माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या है? Microsoft Windows Kya Hai in Hindi

Microsoft Windows Kya Hai : आज के इस टेक्नोलॉजी के युग में हर कोई व्यक्ति कंप्यूटर या लैपटॉप का उपयोग जरूर करता है और आप सभी ने Microsoft Windows  का नाम तो जरूर सुना ही होगा और इस्तेमाल भी किया होगा जिसे विंडोज और  MS Windows के नाम से भी जाना जाता है यह माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के द्वारा विकसित एक ग्राफिकल यूजर इंटरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम है जिससे  System Software भी कहा जाता है

Microsoft Windows Kya Hai in Hindi

लेकिन क्या आपको पता है कि माइक्रोसॉफ्ट विंडो क्या है इसका इतिहास क्या है माइक्रोसॉफ्ट के कितने वर्जन मार्केट में आए हैं और इसकी क्या-क्या विशेषताएं और उसके कितने फायदे और कितने नुकसान हैं अगर आप इन सभी के बारे में अधिक जानकारी विस्तार से प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस blog को अंत तक पूरा पढ़ें

शुरुआत में Microsoft Windows को बहुत ही कम यूज़ किया जाता था लेकिन समय के साथ माइक्रोसॉफ्ट विंडोज नये अपडेट के साथ अपने आप को विकसित किया और दुनिया भर में छा गया और यहा  आज के समय में पूरे इंटरनेशनल लेवल पर जाना जाता है जिसका वर्तमान में 75 परसेंट से अधिक मार्केट पर कब्जा है

 

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या है (Microsoft Windows Kya Hai)

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक ऑपरेटिंग सिस्टम इसका इस्तेमाल आज के समय में लगभग 75 परसेंट इसी ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया जाता है यह पूरे विश्व में लोकप्रिय है माइक्रोसॉफ्ट विंडो एक ग्राफिकल यूजर इंटरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम है जिससे यूजर इसका इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकता है

इसके फंक्शन को आसानी से समझा जा सकता है इसलिए यह बहुत ही अधिक लोकप्रिय है Microsoft Windows का उपयोग आज के समय में हर  क्षेत्र में जैसे कॉलेज, स्कूल, हॉस्पिटल, वैज्ञानिक लैब, ऑफिस आदि और भी अन्य जगह इस Operating System का काफी उपयोग किया जाता है

 

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का इतिहास

यह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का एक प्रोडक्ट है जो आज से लगभग 30 40 साल पहले 10 नवंबर 1983 को बिल गेट्स के द्वारा माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक के द्वारा लांच किया गया था इसमें  बिल गेट्स और Allen दोनों ही साझेदार थे लेकिन बाद में फिर allen ने  इस Microsoft Company को छोड़ दिया वर्तमान में बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के मालिक है

शुरुआती दौर में माइक्रोसॉफ्ट इतना ज्यादा पॉपुलर नहीं था जितना कि आज है आज के समय में Microsoft  एक ब्रांड बन चुका है और दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है माइक्रोसॉफ्ट ने सबसे पहले Microsoft Windows 1.0 वर्जन रिलीज किया था जो कि पूरी तरह से MS DOS कमांड लाइन पर आधारित था जिसके अंदर हमें बहुत ही कम फंक्शन देखने को मिलते थे और उसे यूज करना इतना आसान नहीं था लेकिन समय के साथ-साथ Microsoft  ने अपने प्रोडक्ट के अंदर अपडेट करते करते ग्राफिक यूजर इंटरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया जिसके बाद भी कई सारे वर्जन मार्केट में आ चुके हैं उन सभी के लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं

 

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के प्रकार

सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम :- इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम पर एक समय में केवल एक ही व्यक्ति कार्य कर सकता है इसलिए इसे सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम कहते हैं


मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम :- इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम में एक समय में एक से अधिक यूजर एक साथ काम कर सकते हैं इसलिए इसका उपयोग बड़े-बड़े कंपनियों और लैबोरेट्री मैं इसका इस्तेमाल किया जाता है


मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम :- इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम में एक ही समय में अलग-अलग प्रोग्राम को चला सकते हैं


मल्टीथ्रेडिंग ऑपरेटिंग सिस्टम :- मल्टी ट्रेडिंग ऑपरेटिंग सिस्टम में एक ही प्रोग्राम को उसके अलग-अलग भागों में बाँटकर कार्य कर सकते हैं


मल्टिप्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम :- इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम में एक समय में एक से अधिक प्रोग्राम को सीपीयू पर ऑपरेट करने की सुविधा उपलब्ध कराता है इसी की वजह से यह काफी पॉपुलर है


 

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के द्वारा अभी तक कुल 14 मुख्य वर्जन आ चुके हैं जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है

1 windows 1.0 – माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा सबसे पहले 1981 में ग्राफीन यूजर इंटरफेस पर आधारित इस ऑपरेटिंग सिस्टम का निर्माण किया गया था और 20 नवंबर 1985 को विंडोज का पहला वर्जन 1.0 लॉन्च किया गया था विंडोज की खास बात यह थी इसे और कीबोर्ड की द्वारा कमांड दिया जा सकता था और इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट विंडोज पर काम करने के लिए कमांड लाइन देने की आवश्यकता होती थी और इसमें माउस के द्वारा कमांड नहीं दिया जा सकता था


2 window 2.0
2 साल बाद माइक्रोसॉफ्ट ने अपना दूसरा वर्जन विंडो 2 पॉइंट जीरो लांच किया था की खास बात यह थी कि इसे इंटेल 286 प्रोसेसर के लिए बनाया गया था


3 windows 3.0
3:00 बाद साल Microsoft ने दोबारा अपना तीसरा वर्जन लॉन्च किया इसके अंदर इंटेल 386 प्रोसेसर के लिए बेहतर परफॉर्मेंस और एडवांस ग्राफिक तथा 16 कलर डिजाइन थे यह Microsoft का मात्र एक ऐसा पहला वर्जन था जिसमें यूजर को स्टैंडर्ड सीन और लुक प्रदान किया गया था


4 windows 95
इसके बाद Microsoft Windows 95 ऑपरेटिंग सिस्टम को लांच किया इसके अंदर काफी सुधार किया गया था इसके अंदर कई सारे नए फीचर ऐड किए गए थे और पुराने टीचर को अपग्रेड किया गया है और इसके अंदर 32 बिट एप्लीकेशन को सपोर्ट करता था इसका मतलब यह था कि यह पहले से काफी फास्ट बन गया था


5 विंडोज 4.0
विंडोज 95 लॉन्च होने के कुछ समय बाद उसमें और सुधार करने के बाद विंडोज 4.0 लांच किया गया था


6 विंडोज 98
इसके बाद वर्ष 1998 में विंडोज़ 98 माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा लांच किया गया था जिसके अंदर fat32, AGP, MMX, USB, DVD, and ACPI और भी अन्य तकनीक को जोड़ा गया था वह इसकी खास बात यह थी कि यह इंटरनेट एक्सप्लोरर 4.01 को सपोर्ट करता था


7 Windows ME
यह वर्ष 2000 में विंडो सेमी इसका मतलब विंडोज Millennium edition को लांच किया गया था और इसी के साथ यह विंडोज मीडिया प्लेयर 7 इंटरनेट एक्सप्लोरर 5.5 ,basic editing software को सपोर्ट करता था
और इसके अंदर मिनिमम इंटरनल मेमोरी 64mb और मैक्सिमम 4GB तक डाटा store किया जा सकता था


8 windows xp
2001 में माइक्रोसॉफ्ट विंडो एक्सपी विंडो एक्सपी के नाम से भी जाना जाता है इसका मुख्य उद्देश्य ऑपरेटिंग सिस्टम को घरेलू और संस्था के उपयोग के लिए बनाया गया था व्यक्ति के मुख्य दो विंडो एक्सपी प्रोफेशनल दूसरा विंडो एक्सपी होम एडिशन सभी को सपोर्ट करते थे विंडो एक्सपी में काफी लोकप्रियता हासिल की है


9 windows vista
विंडो Xp लॉन्च होने के 5 साल बाद विंडोज विस्ता ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च किया गया था इसके अंदर काफी सारे अपडेट मैं सुधार किया गया था इसे वर्ष 2006 में लॉन्च किया गया था और यह सिक्योरिटी और परफॉर्मेंस में काफी एडवांस था


10 Windows 7
वर्ष 2009 में Microsoft Windows ने विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च किया गया था 25 साल के ऑपरेटिंग सिस्टम के इतिहास में सबसे बड़ा और लेटेस्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च किया था उससे लोगों ने बहुत पसंद किया और आज के समय Windows 7 को ही अधिकतर यूज किया जाता है क्योंकि इसे यूज करना बहुत ही आसान है और इसके अंदर काफी फंक्शन अपडेट किया गया था ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर को सॉफ्टवेयर को नियंत्रण करने और टास्क कराने की अनुमति देता है


11 Windows 8
26 अक्टूबर 2012 को इस ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 8.0 को लांच किया गया था यह ऑपरेटिंग सिस्टम थ्री डायमेंशन ग्राफिक को सपोर्ट करता था और यह कंप्यूटर ऑन करने पर 10 सेकंड में हो जाता था


12 Windows 10
2015 में माइक्रोसॉफ्ट ने विंडो टेन लॉन्च किया जिससे विंडो 8 की तुलना में काफी बेहतर माना गया है वर्तमान समय में लैपटॉप और कंप्यूटर में विंडोज 10 का ही काफी ज्यादा उपयोग किया जा रहा है है यह सभी विंडोज़ की तुलना में काफी फास्ट और प्रोफेशनल और गुड लुकिंग ऑपरेटिंग सिस्टम है इसीलिए सबसे अधिक प्रिय माना जाता है

इस प्रकार हमने कंप्यूटर के सभी वर्जन के बारे में एक-एक करके विस्तार से जाना

Give 5 Star Rating

Leave a Comment