नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में आपको बताने वाला हूं Tally Course क्या होता है Tally अकाउंटिंग Software है जोकि छोटे बड़े बिजनेस को मैनेज करने के लिए बनाया गया है या एक Software है जो कि बिजनेस के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन अकाउंट को मैनेज करती है और GST File को तैयार करती हैं
आप सभी ने Tally का नाम तो जरूर सुना होगा क्या आपको पता है टेली क्या होता है और कितने प्रकार के होते हैं और इसकी फीस कितनी होती है वह Tally करने के क्या फायदे होते हैं उसमें किस प्रकार की जॉब अपॉर्चुनिटी होती है इन सभी के बारे में विस्तार से जानने के लिए इसलिए को अंतर पूरा जरूर पढ़ें
Tally क्या है
Tally एक अकाउंटिंग Software है जो कि स्मॉल मीडियम ओर लार्ज बिजनेस के लिए बनाया गया है यह Software बिजनेस के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन और अकाउंट्स को मैनेज करता है Tally Software में आप फाइनेंसियल स्टेटमेंट और स्टॉक मैनेजमेंट और टैक्स दिल बैंकिंग ट्रांजैक्शन पर सैलरी इन सभी के बारे में एक रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं
यह Software आमतौर पर एकाउंटिंग और फाइनेंशियल डाटा के लिए यूज किया जाता है और इसकी पॉपुलर ट्री की वजह से यह एक इंडस्ट्री स्टैंडर्ड बन गया है
तेरी एक पावरफुल रिर्पोटिंग टूल है जिससे कि फाइनेंसियल स्टेटमेंट बैलेंस शीट प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट और भी बहुत सारे रिपोर्ट तैयार करती है इसके अलावा Tally GST ready Software है जिससे कि जीएसटी रिटर्न फाइल करने में हेल्प मिलती है
Tally एक अकाउंटिंग Software है जिस का लाइसेंस आप 1 साल के लिए ले सकते हैं यानी कि दिल्ली एक 12 मंथ का होता है 8 तारीख को परचेस करने के बाद 1 साल तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं उसके बाद आपको रिन्यू कराना होगा अगर आप इसे Future में यूज़ करना चाहते हैं Tally में आपको मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं मिलता है बाकी आपको 1 साल के लिए लाइसेंस परचेज करना होता है
टैली कितने महीने का कोर्स है?
अगर आप Tally का कोर्स करना चाहते हैं तो हमें पता होना चाहिए कि यह कितने ड्यूरेशन का कोर्स है
टेली दो प्रकार की होती है जिसका ड्यूरेशन अलग अलग है
1 Basic Tally -बेसिक Tally के अंदर आपको Tally Software को चलाना और उसके सभी Tools के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है और इसका Duration 3 महीने का कोर्स होता है
2 Advance Tally – अगर आप अगर आप Tally Software के अंदर अपनी पकड़ और भी तेज करना चाहते हैं तो आप एडवांस कर सकते हैं एडवांस Tally करने के लिए सबसे पहले आपको बेसिक Tally करना होगा और इसे आप 2 से 3 महीने में परफेक्ट कैसे तरीके से सीख सकते हैं
Tally Course करने की कितनी फीस लगती है
Tally Course की फीस अलग-अलग इंस्टीट्यूट और कोर्स ड्यूरेशन के हिसाब से चार्ज कर दिया बेसिक Tally Course की फीस लगभग 4 से 5000 के बीच होती है जिसमें आप Tally Software के बेसिक फीचर और फंक्शन सीख सकते हैं
एडवांस Tally Course जैसे कि Tally विद जीएसटी पेरोल इन्वेंटरी मैनेजमेंट और टैक्सेशन की फीस 10 से 15000 के बीच होती है डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की फीस थोड़ी ज्यादा हो सकती है जिसमें आपको कंपलीटली Software की एडवांस फीचर और अकाउंटिंग कॉन्सेप्ट सिखाए जाते हैं
इसके अलावा ऑनलाइन Tally Course भी अवेलेबल है जिनकी फीस ऑफलाइन की तुलना में कम होती है इसके अलावा कुछ इंस्टिट्यूट और सेंटर की तरफ से स्कॉलरशिप और डिस्काउंट भी दिया जाता है इसके लिए आप कोर्स की फीस के बारे में कंफर्म करने के लिए अपने नजदीक इंस्टिट्यूट से डायरेक्ट कांटेक्ट कर सकते हैं
Tally Course कहां से करें
Tally Course करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कोर्स कर सकते हैं ऑनलाइन Tally Course करने के लिए आप दिल्ली के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर दिल्ली की ऑफिशल वेबसाइट पर दिल्ली के अलग-अलग कोर्स और सर्टिफिकेट डीटेल्स अवेलेबल है
और सबसे बेस्ट तरीका आप घर बैठे यूट्यूब से भी Tally का कोर्स सीख सकते हैं
लेकिन आप टेली करके अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको ऑफलाइन इंस्टिट्यूट या कोचिंग सेंटर ही ज्वाइन करना चाहिए दिल्ली और सराय सेंटर की लिस्ट तेली की ऑफिशल वेबसाइट पर अवेलेबल है
आप अपने Area ऑथराइज Tally सेंटर को विजिट कर सकते हैं टेली के कोर्स के बारे में इंफॉर्मेशन और डिटेल्स ले सकते हैं इसके अलावा कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी Tally Course ऑफर करती है
आप अपने लोकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी को भी चेक कर सकते हैं
Tally Course करने के फायदे
Tally Course करने के बहुत से फायदे हैं कुछ इंपोर्टेंट फायदे नीचे दिए गए हैं
Better job opportunity
हेलीकॉप्टर ने से आपके पास अकाउंटिंग बुक कीपिंग और फाइनेंसियल मैनेजमेंट में एक्सपर्टीज और स्किल डेवलप होती है जिससे आपको better जॉब अपॉर्चुनिटी मिलती
है
Industry relevant skills
Tally Course इंडस्ट्री में बहुत डिमांड के हिसाब से डिजाइन किया जाता है और आपको लेटेस्ट अकाउंटिंग और फाइनेंशियल मैनेजमेंट टूल और टेक्निक्स सिखाते हैं जिससे आप इंडस्ट्री रेवलेशन स्किल डेवलप कर सकते हैं
Enterpreutship opportunities
Tally Course आपको इस मॉल और मीडियम साइज बिजनेस के फाइनेंसियल मैनेजमेंट और अकाउंटिंग की नॉलेज प्रोवाइड कराती है जिसे आप अपने बिजनेस के फाइनेंसियल मैनेजमेंट को आसानी से हैंडल कर सकता है
Certification
Tally Courseआपको Tally के ऑफिशियल सर्टिफिकेट जैसे कि TallyACE, TallyPRO, TallyGURU etc. के लिए qualified करने में हेल्प करते हैं जैसे आपकी क्रेडिबिलिटी और जॉब अपॉर्चुनिटी इनक्रीस होती है
Salary
आज के समय में बहुत सारे स्टार्टअप स्टार्ट हो रहे हैं और हर कंपनी को अकाउंट मैनेज करने के लिए व्यक्ति की आवश्यकता है अगर आप tally की बेसिक जानकारी सीख लेते हैं तो आप स्टार्टिंग में करके 8000 से 10000 के बीच में कमा सकते हैं
समय के साथ जैसे-जैसे आप की नॉलेज इनक्रीस होती है और आपको एकाउंटिंग की अच्छी जानकारी हो जाने के बाद आप 20,000 से 30,000 आसानी से पर हर महीने कमा सकते हैं
अगर आप अपनी पढ़ाई के साथ या किसी अन्य जॉब के साथ पार्ट टाइम करना चाहते हैं तो आप freelancing भी कर सकते हैं
टैली कोर्स सिलेबस
Fundamentals of Accounting
Inventory Management
Receivables and Payables Management
Generating MIS Report
Maintain in GST compliaints Records Using Tally
Accounting of TDS other than salary
Banking and Payments
Accounting day to day transaction
Storage and Classification of Inventory
Administration of complete order processing cycle
Statuary and taxation GST and TDS
Data Management
Principle of Accounting
Order processing
Allocated and tracking of expensive and income
Data management and technical aspects
Introduction to GST
Getting started with GST , goods
Getting started with GST , services
Recording advance and adjustment entries
E – Way Bill
Generating GST Report
Telly software version names:
Telly 1.0 (2008)
Telly 2.0 (2009)
Telly 3.0 (2010)
Telly 4.0 (2011)
Telly 5.0 (2012)
Telly 6.0 (2013)
Telly 7.0 (2014)
Telly 8.0 (2015)
Telly 9.0 (2016)
Telly 10.0 (2017)
Telly 11.0 (2018)
Telly 12.0 (2019)
Telly 13.0 (2020)
Telly 14.0 (2021)
Telly 15.0 (2022)
Telly 16.0 (2023)
Telly 17.0 (expected in 2024)
Telly 18.0 (expected in 2025)
Telly 19.0 (expected in 2026)
Telly 20.0 (expected in 2027)
FAQ
Q1.टैली कितने प्रकार की होती है?
टेली दो प्रकार की होती है बेसिक टैली और एडवांस टैली
Q2. टेली सीखने में कितना समय लगता है?
टैली का कोर्स सीखने में आपको लगभग 3 महीने लग सकते हैं
Q3. अभी टैली सॉफ्टवेयर का कौन सा वर्जन चल रहा है 2023
Telly 16.0 (2023)
Q4. टैली कोर्स करने के बाद कितना कमा सकते हैं
टैली कोर्स करने के बाद स्टार्टिंग में 10 से 15 हजार लेकिन जैसे जैसे आपकी नॉलेज बढ़ती है उसके हिसाब से आपकी सैलरी बढ़ती जाती है
Conclusion
दोस्तों आशा करता हूं कि आप अच्छे से जान चुके होंगे किTally Kya Hota Hai. अगर आपको अभी भी Tally Kya Hota Hai से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपना डाउट पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी हेल्प करूंगा अगर आपको हमारे लेख के माध्यम से थोड़ी सी भी हेल्प मिली हो तो हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों व परिवारों के साथ अवश्य साझा करें
अगर आप इसी प्रकार के टॉपिक में रुचि रखते हैं तो हमारे वेबसाइट THE TECH COMPUER के साथ जुड़े रहे हैं और हमें फेसबुक इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं अब जल्दी मिलते हैं हम अगले किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए बाय बाय!