क्या चैट GPT Google से बेहतर है ? :
ChatGPT VS Google Assistant in Hindi:- आज के इस लेख में हमनें ‘क्या चैट GPT Google से बेहतर है?’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।
यदि आप क्या चैट GPT Google से बेहतर है? से सम्बंधित जानकारी खोज रहे है? तो इस लेख को शुरुआत से अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए शुरू करते है:-
CHAT GPT VS Google Assistant – इसी वर्ष 30 नवंबर 2022 में एक ChatBot और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर काफी चर्चा में है ChatBot एक तरह का कंप्यूटर प्रोग्राम है जिसे व्यक्ति के साथ बात करने के लिए डिजाइन किया गया है इसे Application, Website और Mobile App के माध्यम से इसका यूज कर सकते हैं इंटरनेट पर कई तरह के ChatBot उपलब्ध है लेकिन हर ChatBot की अपनी अलग-अलग क्षमता और विशेषता है
Chat gpt की विशेषता
आज हम सबसे Popular ChatBot में से एक Chat gpt या जरनैटर ट्री ट्रांसफार्मर है यह Chat gptOpenAI के द्वारा डिवेलप की गई एक मॉडल लैंग्वेज है जो किसी व्यक्ति के साथ बातचीत करके उसे एक मानव की तरह Text Format में उसके Questions के Answers देता है
आपके मन में यह सवाल अक्सर जरूर आया होगा कि यह आंसर कैसे देता है सबसे पहले इसे ट्रेंड किया गया है इसके डेटाबेस में कई सारे Webpages, Book और अन्य जगह से कई सारी जानकारियों को एक डेटाबेस में सेट करके चेक ट्रेन किया गया है उसी के अनुसार व्यक्ति के क्वेश्चन का आंसर को जनरेट करता है या इन सभी जवाब को इंग्लिश लैंग्वेज टेक्स्ट फॉरमैट में रिजल्ट देता है
Google की विशेषता
दूसरी और गूगल का अपना AI Powered ChatBot का उपयोग करता है जिसे हम गूगल असिस्टेंट के नाम से जानते हैं यह वर्चुअल गूगल असिस्टेंट है जिसे Smart Phone, Smart Speakerऔर Smart Display के साथ और भी अलग प्रकार के उपकरण के माध्यम से इसे एक्सेस किया जाता है यह उपयोगकर्ता को रिमाइंडर सेट करने, सवालों के जवाब देने और स्मार्ट घरेलू उपकरणों को नियंत्रण करने जैसे कार्य में सहायक करने के लिए डिजाइन किया गया है
क्या चैट GPT Google से बेहतर है : Chat gpt vs google
तो सबसे अच्छा चैट बोट कौन है गूगल या Chat gpt यह वास्तव में इस बात पर निर्भर करता है कि आप ChatBot में क्या खोज रहे हैं यदि आप ChatBot से कोई आर्टिकल या टेक्स्ट लिखवाना चाहते हैं तो Chat gpt आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है लेकिन यदि आप ऐसा ChatBot ढूंढ रहे हैं जिससे आप अपने कार्य को आसान कर सके और अपने सवालों का सही जवाब पा सके तो आपको बिना किसी संकोच के Google का उपयोग करना चाहिए इसलिए आपको किसे ज्यादा preference देना चाहिए यह आपके कार्य पर निर्भर करता है इन दोनों ChatBot का अलग-अलग कार्य करने के लिए बनाया गया
Chat gpt और Google में क्या अंतर है
अगर आप अभी भी कंफ्यूज है कि गूगल बेस्ट है या Chat gpt इस बात का अनुमान आप नीचे बताए गए Points को पढ़कर आसानी से पता लगा सकते हैं
Customization
Chat gpt एक सामान्य उद्देश्य वाला मॉडल Language है जिसका उपयोग अनेक प्रकार के कार्य में किया जा सकता है लेकिन किसी विशेष कार्य को करने के लिए इसे अधिक Customization और Programming की आवश्यकता हो सकती है दूसरी और गूगल असिस्टेंट यह एक Pre-built Virtual Assistant है जिसे बॉक्स के ठीक बाहर कई तरह के कार्य और प्रश्नों को जवाब देने के लिए डिजाइन किया गया
Accuracy
Chat gpt और Google Assistant दोनों ही अधिक Accuracy के साथ अपना रिजल्ट देते हैं Chat Gpt के द्वारा दिया गया Information में कई बार थोड़ी बहुत गलती हो सकती है क्योंकि इसके कई सारे लिमिटेशंस के साथ आपके आंसर दे पाती है इसके पास इतना ज्यादा डाटा नहीं है जितना कि गूगल के पास है गूगल के पास आपको हर क्वेश्चन का सटीक आंसर मिलता है गूगल एक सर्च इंजन है जिससे यह अपने आंसर को गहराई तक सटीकता से व्यक्ति से सवालों का जवाब देता है
अंत में कुल मिलाकर Chat gpt और Google दोनों ही पावरफुल टूल है जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के कार्य और एप्लीकेशन के लिए किया जा सकता है इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प आपकी आवश्यकता और प्राथमिकता पर निर्भर करता है अलग-अलग कार्य के लिए आप अलग-अलग टूल को यूज़ करके बहुत ही बेहतरीन रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं दोनों फीचर बिल्कुल फ्री प्रोवाइड किया जा रहा है
Conclusion
दोस्तों आशा करता हूं कि आप अच्छे से जान चुके होंगे CHAT GPT VS Google Assistant Who is the Best In Hindi. अगर आपको अभी भीCHAT GPT VS Google Assistant से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपना डाउट पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी हेल्प करूंगा अगर आपको हमारे लेख के माध्यम से थोड़ी सी भी हेल्प मिली हो तो हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों व परिवारों के साथ अवश्य साझा करें
अगर आप इसी प्रकार के टॉपिक में रुचि रखते हैं तो हमारे वेबसाइट
THE TECH COMPUER के साथ जुड़े रहे हैं और हमें फेसबुक इंस्टाग्राम आदि ने सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं अब जल्दी मिलते हैं हम अगले किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए बाय बाय!
अन्तिम शब्द
अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख
क्या चैट GPT Google से बेहतर है? आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।
अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले। और हमें
फेसबुक इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं
Related