प्राइवेसी बचाई जाती है

BCC का इस्तेमाल करते हुए इस फिल्ड में receiver के ईमेल एड्रेस डाले जाते हैं receiver ईमेल प्राप्त करेगा लेकिन दूसरे receiver को उनके ईमेल एड्रेस नजर नहीं आएंगे

 

BCC की फुल फॉर्म

bcc full form in email

BCC फुल फॉर्म ब्लाइंड कार्बन कॉपी  होता है

 

बीसीसी का उपयोग (Use Of BCC In Email)

BCC का उपयोग किस ईमेल को मल्टीपल Receiver के साथ शेयर करने में किया जाता है लेकिन ईमेल के सभी Receiver को एक दूसरे के ईमेल एड्रेस नहीं पता चले इसलिए प्राइवेसी बनाये  रखने के लिए सभी Receiver के ईमेल ऐड्रेस हाइड रहते हैं

जब आप किसी ईमेल को BCC फील्ड में डालते हैं तो BCC फील्ड में डाले गए Receiver को ईमेल का एक कॉपी मिल जाता है लेकिन ईमेल के सभी अन्य Receiver को उनके ईमेल एड्रेस नजर नहीं आते हैं

BCC का इस्तेमाल जब किया जाता है जब आप एक ईमेल को कई लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं लेकिन आप चाहते हैं कि किसी को भी एक दूसरे का ईमेल एड्रेस नहीं पता चले

 

BCC के नुकसान

BCC के नुकसान बहुत सारे हैं लेकिन उनमें से कुछ खास होने वाले नुकसान के बारे में हम आपको बताने वाले हैं

1. गलत इस्तेमाल

BCC का गलत इस्तेमाल प्राइवेसी या गलत तरीके से किसी को ईमेल Send करने के लिए किया जा सकता है इसलिए लोगों को भी BCC फील्ड में Receiver के ईमेल एड्रेस डालते वक्त प्राइवेसी रखनी चाहिए

2. कंफ्यूजन

जब आप भी किसी न किसी को ईमेल Send करते हैं तो दूसरे Receiver को उनके ईमेल एड्रेस नहीं दिखता है इसलिए उनको पता नहीं चलता है कि किस किस को ईमेल भेजा गया है ऐसा करने से कंफ्यूजन क्रिएट हो सकता है और कम्युनिकेशन Gap पड़ सकता है

3. मैसेज नहीं पहुंचना

कुछ ईमेल क्लाइंट BCC के साथ भेजे गए ई-मेल को डिलीवर नहीं कर पाता है या फिर Receiver को स्पैम फोल्डर में चले जाता है इसलिए BCC का इस्तेमाल करने से पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि Receiver को ईमेल रिसीव हुआ है या नहीं

इसके अलावा BCC का सही इस्तेमाल करने से ईमेल की प्राइवेसी और सिक्योरिटी बनी रहती है लेकिन इसे गलत इस्तेमाल ईमेल के सारे Receiver के लिए नुकसान पहुंचा सकता है

FAQ

1.बीटीसी क्या है

BCC का फुल फॉर्म है ब्लाइंड कार्बन कॉपी जवाब किसी मेल को Send करते हैं और BCC फील्ड में Receiver के ईमेल एड्रेस डालते हैं तो Receiver को ईमेल का एक कॉपी मिलता है लेकिन दूसरे Receiver को उनके ईमेल एड्रेस नजर नहीं आते हैं

2. बीटीसी का इस्तेमाल क्यों किया जाता है

BCC का इस्तेमाल ईमेल को मल्टीपल Receiver के साथ शेयर करते हुए Receiver की प्राइवेसी और प्रश्न इंफॉर्मेशन को ध्यान में रखते हुए जानकारी को शेयर करने के लिए किया जाता है

3. BCC का इस्तेमाल कैसे करें

BCC का इस्तेमाल ईमेल कंपोज करते वक्त करें Receiver के ईमेल एड्रेस डालते हुए, To, CC, और BCC फील्ड अवेलेबल होते हैं BCC फिल्ड में Receiver के ईमेल एड्रेस डाला जाता है

4. क्या BCC में Receiver को ईमेल प्राप्त होगा

हां, डीसीसी में डाले गए Receiver को ईमेल का एक कॉपी प्राप्त जरूर होगा लेकिन दूसरे Receiver को उनके ईमेल एड्रेस का पता नहीं चलेगा

5. क्या बीसीसी में मल्टीपल ईमेल एड्रेस डाल सकते हैं

हां, आप BCC एक से अधिक Receiver के ईमेल एड्रेस डाल सकते हैं

6. क्या BCC इस फील्ड में खाली रखना सुरक्षित है

हा, BCC फील्ड खाली रखना सुरक्षित है अगर आप चाहते हैं कि ईमेल के सभी Receiver को एक कॉपी भेजे जाए तो BCC फील्ड को खाली छोड़ दें

7. क्या BCC के साथ अटैचमेंट भेजा जा सकता है

हां, आप भी किसी के साथ अटैचमेंट भेज सकते हैं ईमेल Compose करते वक्त अटैचमेंट को ऐड करने के लिए पेपरक्लिप आइकन का इस्तेमाल करें

 

Conclusion

दोस्तों आशा करता हूं कि आप अच्छे से जान चुके होंगे Email में BCC क्या होता है इसके क्या फायदे है?  अगर आपको अभी भी BCC in Email  से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपना डाउट पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी हेल्प करूंगा अगर आपको हमारे लेख के माध्यम से थोड़ी सी भी हेल्प मिली हो तो हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों व परिवारों के साथ अवश्य साझा करें

अगर आप इसी प्रकार के टॉपिक में रुचि रखते हैं तो हमारे वेबसाइट THE TECH COMPUER के साथ जुड़े रहे हैं और हमें फेसबुक इंस्टाग्राम आदि  सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं अब जल्दी मिलते हैं  हम अगले किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए बाय!

Give 5 Star Rating

Leave a Comment