जावा क्या है और फ्री में कैसे सीखें | Java Programming in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको जावा क्या होता है (java kya hota hai) और उसे फ्री में कैसे सीखे इसके बारे में आपको विस्तार से बताने वाले हैं जावा एक स्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है इस लैंग्वेज की मदद से एंड्राइड ऐप और  सॉफ्टवेयर डेवलपर और भी कई सारे कार्य जावा लैंग्वेज के द्वारा ही किया जाता है

java kya hai what is java

Java Programming in Hindi: इस लेख में हम आपको बताएंगे कि जावा क्या है कैसे सीखें java की फुल फॉर्म और java  के प्रकार और इसके सभी वर्जन के बारे में बताने वाले हैं इन सभी के बारे में जानने के लिए इस लेख  को ध्यान से लास्ट तक जरूर पढ़ें

आज के समय में जो भी विकास हो रहा है उसमें सबसे बड़ा योगदान कोडिंग और कंप्यूटर का है कोडिंग के माध्यम से ही हम किसी भी सॉफ्टवेयर को बनाते हैं और उसे अपने दैनिक जीवन में यूज करते हैं और जावा सबसे पॉपुलर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है और अगर आप कंप्यूटर फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको जावा लैंग्वेज की बेसिक जानकारी जरूर होनी चाहिए

 

यह भी पढ़े : Tally Kya Hota Hai 

जावा का पूरा नाम (Full Form of Java)

Java का पूरा नाम Joint Application Development Virtual Architecture है लेकिन यह Full Form बहुत कम यूज होता है सामान्य Java Programming Language के लिए Java नाम ही यूज किया जाता है

 

जावा का मतलब (Java Meaning)

जावा क्या है कैसे सीखे

Java का अर्थ है “Coffee” Java Programming Language के Developer ने इसे कॉपी के नाम से इंस्पायर होकर Java नाम रखा है जबकि Developer टीम के Member Coffee लवर थे और उन्होंने Java Programming Language के डेवलपमेंट के टाइम बहुत सारी Coffee पी थी इसलिए उन्होंने प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का नाम Java रखा  जो एक तरह से Coffee का एक पर्यायवाची है

 

जावा क्या है (What is Java)

Java एक High Level Class Based Object Oriented Programming Language है यह प्लेटफॉर्म इंडिपेंडेंट है मतलब कि आप किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर Java के कोड को रन कर सकते हैं Java का यूज डेस्कटॉप एप्लीकेशन, वेब एप्लीकेशन, मोबाइल ऐप्स, गेम्स और सिस्टम  जैसे बहुत से एप्लीकेशन को  Develope  किया जाता है

Java Language का अविष्कोकार जेम्स गोस्लिंग ने किया था और उनकी पहली रिलीज 1995 में हुई थी java में सिक्योरिटी, प्रोबेबिलिटी ऑफ मल्टीथ्रेडिंग नेटवर्क Java के फीचर में Include होती है

Java के कोड को Compile करके Java वर्चुअल मशीन पर रन किया जाता है Java के पापुलैरिटी और वाइड स्प्रेड यूज के कारण बहुत से लाइब्रेरी और फ्रेमवर्क अवेलेबल है जो Developer को डेवलपमेंट प्रोसेस को आसन बनती है

Java में object oriented programming language का यूज़ होता है जिसमें डेटा और उसके समूह  को एक यूनिट में एनकैप्सूलेंट किया जाता है जिसे ऑब्जेक्ट कहा जाता है

Java में इन्हेरिटेंस पॉलीमोरफ़िज्म एनकैप्सूलेशन एब्स्ट्रेक्शन एंड सभी OOP’s concepts को implement किया जाता है

 

जावा कैसे सीखें

जवा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं

 

1. Java की बेसिक समझना

जवाब में प्रोग्रामिंग शुरू करने से पहले जवा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की बेसिक को समझना बहुत जरूरी है जवा में डाटा टाइप वेरिएबल ऑपरेटर स्लोप्स कंडीशन फंक्शन क्लास ऑब्जेक्ट और भी प्रोग्रामिंग कांसेप्ट को समझना बहुत जरूरी है

 

2. Java डेवलपमेंट एनवायरमेंट डाउनलोड करें

जवा डेवलपमेंट में अक्सर Integrated Development Environment (IDE) का यूज किया जाता है NetBeans, Eclipse, and IntelliJ IDEA जैसे पॉपुलर Java IDEs अवेलेबल है जो Java Programming में हेल्प करते है

 

3. Java Programming ट्यूटोरियल एंड बुक पढ़े

जवा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के Concept और programming techniques को समझने के लिए ऑनलाइन ट्यूटोरियल और बुक पढ़ सकते हैं oracle की ऑफिशियल जावा डॉक्यूमेंटेशन javaTpoint, GreeksforGreeks जैसे वेबसाइट जवा प्रोग्रामिंग ट्यूटोरियल प्रोवाइड करते हैं

Reference website

www.javatpoint.com

www.geeksforgeeks.org

 

4. डेली प्रैक्टिस करें

जवा प्रोग्रामिंग सीखने के लिए रेगुलर प्रैक्टिस करना बहुत जरूरी है स्माल प्रोग्रामिंग और प्रोजेक्ट बनाएं और अपने Concept को मजबूत करें आप जितना जयादा प्रैक्टिस करेंगे आपमें उतनी ही स्किल  इंप्रूव होगी

5. छोटे प्रोग्रामिंग कोड करें

शुरुआती में आपको Java के बेसिक को पढ़ते हुए छोटे-छोटे code को इंप्लीमेंट करना है और उसकी डेली प्रैक्टिस भी करनी है इससे आपको Code को याद करने की आवश्यकता नहीं है ऑटोमेटिक आपके माइंड में सेट हो जाएगा ऐसा करने से आपको कॉन्फिडेंस  होता है आप नीचे बताए गए कुछ प्रोग्राम को बना सकते हैं जैसे
हेलो, दो नंबर को जोड़ने और घटाने और गुना करने का प्रोग्राम बनाकर अपने कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ा सकते हैं

6.ग्रुप में स्टडी करें

जब हम किसी भी लैंग्वेज को शुरू से सीखते हैं तो हमें शुरुआती दौर में कुछ ना कुछ कठिनाइयां जरूर आती है जिससे हम फ्रस्ट्रेट होकर उसे छोड़ देते हैं

लेकिन अगर आप ग्रुप में अपने दोस्तों के साथ Java या कोई भी लैंग्वेज आप सीखते हैं तो आप एक दूसरे की मदद करके भी कोडिंग को सीख सकते हैं और ऐसा करने से आपको भी मजा आएगा

जवा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने के लिए patience और  डेडीकेशन की जरूरत है रोज प्रैक्टिस और रेगुलर real-world एक्सपीरियंस आप लोग Java Programming में अपनी पकड़ बना सकते हैं

 

जावा के प्रकार (Types of Java)

Java मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं

1. Java Standard Edition

यह Java का स्टैंडर्ड वर्जन है जिसे Core Java कहते हैं इसमें बेसिक लाइब्रेरी होती है और इसे कमांड लाइन टूल्स एप्लीकेशन के डिवेलपमेंट के लिए यूज किया जाता है

 

2. Java Enterprise Edition

यह Java का एंटरप्राइज वर्जन है इसे  Advance Java कहते हैं

 

3.Java Micro Edition

जवा माइक्रो एडिशन Java का लाइटवेट वर्जन है जो एंबेडेड सिस्टम के लिए डिजाइन किया गया है

 

जावा का उपयोग (Use of Java in Hindi)

Java का यूज बहुत सारे क्षेत्र में किया जाता है जिसमें से कुछ पॉपुलर जगह के बारे में नीचे बताया गया

 

1. डेस्कटॉप एप्लीकेशन

Java की प्लेटफॉर्म इंडिपेंडेंट नेचुरल और Easy to Use Graphics User Interface Toolkit Java Swing के कारण Java डेस्कटॉप एप्लीकेशन डेवलपमेंट में पॉपुलर है  Desktop Application जैसे डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, टेक्स्ट एडिटिंग एंड मीडिया प्लेयर Java में डेवलप किए जाते हैं

 

2. वेब एप्लीकेशन

Java सर्वर साइड वेब डेवलपमेंट के लिए बहुत पॉपुलर Java के वेब डेवलपमेंट फ्रेमवर्क जैसे Spring, struts and Hibernate बहुत सारी वेब एप्लीकेशन के डेवलपमेंट में यूज किया जाता है

Java के सर्वर साइड वेब डेवलपमेंट में यूज होने वाले techniques में Java Servlets, javaserver page javaserver face and java RESTful web services शामिल है

 

3. मोबाइल एप्लीकेशन

Java का  यूज़ एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट में किया जाता है Java based एंड्राइड डेवलपमेंट Kit(ADK) अवेलेबल है जो एंड्राइड एप्स के डेवलपमेंट के लिए यूज किया जाता है

 

गेम्स

Java का उपयोग 2D एंड 3D गेम्स के डेवलपमेंट में किया जाता है जावा के गेम इन लाइब्रेरी जैसे jMonkeyEngine, LW JGL and libGDL बहुत सारी गेम इनके डेवलपमेंट में यूज किया जाता है

 

एंबेडेड सिस्टम

Java के लाइटवेटिंग वर्जन Java माइक्रो एडिशन के यूज़ एंबेडेड सिस्टम में एप्लीकेशन डेवलपमेंट किया जाता है Java में माइक्रो एडिशन में जवा रनटाइम एनवायरमेंट के साथ-साथ एक लिमिटेड subset of Java स्टैंडर्ड एडिशन अवेलेबल है

 

जावा के संस्करण (Version of Java in Hindi)

नीचे कुछ मेज और जवा वर्जन के नाम और किस सन में आया था वैसे भी नीचे दिए गए हैं

JDK 1.0 – 1996
JDK 1.1 – 1997
J2SE 1.2 – 1998
J2SE 1.3 – 2000
J2SE 1.4 – 2002
J2SE 5.0 (J2SE 1.5) – 2004
Java SE 6 – 2006
Java SE 7 – 2011
Java SE 8 – 2014
Java SE 9 – 2017
Java SE 10 – 2018
Java SE 11 – 2018
Java SE 12 – 2019
Java SE 13 – 2019
Java SE 14 – 2020
Java SE 15 – 2020
Java SE 16 – 2021
Java SE 17 – 2021

यह जवाब रीजन के पॉपुलर वर्जन और इसके अलावा भी बहुत सारे छोटे छोटे अपडेट्स और बॉक्स सीट अवेलेबल होते हैं Java का डेवलपमेंट और रिलीज लगातार चल रहा है

Java के लेटेस्ट वर्जन और अपडेट ओरेकल कॉरपोरेशन द्वारा रिलीज किया जाता है

 

FAQ

Q1. जावा कितने प्रकार के होते हैं?

जावा के तीन प्रकार होते हैं 1.standard Java,  2.Enterprise edition,  3.micro edition

Q2. जावा का आविष्कार किसने किया

जेम्स गोस्लिंग ने

Q3.जावा सीखने में कितना समय लगता है

आप प्रति माह केवल 4-5 घंटे खर्च करके 3 महीने में जावा प्रोग्रामिंग भाषा सीख सकते हैं

 

 

Conclusion

दोस्तों आशा करता हूं कि आप अच्छे से जान चुके होंगे किTally Kya Hota Hai.  अगर आपको अभी भी Tally Kya Hota Hai  से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपना डाउट पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी हेल्प करूंगा अगर आपको हमारे लेख के माध्यम से थोड़ी सी भी हेल्प मिली हो तो हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों व परिवारों के साथ अवश्य साझा करें

अगर आप इसी प्रकार के टॉपिक में रुचि रखते हैं तो हमारे वेबसाइट THE TECH COMPUER के साथ जुड़े रहे हैं और हमें फेसबुक इंस्टाग्राम आदि  सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं अब जल्दी मिलते हैं हम अगले किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए बाय बाय!

 

यह भी पढ़े : Affiliate marketing Kya hota hai पूरी जानकारी 2023

 

Give 5 Star Rating

Leave a Comment