QR Code क्या होता हैं और कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में 2023

दोस्तों आज के इस लेख में आपको QR-Code Kya Hota Hai In Hindi के बारे में बताने वाला हूं आप सभी ने QR-Code का नाम तो सुना देखा ही होगा यह हमें लगभग सभी दुकानों पर देखने को मिल जाता है क्योंकि आज के समय ऑनलाइन पेमेंट का काफी चलाना है

Qr code kya hota hai

क्या आपको पता है कि QR-Code क्या होता है और यह कैसे काम करता है इसका फुल फॉर्म क्या है और क्यूआर कोड के क्या फायदे हैं और किस-किस जगह QR-Code का यूज किया जाता है अगर आप भी इन सभी प्रश्नों के जवाब जानना चाहते हैं तो लेख को अंत तक जरूर पढ़ें

एक बहुत ही मजेदार बात बताता हूं क्या आपको पता है कि हम अपने कांटेक्ट नंबर, अपना नाम या किसी भी इमेज की लिंक को QR-Code में कन्वर्ट कर सकते हैं

इस लेख में हम आपको यह भी बताएंगे कि आप किस तरीके से QR-Code को अपने मोबाइल की मदद से बना सकते हैं

QR Code क्या है

QR code का मतलब Quick Response Code होता है यहाँ एक प्रकार का 2D Barcode होता है जो बहुत ही जल्दी और आसानी से पढ़ा जा सकता है QR Code को स्मार्टफोन या किसी भी QR code reader application के द्वारा पढ़ा जा सकता है और QR code में बहुत सारी Information जैसे कि Text, Link, Contact Details,  Email, Location आदि को Share किया जा सकता है इसके अलावा QR code को ऑनलाइन पेमेंट और Financial Transaction में  भी यूज़ किया जाता है
QR code की पॉपुलरटी के कारण आजकल यह मार्केटिंग, इनविटेशन, बिजनेस कार्ड आदि में भी यूज किया जाता है

 

QR code की Full Form

QR code का फुल फॉर्म quick response code होता है

 

QR code कैसे बनाएं

QR Code क्या होता हैं

QR code बनाने के लिए आपको qr-code टूल का उपयोग करना होगा यहा मैं कुछ स्टेप्स बता रहा हूं जिनकी मदद से आप qr-code बना सकते हैं

Step 1. सबसे पहले आपको  QR code generator वेबसाइट  पर जाना होगा

 

Step 2. अब आपको QR-Code के लिए Data सेलेक्ट करना होगा जैसे कि URL, Text, Phone Number, Email, Address, Location आदि

Step 3. Data को Enter करने के बाद QR Code डिजाइन सेलेक्ट करें

Step 4. आप अपने पसंद के According QR-code का साइज Color, Shape आदि इन सभी चीजों को कस्टमाइज कर सकते

QR Code क्या होता हैं

Step 5. इसके बाद आपके सामने QR-Code-Generate हो के आ जाएगा उसे डाउनलोड करने के लिए नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें

QR Code क्या होता हैं

Step 6. इस तरह से QR Code डाउनलोड होने के बाद इसे अपने जरूरत के हिसाब से यूज कर सकते हैं

 

QR Code का आविष्कार किसने किया

QR Code का अविष्कार करने का श्रेय जैपनीज कंपनी डेंसो वेव (Denso Wave) को जाता है Denso Wave के एक इंजीनियर हरा मसाहिरो (Hara Masahiro) ने QR Code को 1994 में डिवेलप किया था

इससे पहले Barcode टेक्नोलॉजी बहुत पॉपुलर थी लेकिन Barcode के तुलना में QR Code बहुत ज्यादा Data स्टोर करने की क्षमता रखता है और बहुत जल्दी Scan किया जा सकता है QR Code का नाम quick response code है जिसका मतलब है कि यह बहुत ही जल्दी QR क़ो स्कैन करता है

QR Code बहुत से काम में उपयोग किया जा सकता है और आजकल बहुत से इंडस्ट्रीज में इसका उपयोग किया जाता है जैसे कि Marketing, Logo Sticker, Transportation आदि

 

QR Code का इतिहास

QR Code का इतिहास 1994 में शुरू हुआ था जब जैपनीज कंपनी Denso Wave ने इसे डिवेलप किया था QR Code का मुख्य उद्देश्य Data Storage और sharing को आसान बनाना तथा इसके अलावा QR Code की रीडेबिलिटी और स्कैनिंग स्पीड Barcode के तुलना में बहुत ज्यादा है

आज के समय QR Code का उपयोग ना सिर्फ जापान में बल्कि अमेरिका कनाडा भारत और भी कई देश QR Code का उपयोग करते हैं

 

QR Code के फायदे

QR Code का उपयोग आजकल बहुत से इंडस्ट्री में हो रहा है और इसके बहुत से फायदे हैं कुछ popular QR Code के फायदे नीचे दिए गए

Easy Data Sharing

QR Code Data को बहुत ही आसानी से शेयर करने की परमिशन देता है इस से Contact Information, URL, Text Message और Multimedia Files जैसे की इमेज और वीडियो को एक क्लिक में शेयर किया जा सकता है

Fast Scanning

QR Code बहुत जल्दी से scan किया जा सकता है और इसके लिए आपको सिर्फ कैमरे के साथ स्मार्टफोन या टेबलेट की जरूरत होती है इससे आप किसी भी जगह QR Code स्कैन कर सकते हैं और उसमें स्टोर की गई Information को access कर सकते हैं

Customizable

QR Code कस्टमाइजेबल होता है इसे आप अपने हिसाब से डिजाइन कर सकते हैं इसमें आप कलर और Logo को भी Add कर सकते हैं

Cost Effective

QR-Code बहुत ही कॉस्ट इफेक्टिव है और QR-Code जनरेट करने के लिए आपको किसी भी स्पेशल Hardware और  software की जरूरत नहीं होती है इसे आप अपनी मार्केटिंग कैंपेन्स और प्रमोशन लो कॉस्ट में इंप्लीमेंट कर सकते हैं

Contactless Interaction

QR Code के उपयोग से आप टचलेस और Contact-less Interaction कर सकते हैं इससे आप कोविड-19 जैसे इंफेक्शन बीमारियों से बच सकते हैं QR Code आजकल बहुत से रेस्टोरेंट होटल और अन्य बिजनेस में टचलेस Manu Order और Payment के लिए use किया जाता है

 

QR Code के प्रकार

मुख्य रूप से QR Code दो प्रकार के होते हैं

1. Static QR-Code

Static QR Code एक ट्रैकर QR कोड होता है जिसका कॉन्टेंट एक बार Create होने के बाद Permanent  सेट रहता है इसका मतलब है कि जब भी आप इस QR Code को स्कैन करेंगे उसमें दिए गए  Information में कोई चेंज नहीं होगा

Static QR Code में  एक वेबसाइट का URL, Contact Information या कोई Particular मैसेज हो सकता है यह QR Code आमतौर पर छोटे बिजनेस के लिए या फिर अपने Personal Information को शेयर करने के लिए यूज किया जाता है

यह QR Code आसानी से जनरेट किया जा सकता है और किसी भी QR Code रीडर App से स्कैन किया जा सकता है

 

2. Dynamic QR-Code

Dynamic QR Code एक ऐसा QR कोड है जिसका content जनरेट करने के बाद उसे दोबारा चेंज किया जा सकता है इसका मतलब है कि जब भी आप किसी QR Code को स्कैन करेंगे उसमें दिए हुए Information में चेंज किया जा सकता है

Dynamic QR-Code में एक वेबसाइट URL, Business, Payment, Information या फिर कोई Important मैसेज हो सकता है इसके अलावा Dynamic QR Code को मार्केटिंग प्रमोशन या इवेंट के लिए भी यूज किया जाता है

यह QR Code आसानी से जनरेट किया जा सकता है किसी भी QR Code रीडर एप से स्कैन भी किया जा सकता है आसान भाषा में कहे तो Dynamic OR-Code Edit भी कर सकते हैं

और इसे एडिट के साथ-साथ हम इसके अंदर पासवर्ड भी सेट कर सकते हैं तो आप समझ सकते हैं कि यह Static QR-code के मुकाबले जयादा सुरक्षित  है

 

QR Code की विशेषता

QR Code एक बहुत ही वर्सेटाइल एंड यूजफुल टेक्नोलॉजी है जिसके कई Advantage होते हैं

Easy To Use

QR Code को जनरेट करना और इसके न करना दोनों ही बहुत ही आसान है यह किसी भी स्मार्टफोन से स्कैन किया जा सकता है और इसके लिए स्पेशल हार्डवेयर सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होती है

High Capacity

QR Code में बहुत सारे इंफॉर्मेशन को स्टार्ट किया जा सकता है इसके अलावा यह अल्फान्यूमैरिक कैरक्टर्स न्यूमेरिकल डिजिट बाइनरी Data और कुंजी कैरेक्टर को भी सपोर्ट करता है

Quick Access

QR Code को स्कैन करने के लिए सिर्फ कुछ सेकेंड की जरूरत होती है यह एक बार ही इफेक्टिव एंड क्विक way है किसी भी इंफॉर्मेशन को एक्सेस करने का

Versatile

QR Code को मल्टीपल प्लेटफार्म में यूज किया जा सकता है जैसे प्रिंट मीडिया डिजिटल मीडिया ऑनलाइन एडवर्टाइजमेंट प्रोडक्ट पैकेजिंग बिजनेस कार्ड बिल ब्रॉड और भी बहुत कुछ

Cost Effective

QR Code को जनरेट करना और शेयर करना बहुत ही cost-effective है इसके अलावा यह पेपरलेस टेक्नोलॉजी है जिससे इन्वायरमेंट को प्रोटेक्ट किया जा सकता है

 

Barcode vs QR code

QR Code क्या होता हैं

Barcode और QR Code दोनों ही Data स्टोरेज और इंफॉर्मेशन को प्राप्त की जाने वाली टेक्नोलॉजी है लेकिन इसमें कुछ डिफरेंस है या कुछ महत्वपूर्ण अंतर नीचे दिए गए हैं

data storage capacity

Barcode में लिमिटेड अमाउंट में इंफॉर्मेशन को स्टोर किया जा सकता है इसके अलावा qr-code में ज्यादा इनफॉरमेशन स्टोरेज किया जा सकता है

Scanning Speed

बार कोड को स्कैन करने के लिए line के ऊपर अपने डिवाइस को सीधा पकड़ने की जरूरत होती है इसके अलावा QR Code को स्कैन करने के लिए आसपास के एनवायरमेंट भी कोडिनेट किया जा सकता है इसलिए इसे quick response कहा जाता है

Size

Barcode का आकार आयताकार आकृति का होता है जबकि QR Code का आकार वर्ग क्या कृतिका होता है आप नीचे इमेज में भी देख सकते हैं

QR Code क्या होता हैं

Information Type

Barcode मुख्य रूप से प्रोडक्ट इनफॉरमेशन प्राइस इनफॉरमेशन और स्टाफ इंफॉर्मेशन को स्टोर करने के लिए किया जाता है इसके अलावा QR Code का यूज़ किसी भी तरह की इंफॉर्मेशन को स्टोर करने के लिए किया जाता है

Design Color

Barcode मुख्य रूप से ब्लैक और वाइट कलर में होता है जबकि qr-code बहुत ही कलरफुल और आकर्षक डिजाइन में भी जनरेट किया जा सकता है

 

Conclusion

दोस्तों आशा करता हूं कि आप अच्छे से जान चुके होंगे QR Code क्या होता हैं और कैसे सीखें.  अगर आपको अभी भी QR-CODE Kya Hai से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपना डाउट पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी हेल्प करूंगा अगर आपको हमारे लेख के माध्यम से थोड़ी सी भी हेल्प मिली हो तो हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों व परिवारों के साथ अवश्य साझा करें

अगर आप इसी प्रकार के टॉपिक में रुचि रखते हैं तो हमारे वेबसाइट THE TECH COMPUER के साथ जुड़े रहे हैं और हमें फेसबुक इंस्टाग्राम आदि  सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं अब जल्दी मिलते हैं हम अगले किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए बाय बाय!

 

Give 5 Star Rating

Leave a Comment