सॉफ्टवेयर क्या है इसके प्रकार (Computer Software in Hindi)

Computer Software in Hindi- दोस्तों क्या आप जानते हैं कि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर क्या होता है और यह सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं सॉफ्टवेयर का क्या काम होता है सॉफ्टवेयर की आवश्यकता क्यों पड़ती है इसके अलावा सॉफ्टवेयर कैसे बनाया जाता है इन सभी के बारे में विस्तार से नीचे बताया गया है

सॉफ्टवेयर क्या है इसके प्रकार

अगर आप भी इन सभी के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें

सॉफ्टवेयर क्या होता है

सॉफ्टवेयर कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जिससे कंप्यूटर के हार्डवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कंबाइंड करके चलाया जाता है यह प्रोग्राम कोडिंग लैंग्वेज में लिखा जाता है जिससे कंप्यूटर समझता है Software का उपयोग किसी स्पेशल टास्क को पूरा करने के लिए किया जाता है

जैसे कि अगर आप एक स्प्रेडशीट बनाना चाहते हैं तो आप स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं इसी तरीके से अगर आप फोटो एडिट करना चाहते हैं तो आपको फोटो एडिटिंग Software का उपयोग कर सकते हैं

 

सॉफ्टवेयर के प्रकार

सॉफ्टवेयर के कई प्रकार होते हैं जैसे कि ऑपरेटिंग सिस्टम Application Software यूटिलिटी सॉफ्टवेयर Systsem Software  इन सभी सॉफ्टवेयर का उपयोग अलग-अलग है इनमें कई तरह के फीचर होता है जो इन्हें और भी उसूल बनाते हैं

ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर

यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो कंप्यूटर को मैनेज करता है इसमें कंप्यूटर केHardware System और यूजर के इंटरेक्शन का कंट्रोल होता है विंडोज मैक ओएस और लाइनेक्स पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

यह सॉफ्टवेयर टास्क को पूरा करने के लिए डिजाइन किया जाता है इसमें कई तरह के Software शामिल होते हैं जैसे कि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस जिसमें वर्ड एक्सल पावरप्वाइंट है जैसे सॉफ्टवेयर होते हैं एडोब फोटोशॉप फॉर गूगल क्रोम इत्यादि

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर

यह सॉफ्टवेयर कंप्यूटर को ऑप्टिमाइज करने के लिए डिजाइन किया जाता है इसमें कई तरह के Software शामिल होते हैं जैसे कि Antivirus Software Disk Cleaner Software और Backup Software और भी हम अपने टास्क के हिसाब से Software को डाउनलोड करके रन कर सकते हैं उसे हम यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कहते हैं

 

सॉफ्टवेयर का इतिहास

सॉफ्टवेयर का इतिहास बहुत पुराना है पहले के समय में कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर का उपयोग नहीं होता था क्योंकि कंप्यूटर तब सिर्फ मैथमेटिकल कैलकुलेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता था लेकिन जब कंप्यूटर का उपयोग और विस्तार होने लगा तब Software का महत्व भी बढ़ने लगा

1950 में कंप्यूटर के लिए Programming Language Develop किया गया जैसे कि FORTRAN, COBAL और LISP इन लैंग्वेज के माध्यम से कंप्यूटर को Instruction दिया जाता था इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने 1980 में अपना ऑपरेटिंग सिस्टम DOS based कंप्यूटर को Development किया

90 और 2000 में सॉफ्टवेयर का विजिटर और इंप्रूव होता गया कई तरह के Software और Programming Language Develop किए गए और इंटरनेट का उपयोग भी सॉफ्टवेयर के लिए बहुत इंपोर्टेंट हो गया आज के समय में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी काफी एडवांस है और इसके लिए कई तरह के टूल और लैंग्वेज उपलब्ध है

सॉफ्टवेयर कैसे काम करता है

सॉफ्टवेयर काम करने के लिए Programming Language में लिखा जाता है जिससे कंप्यूटर हम समझता है यह Programming Language Hight Level और Low Level  प्रोग्राम में लिखा जाता है

Hight Level लैंग्वेज जैसे कि C++, Java, Python और Ruby आसानी से समझ जाता है और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग करके Software को डिजाइन करते हैं

Low Level लैंग्वेज जैसे कि Assembly language और मशीन लैंग्वेज काफी complex होते हैं और इन्हें सिर्फ Experience Programmer ही लिख सकते हैं

जब सॉफ्टवेयर डिजाइन हो जाता है तब यूजर कंप्यूटर के हार्डवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कंबाइन किया जाता है Software  कोड को मशीन लैंग्वेज में कन्वर्ट किया जाता है

जिससे कंप्यूटर एग्जीक्यूट कर सकता है जब सॉफ्टवेयर कोड को कंप्यूटर में execute करता है तब उसमें Instruction होते हैं जिन्हें कंप्यूटर फॉलो करता है और टास्क को पूरा करता है

जब कोई User सॉफ्टवेयर का उपयोग करता है तब वह सॉफ्टवेयर के interface एंड interact करता है इस interface में User को कमांड और ऑप्शन दिए जाते हैं

जिन्हें user-select करके Software को ऑपरेट करता है Software अपने टास्क को पूरा करता है और आउटपुट देता है जिससे यूजर देख सकता है

Software का कहां-कहां यूज़ किया जाता है

सॉफ्टवेयर का यूज़ ऑफ कंप्यूटर मोबाइल डिवाइस गेमिंग कंसोल Automobile, Medical, Equipment, Home Application और भी अलग जगह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में यूज करते हैं या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हार्डवेयर components के साथ जुड़ा होता है useful  tasks perform करने में Helpकरता है

Software का यूज़ हम Productivity, Entertainment, Communication, Education Research and Mini Urban Area में यूज करते हैं यह हमारी लाइफ को आसान और fast बनाता है Software Hardware के साथ जुड़कर हमे आउटपुट जनरेट करके देता है

 

Conclusion

दोस्तों आशा करता हूं कि आप अच्छे से जान चुके होंगे Software kya hai in hindi  अगर आपको अभी भी सॉफ्टवेयर क्या होता है इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपना डाउट पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी हेल्प करूंगा अगर आपको हमारे लेख के माध्यम से थोड़ी सी भी हेल्प मिली हो तो हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों व परिवारों के साथ अवश्य साझा करें

अगर आप इसी प्रकार के टॉपिक में रुचि रखते हैं तो हमारे वेबसाइट THE TECH COMPUER के साथ जुड़े रहे हैं और हमें फेसबुक इंस्टाग्राम आदि  सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं अब जल्दी मिलते हैं हम अगले किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए बाय!

Give 5 Star Rating

Leave a Comment