pdf file में password कैसे लगाये – मोबाइल ओर लैपटॉप से

pdf file me password kaise lagaye- अगर आपके पास पीडीएफ फाइल है और उसमें कुछ ऐसी जानकारी इंफॉर्मेशन है जिससे आप किसी दूसरे व्यक्ति के साथ साझा नहीं करना चाहते हैं तो आप अपने इस पीडीएफ फाइल पर पासवर्ड लगा सकते हैं आज के इस पोस्ट में हम आपको पीडीएफ फाइल में पासवर्ड कैसे लगाएं के बारे में विस्तार से बताने वाले हैपीडीएफ की फुल फॉर्म फॉर टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट होता है जिसके अंदर हम टेक्स्ट और इमेज को स्टोर करके रख सकते हैं और इससे फॉर्मेट को हम इंटरनेट के माध्यम से किसी के साथ भी साझा कर सकते हैं

PDf me password kaise lgaye

आपने सोशल मीडिया पर कई ऐसी पीडीएफ फाइल भी देखी होगी जिसे ओपन करने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता होती है उसी तरह से आप अपने पीडीएफ फाइल पर पासवर्ड लगा सकते हैं आप उसे ओपन करते हैं तो उसमें जो पासवर्ड आपने सेट किया था उसी पासवर्ड से उसे ओपन कर सकते हैं इस तरह से आप अपने इंपॉर्टेंट पीडीएफ फाइल पर पासवर्ड लगा सकते हैं

 

PDF File में Password क्यों लगाते हैं?

हमारे मोबाइल से लैपटॉप में बहुत सारी पीडीएफ फाइल होती है जिसमें से कुछ फाइल हमारे लिए बहुत इंपोर्टेंट होती है इसमें हमारी पर्सनल इंफॉर्मेशन और बैंक डिटेल्स आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक की पासबुक और भी आने डॉक्यूमेंट में आप पासवर्ड लगा कर रख सकते हैं जिससे कोई दूसरा व्यक्ति इसका गलत उपयोग नहीं कर पाएगा

अब आधार कार्ड और ईमेल पर आये बैंक  स्टेटमेंट ऑनलाइन माध्यम से जीमेल अकाउंट पर मिलता है तो पहले से ही पासवर्ड प्रोटेक्ट होता है उसे केवल वही व्यक्ति देख सकता है जिसे उसका पासवर्ड पता होगा इससे कोई भी दूसरा व्यक्ति आपकी निजी जानकारी नहीं चुरा सकता है

 

PDF File में Password कैसे लगाएं

पीडीएफ में पासवर्ड लगाने के लिए आप लैपटॉप में वेबसाइट के माध्यम से पेड़ पर पासवर्ड लगा सकते हैं अगर आप मोबाइल में पीडीएफ में पासवर्ड लगाना चाहते तो आप एप्लीकेशन और वेबसाइट दोनों के माध्यम से पीडीएफ में पासवर्ड लगा सकते हैं हम आपको दोनों तरीके नीचे विस्तार से बताने वाले हैं

 

PDF File में Password कैसे लगाएंusing Website

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में कोई भी ब्राउज़र ओपन कर लेना

ब्राउज़र के सर्च बारे में स्मॉल pdf.com वेबसाइट ओपन करें आप लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट को ओपन कर सकते है

वेबसाइट ओपन ओपन होने के बाद आपको ऑल पीडीएफ टूल पर क्लिक करें

pdf me password kaise lagye

नीचे की और स्क्रोल करें यहां पर आपको प्रोटेक्ट पीडीएफ वाले tool पर क्लिक करें

pdf me password kaise lagye

फिर आपको choose फाइल पर क्लिक करना है इसके बाद आप की फाइल मैनेजर ओपन हो जाइए आप जिस फाइल को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें

pdf me password kaise lagye

सिलेक्ट करने के बाद वह फाइल अपलोड हो जाएगी

इसके बाद आपको नीचे तीन बॉक्स दिखाई देंगे पहले बॉक्स में आप पीडीएफ का जो भी पासवर्ड रखना चाहते हैं

दूसरे वाले बॉक्स में पासवर्ड को कंफर्म करने के लिए दोबारा टाइप करें

पासवर्ड कंफर्म करने के बाद आपको तीसरे नंबर के बॉक्स इंक्रिप्टेड पीडीएफ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

उसके बाद कुछ समय प्रोसेस होने के बाद आप की फाइल पासवर्ड प्रोटेक्ट हो जाएगी आप उससे डाउनलोड कर सकते हैं

और इसके अलावा मेल और लिख के द्वारा डायरेक्ट दूसरे व्यक्ति को साझा भी कर सकते हैं अब आप जान गए होंगे कि किस तरीके से पीडीएफ फाइल को पासवर्ड प्रोटेक्ट कर सकते हैं बिना किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड किए अगर आप भी अपने पीडीएफ फाइल को पासवर्ड प्रोटेक्ट बनाना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने pdf फाइल में पासवर्ड लगा सकते हैं

 

 PDF File मे Password कैसे लगाएं using Mobile Application

अगर आप किसी ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन की तलाश में है जिससे आप अपने पीडीएफ फाइल पासवर्ड लगा सके तो आप बिल्कुल सही जगह पर आया है हम आपको ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले जिसकी मदद से आप आसानी से पीडीएफ फाइल में पासवर्ड लगा पाएंगे

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल ने प्ले स्टोर ओपन करें

आपको एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जिसका नाम Pdf utils: PDF merge, split & more

pdf untils application

आप Pdf utils पर क्लिक करके भी डायरेक्ट ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं

एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको पासवर्ड प्रोटेक्ट वाले विकल्प पर क्लिक करें

इसके बाद आपको जिस फाइल पर पासवर्ड लगाना है उस फाइल को सेलेक्ट करें

इसके बाद आपको दो दो ऑप्शन दिखाई देगा Owner पासवर्ड यूजर पासवर्ड दोनों में आप एक ही पासवर्ड टाइप करें OK के बटन पर क्लिक करें

इसके बाद अपने फाइल को जिस लोकेशन पर सेव करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके सेव बटन पर क्लिक करें

फाइल को ओपन करने पर आपको पासवर्ड मांगा जाएगा इसमें वही पासवर्ड डालें जो आपने सेट किया था

इस प्रकार आप मोबाइल में लैपटॉप के माध्यम से दोनों तरीके को अपनाकर किसी भी पीडीएफ फाइल को पासवर्ड प्रोटेक्ट कर सकते हैं

 

 

conclusion

दोस्तों आशा करता हूं कि आप अच्छे से जान चुके होंगे SSO ID Ka Password Kaise Change करते है अगर आपको अभी भी SSO ID का Password Forgot करने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपना डाउट पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी हेल्प करूंगा अगर आपको हमारे लेख के माध्यम से थोड़ी सी भी हेल्प मिली हो तो हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों व परिवारों के साथ अवश्य साझा करें

अगर आप इसी प्रकार के टॉपिक में रुचि रखते हैं तो हमारे वेबसाइट THE TECH COMPUER के साथ जुड़े रहे हैं और हमें फेसबुक इंस्टाग्राम आदि ने सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं अब जल्दी मिलते हैं हम अगले किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए बाय बाय!

Give 5 Star Rating

Leave a Comment