WWW क्या है कैसे काम करता है (World Wide Web In Hindi)

WWW kya hai in hindi- आप सभी ने Internet पर जितने भी Website देखी है उन सभी में www  होता है क्या आपने कभी सोचा है कि यह www होता क्या है यह सभी Website में इस्तेमाल किया जाता है तो आज के लेख में हम आपको बताने वाला है कि www होता क्या है इसका क्या यूज होता है और इसके क्या फायदे होते हैं इसका इतिहास क्या है

www kya hai | what is www | full form www

अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल आते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें जिससे आपके Mind में Clear हो जाएगा की www. होता क्या है

 

www का पूरा नाम (WWW Full Form in Hindi)

www का फुल फॉर्म World Wide Web होता है इसे हम w3 के नाम से भी जानते हैं

 

WWW क्या है (What Is WWW In Hindi)

www का पूरा नाम World Wide Web होता है या एक ऐसी ग्लोबल Network है जो कंप्यूटर को Internet के द्वारा Connect करता है और यूजर को इंफॉर्मेशन शहर और एक्सेस करने की सुविधा देता है

www के द्वारा हम Web Page इमेज वीडियो और डॉक्यूमेंट तक पहुंच सकते हैं जो अलग-अलग यूआरएल यूनिफॉर्म रिसोर्सेज लोकेटर से आईडेंटिफाई होता है और वेब ब्राउज़र की मदद से एक्सेस किया जा सकता है

www की शुरूआत ब्रिटिश कंप्यूटर साइंटिस्ट स्टीम पर्सनली ने 1989 में CERN ऑर्गेनाइजेशन में काम करते हुए की थी उनका भी जनता के साइंटिस्ट को इंफॉर्मेशन शेयर करने में आसानी हो और यह सिस्टम उनकी मदद करें

आजकल www हमारे जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसके द्वारा हम बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं दुनिया भर के लोगों से संपर्क कर सकते हैं और online activity जैसे ई-कॉमर्स कर सकता है

 

WWW की परिभाषा

www एक ऐसी सर्विस है जिसके द्वारा हम अपने लिंग इमेज और वेबपेज डॉक्यूमेंट सभी रिसोर्सेस को एक दूसरे के साथ लिंक करते हैं और Internet के द्वारा access करते हैं

www के द्वारा हम अपने वेब ब्राउज़र जैसे क्रोम फायरफॉक्स और सफारी का यूज करके Web Page को एक्सेस करते हैं यह Web Page मार्केट लैंग्वेज जैसे HTML, JAVA SCRIPT  का यूज करते हैं जिससे हम उन्हें डिजाइन और इंटरफेस करते हैं

 

www का इतिहास (History of WWW in Hindi)

www World Wide Web का इतिहास 1989 में शुरू हुआ था जब ब्रिटिश कंप्यूटर साइंटिस्ट इन पर्सनली ने CERN (यूरोपीयन ऑर्गेनाइजेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च) मैं काम करते हुए इसका कांसेप्ट डिवेलप किया  इसका विजन किया था ऐसा सिस्टम बनाने का जिससे साइंटिस्ट अपने एक्सपेरिमेंट हो रिसर्च रिजल्ट को शेयर कर सके

सर टीम बरनाली ने www के लिए HTML ( Hyper Text Markup Language ), HTTP (Hypertensive Protocol) और URL (Uniform Resource Locator) का डेवलपमेंट किया था HTML ( Hyper Text Markup Language ) है

जिसका यूज Web Page को डिजाइन करने के लिए किया जाता है HTTP एक कम्युनिकेशन प्रोटोकोल है जिसके द्वारा वेब ब्राउजर और वेब सर्वर एक दूसरे से कम्युनिकेट करते हैं URL एक यूनिक एड्रेस होता है जिसे हम Web Page और रिसोर्सेज को आईडेंटिफाई कर सकते हैं

पहले www का Use Only साइंटिफिक और एकेडमिक रिसर्च में किया जाता था लेकिन बाद में यह Commercial और Public की उसके लिए भी Available हुआ 1991 में Sir Berners-lee ने पहले दे ब्राउज़र World Wide Web डेवलपर किया और इसे 1993 में पब्लिक के लिए अवेलेबल किया

आजकल w.w.w. बहुत इंपॉर्टेंट है हमारे डेली लाइफ में यह एक बहुत पावरफुल टूल है जिसके द्वारा हम  Communication Information Share Entertainment और  Business Activity कर सकते हैं

 

www कैसे काम करता है

www World Wide Web काम करने के लिए HTTP (Hypertensive Protocol ) और HTML ( Hyper Text Markup Language ) का यूज करता है इसका Basic Work Process नीचे दिए गए स्टेप में एक्सप्लेन किया गया है

Step1. User Web  Browser का यूज करके WEb Page को Request करता है इसका Address यूजर वेब ब्राउज़र के URL Bar में एंटर करके या फिर लिंक पर क्लिक करके प्रोवाइड किया जाता है

Step2. Request को Receive करने के बाद वेब ब्राउज़र Web Page के एड्रेस से DNS (Domain Name System) सर्वर को Contect करता है DNS सर्वर Domain Name से उस डोमेन का IP Address प्रोवाइड करता है जिससे Web Server को लोकेट कर सके

Step3. वेब ब्राउज़र वेब सर्वर को Contect करता है और Request में URL एड्रेस और एडिशनल इंफॉर्मेशन जैसे कुकीज को इंक्लूड करता है

Step4. वेब सर्वर Request को Receive करता है और Web Page के HTML कोड को वेब ब्राउजर को Send करता है Web Page HTML Code के साथ साथ Additional Resources ऐसे इमेज वीडियो और Script Included किया जाता है

Step5. वेब ब्राउज़र वेबपेज के HTML Code  और Additional Resources को Receve करता है और Web Page को Display करता है वेब ब्राउजर Web Page के डिजाइन को CSS (Cascading style sheet) का यूज करके Implement करता है और Interactivity के लिए JavaScript का यूज करता है

Step.6 यूजर Web Page के कांटेक्ट और लिंक को एक्सेस करके further Action जैसे Form Submit और भी तेजस के एक्सेस के लिए Additional Request करता है

इस तरह से w.w.w. काम करता है और हम Internet के दुवारा communication और Information शेयर करते हैं

 

www और Internet में क्या अंतर है

बहुत सारे लोग इस बात से कंफ्यूज होते हैं कि www और Internet दोनों एक ही है लेकिन दोनों अलग अलग चीज होती है आइए विस्तार से जानते हैं

Internet

एक वास्तविक Network है जिसके द्वारा कंप्यूटर और डिवाइस वर्ल्ड वाइड Connected होता है यह एक massive Network है जिसमें बहुत सारे Different Type के सर्विस और प्रोटोकॉल होते हैं जैसे Email, File Transfer, Voice over, IP और भी बहुत कुछ होते हैं

www

एक ऐसा सर्विसेज जो Internet के ऊपर चलती है यह एक Collection है जो Web Page इमेज वीडियो डॉक्यूमेंट और दूसरे रिसोर्सेज जो Internet के दूवारा Access होते हैं www के लिए हम Web Browser जैसे Chrome Firefox और safari का यूज करते हैं जिसकी मदद से हम Web Page को एक्सेस कर सकते हैं

इस तरह से Internet एक वास्तविक Network है जहां हम डिफरेंट टाइप के सर्विस और प्रोटोकॉल का यूज कर सकते हैं जबकि www एक पर्टिकुलर सर्विस है जिसके द्वारा हम वेबपेज और दूसरे रिसोर्सेज को एक्सेस करते हैं

 

www के फायदे (Advantage of WWW in Hindi)

www (World wide web) के कई फायदे हैं उनमें से कुछ प्रमुख के फायदे इस तरह हैं

1. www के द्वारा आप बहुत सारी जानकारी तुरंत पा सकते हैं आप चाहे तो किसी भी देश की कोई भी जानकारी Online प्राप्त कर सकते हैं

2. www के माध्यम से आप अपने परिवार और साथियों से संपर्क कर सकते हैं आप चैट ई-मेल वीडियो कांफ्रेंस जैसे तरीके से आपस में बात कर सकते हैं

3. www आजकल बहुत बड़े बिजनेस प्लेटफॉर्म है आप Online Shopping, Online Booking, Online Payment जैसे ट्रांजैक्शन को आसानी से कर सकते हैं

4. www के माध्यम से आप बहुत सारे गेम Music, Video और Movie को आसानी से देख सकते हैं

5. www के माध्यम से आप दुनिया भर के बहुत सारी एजुकेशन रिसोर्सेज को प्राप्त कर सकते हैं आप Online कोर्स ट्यूटोरियल और बुक को पढ़ और देख सकते हैं

इन सभी फायदे के साथ-साथ World Wide Web का उपयोग आजकल दुनिया भर के लोगों के लिए बहुत ही आवश्यक हो गया है

 

www के नुकसान (Disadvantage of WWW in Hindi)

जैसा कि आपने ऊपर www के फायदे पड़े तो यह जरूर है कि जिसके फायदे होते हैं उसके उसके कुछ ना कुछ नुकसान भी होते हैं इसमें से कुछ नुकसान के बारे में नीचे बताया गया है

1. www के माध्यम से आपकी पर्सनल इनफॉरमेशन बैंक अकाउंट डिटेल और सेंसेटिव डाटा को हैक होने का खतरा होता है

2. wwwके माध्यम से आप अपना बहुत सारा समय Social Media Online Games और Video देखकर बिताते हैं और हमें इस चीज की लत लग जाती है

3. www के माध्यम से फाइबर का खतरा होता है जिसमें लोग Online प्लेटफॉर्म के माध्यम से दूसरों को परेशान करते हैं और मेंटल हेल्थ को नुकसान पहुंचाते हैं

4. www के माध्यम से आपको सही जानकारी के साथ-साथ गलत जानकारी भी मिल सकती है आपको फेक न्यूज़ गलत अफवाह से भी बचना चाहिए

5. इन सभी नुकसान को ध्यान में रखकर www.com उपयोग करना चाहिए इससे आपको बहुत सारे फायदे भी मिल सकते हैं और नुकसान से बचने के लिए आपको सावधान और अगर रहना चाहिए

 

Conclusion

दोस्तों आशा करता हूं कि आप अच्छे से जान चुके होंगे WWW kya hai in hindi  अगर आपको अभी भी “WWW क्या होता है”  से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपना डाउट पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी हेल्प करूंगा अगर आपको हमारे लेख के माध्यम से थोड़ी सी भी हेल्प मिली हो तो हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों व परिवारों के साथ अवश्य साझा करें

अगर आप इसी प्रकार के टॉपिक में रुचि रखते हैं तो हमारे वेबसाइट THE TECH COMPUER के साथ जुड़े रहे हैं और हमें फेसबुक इंस्टाग्राम आदि  सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं अब जल्दी मिलते हैं हम अगले किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए बाय!

Give 5 Star Rating

Leave a Comment