Rajasthan IT Job Fair 2023: Registration Form, Salary & Documents

Rajasthan IT Job Fair Online Registration @ itjobfair.rajasthan.gov.in | आईटी जॉब फेयर राजस्थान के लिए पात्रता एवं दस्तावेज | Jodhpur IT Job Fair 2022 | Rajasthan DigiFest 2022

Rajasthan IT Job Fair 2023
Rajasthan IT Job Fair क्या है?

राजस्थान IT Job Fair  एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर राजस्थान की leading IT कंपनी और Job Vacancy और इंटर्नशिप ऑफर करती है और जॉब खोजने वाले कोअपने कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए एक मौका देती है

 

Rajasthan IT Job Fair क्या है?

Rajasthan IT Job Fair 2023

राजस्थान आईटी जॉब फेयर एक ऐसे प्लेटफार्म है जो राजस्थान की आईडी और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में नौकरी तलाश करने वाले लोगों के लिए बनाया गया है यह जॉब फेयर रोजगार मेला राजस्थान के अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जाता है

जिसमें आईटी और सॉफ्टवेयर कंपनीज participate करते हैं और कैंडिडेट ( Candidate ) के साथ इंटरव्यू लेते हैं और यह प्रोसेस बिल्कुल फ्री होता है और इसमें कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकता है इसमें अप्लाई करने के लिए कोई विशेष अनुभव या योग्यता की सीमा निर्धारित नहीं की गई है

 

इस IT Job Fair का एक मुख्य उद्देश्य है कि राजस्थान के IT सेक्टर में जॉब अपॉर्चुनिटी को बढ़ावा देना और Skilled प्रोफेशनल को इस सेक्टर में नौकरी के अवसर प्रदान करना इस जॉब फेयर में IT कंपनी अपने आने वाले प्रोजेक्ट और Job वैकेंसी (Vacancy) के बारे में बताते हैं और जॉब खोजने वाले को अपना रिज्यूम सबमिट करने का अवसर देती है

 

राजस्थान IT Job Fair फायदे

इसके फायदे कुछ इस प्रकार है

जॉब अपॉर्चुनिटी ( Job Opportunity )

जॉब फेयर जॉब खोजने वाले को बहुत से जॉब अपॉर्चुनिटी प्रदान करती है जिससे उनके कैरियर के लिए स्थाई जॉब मिल सकती है

नेटवर्किंग ( Networking )

इस जॉब फेयर में आप IT इंडस्ट्री के एक्सपर्ट और प्रोफेशनल से कांटेक्ट कर सकते हैं जो आपके लिए एक अच्छा नेटवर्क बनाने में मदद कर सकते हैं

स्किल डेवलपमेंट ( Skill Development )

जॉब फेयर में IT कंपनीज अपने आने वाले टेक्नोलॉजी और प्रोजेक्ट के बारे में बताते हैं जिससे जॉब खोजने वाले को पता चलता है कि उन्हें कौनसी skills सीखनी चाहिए

प्लेसमेंट असिस्टेंट ( Placement Assistant )

कुछ कंपनी जॉब फेयर में ही इंटरव्यू और इलेक्शन प्रोसेस कर सकती है जिससे जॉब खोजने वाले को जॉब प्लेसमेंट में मदद मिलती है

 

राजस्थान IT Job Fair योग्यता

 

राजस्थान जॉब फेयर में शामिल होने के लिए कुछ योग्यता है जो कैंडिडेट को ध्यान रखना चाहिए

उच्च शिक्षा ( Higher Education )

राजस्थान जॉब फेयर में शामिल होने के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त होना बहुत जरूरी है इसके लिए कैंडिडेट ( Candidate ) को कम से कम एक ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए या अगर आप 10th 12th पास है तो भी आप इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

कौशल ( Skills )

कैंडिडेट ( Candidate ) को किसी भी जॉब फेयर में शामिल होने के लिए पहले अपने स्किल और कौशल को इंप्रूव करना चाहिए इसके लिए वह रिलेवेंट सर्टिफिकेशन और ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल हो सकता है जो उनके Skills को और Improve कर सकें

रिज्यूमे ( Resumes )

एक अच्छा रिज्यूमे तैयार करना बहुत जरूरी है जिसमें कैंडिडेट ( Candidate ) अपने एजुकेशन और प्रीवियस वर्क एक्सपीरियंस को किलियर मेंशन कर सकें इसके लिए Resume को एक प्रोफेशनल लुक देना चाहिए और उसमें ग्रामर और स्पेलिंग की गलती  को अवॉइड करना चाहिए

इंटरव्यू प्रिपरेशन ( Interview Preparation )

जॉब फेयर में शामिल होने से पहले कैंडिडेट ( Candidate ) को इंटरव्यू प्रिपरेशन करना चाहिए इसके लिए वे जॉब के लिए या एक्सपेक्ट करता है और उसमें किस तरह के क्वेश्चन पूछे जाते हैं इसके बारे में रिसर्च करना चाहिए

जॉब के लिए संबंधित डॉक्यूमेंट ( Document )

Job Fair में शामिल होने से पहले कैंडिडेट  ( Candidate ) को अपने एजुकेशनल और प्रोफेशनल डॉक्यूमेंट जैसे की मार्कशीट डिग्री एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट ओरिजिनल की कॉपी अपने साथ रखना चाहिए

 

राजस्थान IT Job Fair आवश्यक डॉक्यूमेंट

  1. Resume
  2. Jan Aadhar card
  3. 10th 12th marksheet
  4. Aadhar card
  5. Passport size photo

रिज्यूमे ( Resume )

एक अच्छा Resume  बनाकर उसका प्रिंट आउट कैंडिडेट ( Candidate ) को अपने साथ रखना चाहिए इसमें उसके एजुकेशन स्कूल एक्सपीरियंस और अचीवमेंट को सही तरीके से मेंशन करना चाहिए

एजुकेशनल डॉक्यूमेंट ( Educational Document )

जॉब फेयर में शामिल होने के लिए कैंडिडेट ( Candidate ) को अपने एजुकेशनल डॉक्यूमेंट जैसे की मार्कशीट डिग्री और डिप्लोमा के ओरिजिनल और फोटो कॉपी दोनों रखना चाहिए

प्रोफेशनल डॉक्यूमेंट ( Professional Document )

कैंडिडेट ( Candidate ) को प्रीवियस वर्क एक्सपीरियंस के रिलेटेड और कमेंट जैसे कि एक्सपीरियंस कैंडिडेट ( Candidate ) और रिकमेंडेशन लेटर रखना चाहिए

आईडी प्रूफ ( ID Proof )

इंटरव्यू में आईडेंटिटी प्रूफ की जरूरत होती है जैसे कि वोटर आईडी आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट जैसे अन्य डॉक्यूमेंट साथ होना चाहिए

पासपोर्ट साइज फोटो ( Passport Size Photo )

कैंडिडेट ( Candidate ) को अपने पासपोर्ट साइज की फोटो का प्रिंटआउट रखना चाहिए यह रिज्यूम या जॉब एप्लीकेशन फॉर्म भरने में भी उपयोग में आता है

अन्य डॉक्यूमेंट ( Other documents )

कुछ जॉब फेयर में अन्य डॉक्यूमेंट जैसे कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म या एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होता है इसके अलावा अन्य सर्टिफिकेट डॉक्यूमेंट जिसमें कैंडिडेट ( Candidate ) अपने स्किल और नॉलेज का Improve कर सकता है जिससे कि लैंग्वेज की प्राथमिकता या कंप्यूटर स्किल सर्टिफिकेट आदि रखना चाहिए

 

इन अग्रणी सेक्टर्स में मिलेगी जॉब

राजस्थान में IT में  कई तरह के job उपलब्ध होते हैं कुछ पॉपुलर जॉब IT राजस्थान में है उनके नाम नीचे दिए गए हैं

  1. Software Developer
  2. Web Developer
  3. Network Administrator
  4. System Administrator
  5. Database Administrator
  6. IT Support Specialist
  7. Cybersecurity Analyst
  8. Business Analyst
  9. Project Manager
  10. Quality Assurance Engineer

यह सिर्फ कुछ एग्जांपल है और इसके Skills सेट और एक्सपीरियंस के हिसाब से और भी जॉब अवेलेबल हो सकते हैं अगर आप राजस्थान में IT जॉब के बारे में और जानना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन जॉब पोर्टल रिक्रूटमेंट एजेंसी या फिर डायरेक्ट कंपनी की वेबसाइट को विजिट करके जॉब अपॉर्चुनिटी चेक कर सकते हैं

 

राजस्थान आईटी जॉब में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

राजस्थान में आईटीआई जॉब फेयर में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं

Step1. सबसे पहले आपको राजस्थान के आईटी जॉब फेयर की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा

Step2. वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको Register As Candidate नाम जैसे बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा

Step3. अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म फिल करना होगा इस फॉर्म में आपको अपने पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशन क्वालीफिकेशन, वर्क एक्सपीरियंस और आपके इंटरेस्ट के बारे में इंफॉर्मेशन देनी होगी

Step4. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा

Step5. सबमिट करने के बाद आपको एक कंफर्मेशन मैसेज दिखाई देगा जिसमें आपका रजिस्ट्रेशन नंबर होगा आपको इस रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रिंट आउट लेना चाहिए ताकि जॉब फेयर में जाकर आपका रजिस्ट्रेशन कंफर्म हो सके

Other Information

Rajasthan IT Job Fair 2023

लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न – FAQ

राजस्थान IT जॉब फेयर का समय क्या रहेगा?
9 बजे से शाम 6 बजे तक

क्या केवल अनुभवी अभ्यर्थी ही जॉब फेयर में भाग ले सकते हैं?
नहीं, इस जॉब मेले में 10वीं, 12वीं, आईटीआई तथा स्नातक/स्नातकोत्तर सभी भाग ले सकते है।

आईटी जॉब फेयर से मुझे कितना वेतन मिलेगा?
IT जॉब फेयर मे कंपनीया अलग-अलग नौकरी के लिए अलग वेतन देती है।

 

Give 5 Star Rating

Leave a Comment