PHP क्या है और कैसे सीखें | What is PHP in Hindi

PHP Kya Hai In Hindi- हेलो दोस्तो आज किस लेख में आपको PHP क्या है के बारे में बताने वाला हूं टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने के लिए कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है जिसमें से PHP का बहुत बड़ा रोल है क्या आपको पता है PHP के द्वारा ही ज्यादा एप्लीकेशन वेब डिजाइनिंग और सॉफ्टवेयर को डिवेलप किया जाता है

आज के इस लेख में हम आपको PHP क्या है पीएचडी का इतिहास और PHP की विशेषता और उसके उपयोग और PHP के क्या फायदे और नुकसान है इन सभी की जानकारी विस्तार से देने वाले हैं

PHP का क्या मतलब होता है

PHP का मतलब है Hypertext Preprocessor है पहले यह पर्सनल Home Page के लिए बनाया गया था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर PHP रखा गया PHP एक server side scripting language है जो web development के लिए यूज किया जाता है

 

PHP का फुल फॉर्म

पी एच पी का फुल फॉर्म है Hypertext Preprocessor होता है

 

PHP क्या है

PHP एक server side scripting language है जो dynamic web page और web application के Development के लिए यूज किया जाता है PHP का फुल फॉर्म है Hypertext Preprocessor है

PHP का यूज  डायनेमिक वेब पेज वेबफॉर्म ई-कॉमर्स वेबसाइट कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम सोशल नेटवर्क वेबसाइट के लिए किया जाता है

PHP ओपन सोर्स है यानी कि इसे किसी भी प्लेटफार्म पर चलाया  और शेयर किया जा सकता है PHP का development environment ( Linux, Apache, MySQL, PHP) स्टेट में होता है

लेकिन इसका यूज विंडो और Mac OS,  Linux जैसे  प्लेटफार्म पर ही  यूज किया जा सकता है कि PHP का Syntax बहुत सारे C और  C++ programming language से inspired है

PHP में आप object oriented programming OOP’s concept यूज कर सकते हैं PHP कोड को वेब सर्वर पर रन करने के लिए PHP इंजन की जरूरत होती है जोकि कॉमनली अपाचे वेब सर्वर के साथ यूज किया जाता है

 

 

PHP का उपयोग

Php ke upyog PHP का उपयोग

PHP के कई उपयोग होते हैं जिसमें से कुछ मैन उपयोग नीचे नैन प्रकार दिए गए हैं

web development (वेब डेवलपमेंट)

PHP का सबसे बड़ा उपयोग वेब डेवलपमेंट के लिए किया जाता है डायनेमिक वेब पेज वेबफॉर्म इकॉमर्स वेबसाइट कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम सोशल नेटवर्क वेबसाइट ब्लॉक ऑनलाइन फॉर्म फैक्टर बनाने के लिए पृथ्वी का यूज किया जाता है

 

server side scripting (सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग)

php एक server side scripting language है जिसके जरिए आप सर्वर साइड पर आसानी से डायनेमिक कंटेंट जनरेट कर सकते हैं इसका यूज यूजर लॉगइन यूजर रजिस्ट्रेशन डाटा स्क्रिप्टेड और डाटाबेस कनेक्टिविटी ईमेल सेंडिंग फाइल हैंडलिंग इमेज प्रोसेसिंग पीडीएफ जनरेशन जैसे सर्विस के लिए यूज किया जाता है

 

command line scripting (कमांड लाइन स्क्रिप्टिंग)

PHP  का यूज़ कमांड लाइन स्क्रिप्टिंग के लिए भी किया जाता है इसे आप कमांड लाइन पर PHP स्क्रिप्ट इनको रन कर सकते हैं और टास्क ऑटोमेशन जैसे काम को भी कर सकते हैं

 

Cross platform

PHP क्रॉस प्लेटफॉर्म  के साथ आता है यानी कि इसे किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर run किया जा सकता है इसे डेवलपर को एक प्लेटफॉर्म Independent   programming language मिलता है इससे कोड को किसी भी प्लेटफार्म पर रन करने में कोई प्रॉब्लम नहीं आती है

 

Open source

PHP ओपन सोर्स है इसके लिए Freely यूज और distribution किया जा सकता है इसे डेवलपर को एक Affordable programming language मिलता है जिससे उन्हें अपने प्रोजेक्ट को cost effective तरीके से डेवलप करने की सुविधा मिलती है

 

 

PHP Language के फायदे (Advantage of PHP Language in Hindi)

PHP के कई सारे फायदे हैं लेकिन उनमें से कुछ Most फायदे नीचे बता रहा हूं

Easy to learn and use

PHP user friendly programming language है जिसके सिंटेक्स बहुत ही साधारण और समझने में आसान है इसलिए beginner को इसको सीखने में आसानी होती है PHP में काम एक्सपीरियंस वाले  लोग  भी इसको आसानी से यूज कर सकते हैं

 

independent platform (इंडिपेंडेंट प्लेटफार्म)

PHP को आप किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर यूज कर सकते हैं यह independent programming language है इसे डेवलपर को एक प्लेटफॉर्म इंडिपेंडेंट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज मिलता है जिससे कोड को किसी भी प्लेटफार्म पर रन करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होती है

 

Cross-platform

PHP क्रॉस प्लेटफॉर्म लैंग्वेज है जैसे विंडोज मैक ओएसएक्स यूनिक्स जैसे सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में यूज किया जा सकता है

 

Large Community

PHP एक Large Community है जो लगातार न्यू अपडेट और फीचर प्रोवाइड करती है इसे डेवलपर को हमेशा अपडेट देने में हेल्प मिलती है

 

Security (सिक्योरिटी)

PHP Security फीचर के लिए built in library प्रोवाइड करती है इससे डेवलपर को वेबसाइट और web Application को secure करने में हेल्प मिलती है

 

PHP के नुकसान (Disadvantage of PHP in Hindi)

PHP पॉपुलर open for service side scripting language है जिसे वेब डेवलपमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाता है PHP के कुछ नुकसान नीचे दिए गए है

Security Risk

PHP इसने बहुत सारे सिक्योरिटी रिस्क है जैसे कि एसक्यूएल इंजेक्शन अगर PHP कोड प्रॉपर्ली नहीं लिखा जाता है तो हेकस आसानी से सिस्टम में एंटर कर सकते हैं

Compatibility issues

PHP की कांटेक्ट compatibility एक नुकसान है क्योंकि सभी PHP वर्जन के साथ पुराने PHP कोड वर्क नहीं करते हैं इससे डेवलपर को कोड अपडेट करते रहना पड़ता है

Performance

Php की परफॉर्मेंस भी दूसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के मुकाबले थोड़ी स्लो है क्योंकि इसकी execution स्पीड कम होती है

Imited function

PHP में लिमिटेड Function है जैसे कि error handling, multi-threading, debugging आदि

 

Conclusion

दोस्तों आशा करता हूं कि आप अच्छे से जान चुके होंगे PHP क्या है और कैसे सीखें.  अगर आपको अभी भी PHP Kya Hai In Hindi  से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपना डाउट पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी हेल्प करूंगा अगर आपको हमारे लेख के माध्यम से थोड़ी सी भी हेल्प मिली हो तो हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों व परिवारों के साथ अवश्य साझा करें

अगर आप इसी प्रकार के टॉपिक में रुचि रखते हैं तो हमारे वेबसाइट THE TECH COMPUER के साथ जुड़े रहे हैं और हमें फेसबुक इंस्टाग्राम आदि  सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं अब जल्दी मिलते हैं हम अगले किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए बाय बाय!

Give 5 Star Rating

Leave a Comment