Microsoft Copilot क्या है
Microsoft Copilot माइक्रोसॉफ्ट openAI Based टूल है इसे आप पर्सनल असिस्टेंट की तरह समझ सकते है जो कि MS Word, MS Excel, Power Point और Outlook इन सभी में इसका यूज़ कर पाएंगे Microsoft Copilot की मदद से आप अपने घंटे का काम 1 सेकंड में निपटा सकते हैं आप इसे माइक्रोसॉफ्ट का नया ChatGPT भी कह सकते हैं क्योंकि यह OpenAI के साथ मिलकर Microsoft Copilot Tool को बनाया गया है
Microsoft Copilot की मदद से आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में सर्च बार में तेक्स्ते फोर्मेट में कमांड दे कर ChatGPT की तरह आर्टिकल लिखवा सकते हैं या कोई नोट या एप्लीकेशन भी लिखवा सकते हैं और अपने पावर पॉइंट के अंदर मिनटों के अंदर प्रेजेंटेशन फाइल तैयार कर सकते हैं और आप आउटलुक के अंदर बहुत ही बढ़िया ईमेल लिखवा सकते हैं इस तरह के सभी काम आप माइक्रोसॉफ्ट पायलट टूल की मदद से आसानी से करवा सकते हैं
Microsoft Copilot का यूज करने के लिए आपको किसी वेबसाइट या किसी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है आपको माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट के अंदर ही जैसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के अंदर एक एक्सटेंशन डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा वहां से Microsoft Copilot एक्सटेंशन को डाउनलोड करके इसका यूज कर सकते हैं
Microsoft Copilot का उपयोग
Microsoft Copilot का यूज़ आप अपने एमएस वर्ड पावर पॉइंट और आउटलुक में किसी भी एप्लीकेशन ईमेल आर्टिकल को लिखने के लिए यूज कर सकते हैं और इसके अलावा इसका यूज कोड लिखने में के लिए भी किया जाता है जो कि डेवलपर के लिए कोडिंग में मदद करता है
Microsoft Copilot आपके द्वारा दिए गए कमांड के को समझता है और उसके आधार पर ऑटोकंपलीट एक्शन और कोड स्निप्पेट और रेफरेंस प्रोवाइड करता है
Microsoft Copilot का पावर पॉइंट में उपयोग
Microsoft Copilot ओपन एआई बेस्ड टूल है जोकि 1 घंटे के काम को मिनटों मैं कर सकता है पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर है जिस का यूज़ ऑफ प्रेजेंटेशन स्लाइड बनाने के लिए कर सकते हैं आप इसमें टेक्स्ट इमेज चार्ट क्राफ्ट वीडियो और अन्य मीडिया का उपयोग करके विजुअल स्लाइड तैयार कर सकते हैं
अगर आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के टूल जैसे वर्ड एक्सल पावरप्वाइंट या अन्य टूल के लिए Microsoft Copilot का यूज करना चाहते हैं तो आपको एक सेपरेट ऐड इंस्टॉल करना होगा जिसके द्वारा आप को पायलट को इन एप्लीकेशन में ऐड कर सकते हैं और ऊपर बताए गए सभी कार्य को Microsoft Copilot आईआईटी द्वारा करवा सकते हैं
Microsoft Copilot माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में उपयोग
Microsoft Copilot का यूज करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के 1 एक्सटेंशन को इंस्टॉल करना होगा इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
सबसे पहले आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के लिए पायलट डाउनलोड करना होगा आप इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और फिर या एक्सटेंशन डाउनलोड होने के बाद माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट एक्सल और पावरप्वाइंट किसी को भी को ओपन करें
रिबन के राइट हैंड साइड में माइक्रोसॉफ्ट टैब पर क्लिक करें
सर्च बारे में आप जो भी क्वेरी सर्च करना चाहते हैं टाइप करें
पायलट आपके क्वेरी के आधार पर सुझाव और नैतिक प्रोवाइड करेगा आप इन्हें अपने डॉक्यूमेंट में इंसर्ट कर सकते हैं
Microsoft Copilot अभी प्रीव्यू मोड में है इसलिए आपको इसके लिए इनवाइट रिक्वेस्ट करना होगा
आप इसका यूज केवल पर्सनल प्रोजेक्ट के लिए कर सकते हैं और कमर्शियल यूज़ के लिए इसके लिए आपको लाइसेंस लेना होगा
Microsoft Copilot के फायदे
एशियाई की मदद से आप बिना किसी इंटरनेट पर जाए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के प्रोडक्ट के अंदर ही आर्टिकल जनरेट कर सकते हैं
पावर पॉइंट के अंदर मिनटों में प्रेजेंटेशन फाइल तैयार कर सकते हैं इससे आपका समय बहुत अधिक बचता है उसका उपयोग आप किसी दूसरे कार्य में कर सकते हैं
Microsoft Copilot से आप कोड को भी जनरेट कर सकते हैं Microsoft Copilot कोड एडिटर भी है इस पर आप कोड को कस्टमाइज भी कर सकते हैं
Microsoft Copilot मल्टीपल लैंग्वेज सपोर्ट करता है