इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) क्या है? – What is IoT in Hindi

internet of things kya hota hai in hindi- नमस्ते इस blog पोस्ट में हम इंटरनेट ऑफ थिंग्स (Internet of Things) के बारे में बात करेंगे इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) का मतलब है कि हम डिवाइस को इंटरनेट से जोड़कर अपने आसपास के इन्वायरमेंट को स्मार्ट बना सकते हैं

internet  of things kya hota hai | full form iot

आजकल इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) की पॉपुलर सिटी बढ़ती जा रही है क्योंकि इसे हमारे डेली लाइफ में काफी फायदा है इस पोस्ट में हम आयोडी के बारे में जानकारी देंगे और यह भी समझेंगे की इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) कैसे काम करता है

 

ITO की फुल फॉर्म क्या होती है

ITO की फुल फॉर्म internet of things होता है


इंटरनेट ऑफ थिंग्स IoT क्या है(Internet of Things In Hindi)

इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) का मतलब है कि हम इंटरनेट से जुड़े हुए डिवाइस को यूज करके अपने आसपास की फिजिकल ऑब्जेक्ट, व्हीकल, एप्लीकेशन और नए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को  कंट्रोल और कम्युनिकेट कर सकते हैं

आसान भाषा में कहें तो इंटरनेट ऑफ थिंग्स (Internet of things)वस्तुओं को इंटरनेट से जोड़ने और एक दूसरे के साथ कम्युनिकेट करने में सक्षम बनाता है जिससे हम एक से अधिक कनेक्शन और स्मार्ट सिटी बनाने में सक्षम होते हैं


IoT पॉपुलर क्यों है ( Why Popular IoT)

इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) की पॉपुलर की बढ़ती जा रही है क्योंकि यह हमारे डेली लाइफ को काफी आसान बना देती है IoT डिवाइस हमें स्मार्ट होम, वायरल, फिटनेस ट्रैकर, इंडस्ट्री, ऑटोमेशन, हेल्थ केयर, मॉनिटरिंग, स्मार्ट सिटी और अन्य जगह में यूज करने की सुविधा देते हैं

इसके अलावा IoT डिवाइस से हम अपने डिवाइस और वतावरण को रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं इससे हमारे डेलीलाइफ में प्रोडक्टिविटी और काफी बढ़ती है

IoT का यूज़ बहुत से इंडस्ट्री में किया जा रहा है और इसका यूज और भी बढ़ेगा इसलिए IoT को एक स्मार्ट टेक्नोलॉजी माना जाता है


IoT कैसे काम करता है

IoT कैसे काम करता है | what is iot

इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) कंपलेक्स नेटवर्क ऑफ डिवाइस और टेक्नोलॉजी है जो एक दूसरे से कम्युनिकेट कर सकते हैं iot नेटवर्क में कनेक्टेड डिवाइस सेंसर की मदद से डाटा कलेक्ट करता है जैसे टेंपरेचर, प्रेशर और मोशन यह डाटा नेटवर्क के थ्रू क्लाउड तक भेजा जाता है

जहां से डाटा एनालाइज और स्टोर होता है इसके बाद क्लाउड से कमांड और एक्शन डिवाइस तक भेजे जाते हैं जो IoT के द्वारा फिजिकल ऑब्जेक्ट को कंट्रोल करता है IoT डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होती है जैसे:-

1. डिवाइसेज

IoT नेटवर्क में डिवाइसेज शामिल होते हैं जो सेंसर और कंट्रोलर को भी शामिल करता है यह डिवाइस फिजिकल ऑब्जेक्ट को  कंट्रोल करने की क्षमता रखता है

2. नेटवर्क

IoT नेटवर्क में डिवाइस को एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए वायरलेस और वायर नेटवर्क का यूज किया जाता है इंटरनेट, वाई-फाई, ब्लूटूथ ज़ेसे  Zigbee प्रोटोकोल IoT नेटवर्क में यूज करता है

3. Cloud

IoT डिवाइस से कलेक्ट की गई डाटा को स्टोर कॉल करने के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग का यूज किया जाता है रियल टाइम डाटा एनालाइज कर सकते हैं और हमें Insights मिलता है

4. एप्लीकेशन

इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) डिवाइसेज कलेक्ट की गई डाटा को एनालाइज करके हम अपने डेली लाइफ में काफी सारे एप्लीकेशन क्रिएट कर सकते हैं जैसे स्मार्ट होम, स्मार्ट सिटी और स्मार्ट फैक्ट्री

 


IoT के प्रकार (Types of IoT)

IoT को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है कुछ पॉपुलर कैटेगरी के बारे में नीचे बताया गया

1. Consumer iot

यह इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) डिवाइस जैसे ही स्मार्ट होम डिवाइस और वायरल डिवाइस हमारे डेली लाइफ में काम आते हैं इनमें स्मार्ट बल्ब, स्मार्ट लोग, स्मार्ट थरमस, स्मार्ट वॉच और फिटनेस ट्रैकर शामिल होते हैं

2. Industrial IoT

इंडस्ट्रियल IoT डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग लॉजिक और सप्लाई चैन में यूज किया जाता है इनमें सेंसर और अन्य IoT डिवाइस होते हैं जो मशीन को मॉनिटर करते हैं लॉजिक को मैनेज करते हैं और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाते हैं

3. हेल्थकेयर IoT

हेल्थ केयर में IoT डिवाइस की यूज़ की जाती है जिससे वायरल हेल्थ मॉनिटर रिमोट पेशेंट मॉनिटरिंग डिवाइस और स्मार्ट स्किल्स इससे डॉक्टर और पेशेंट दोनों को बेनिफिट मिलता है जिससे बैटर इलाज का फायदा मिल सके

4. Agricultural IoT

एग्रीकल्चर आयोडीन की मदद से फसल और पशु को अच्छी तरीके से मैनेज कर सकते हैं इसमें इस्मार्ट सिंचाई सिस्टम मिट्टी की नमी और तापमान के लिए सेंसर और पशुओं की निगरानी के लिए डिवाइस शामिल होते हैं

5. Smart Cityes IoT

स्मार्ट सिटी में IoT डिवाइस का उपयोग किया जाता है जैसे स्मार्ट ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए स्मार्ट लाइटिंग स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम यह डिवाइस सिटी को बढ़िया और टिकाऊ एनवायरमेंट के अनुकूल बनाती है


IoT का आविष्कार किसने किया

इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) का concept बहुत पहले से है लेकिन इसका मॉडर्न फॉर्म के रूप में अविष्कार केविन एस्टन के द्वारा किया गया था केविन ऐस्टन ब्रिटिश टेक्नोलॉजी पायोनियर, RFID (Radio frequency identification) के एक लीडर है

उन्हें 1999 में एक प्रेजेंटेशन में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (Internet of things) शब्द का पहली बार इस्तेमाल किया था जिसमें उन्होंने IoT की टेक्नोलॉजी का यूज करके फिजिकल ऑब्जेक्ट को इंटरनेट से कनेक्ट करने के concept को एक्सप्लेन किया था

इसके बाद से IoT का concept काफी विकास किया गया और आजकल IoT काफी बेहतर टेक्नोलॉजी है


IoT के फायदे (Advantage of IoT)

IoT के बहुत से फायदे हैं जिसमें से कुछ इंपॉर्टेंट फायदे नीचे दिए गए हैं

1. बेहतर कार्यक्षमता

IoT डिवाइस की मदद से हम मशीन डिवाइस और वतावरण को मॉनिटर और कंट्रोल कर सकते हैं जिससे हमारे देनिक कार्य आसान हो जाते हैं इंडस्ट्रियल IoT में मशीन और लॉजिक को बेहतर मैनेज करने से प्रोडक्टिविटी और कार्यक्षमता काफी बढ़ती है

2. Cost savings

IoT डिवाइसेज डाटा कलेक्शन और एनालाइज की मदद से हम अपने डिवाइस और प्रोसेस को कस्टमाइज कर सकते हैं जिससे कॉस्ट सेविंग होती है इसे हमारे डेली टास्क को कम लागत में  कर सकते हैं

3. बेहतर डिसीजन मेकिंग

IoT डिवाइस से कनेक्ट की गई टाटा की मदद से हम रियल टाइम इनसाइट और एनालाइज कर सकते हैं जिससे हम बैटर डिसीजन लेने में कैपेबल हो जाते हैं इससे हम अपने बिजनेस और डेली लाइफ में काफी सारे फायदे पा सकते हैं

4. बेहतर सुरक्षा

IoT डिवाइस की मदद से हम अपने वातावरण और डिवाइस को अच्छे से कंट्रोल कर सकते हैं जिससे सेफ्टी में काफी सुधार होती है इससे हमारे डिवाइस और वातावरण को अच्छी तरीके से सुरक्षित किया जा सकता है


IoT के नुकसान (Disadvantages of IoT)

इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) यह काफी नुकसान भी है जिसमें से कुछ पॉपुलर नुकसान के बारे में नीचे दिए गए हैं

1. सिक्योरिटी

IoT डिवाइस को सिक्योर रखना काफी मुश्किल है क्योंकि इन डिवाइस को हैक करने से महत्वपूर्ण डांटा और इंफॉर्मेशन leak हो सकती है

2. प्राइवेसी

IoT डिवाइस से कनेक्ट की गई डाटा प्राइवेसी काफी मुश्किल है क्योंकि इन डिवाइस से बहुत सारे पर्सनल डाटा और इंफॉर्मेशन को चुराया जा सकता है इसलिए इस डाटा को प्रोटेक्ट करना और इसका मिस यूज होने से बचाना काफी इंपोर्टेंट है

3. बैटरी मैनेजमेंट

IoT डिवाइस की बैटरी लाइफ और और मैनेजमेंट काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इन डिवाइस को हमेशा चार्ज करना या बदलना काफी मुश्किल हो सकता है इसलिए IoT डिवाइस को पावरफुल बनाने के लिए कई टेक्निक और टेक्नोलॉजी डेवलप किया जा रहा

4. डाटा मैनेजमेंट

IoT डिवाइस से कलेक्ट की गई डाटा को मैनेजमेंट करना काफी चैलेंजिंग हो सकता है क्योंकि इस डिवाइस से बहुत सारी डाटा जनरेट होती है टाटा को स्टार्ट एनालाइज और यूज करना काफी मुश्किल हो सकता है और इसके लिए Robust डाटा मैनेजमेंट सिस्टम डिवेलप किया जा रहा है


IoT का भविष्य (Future of IoT)

IoT (Internet of things)का फ्यूचर कॉफी बढ़िया है क्योंकि इसके फायदे और उपयोग के अनुसार है काफी बढ़िया रिजल्ट मिल रहा है कई इंडस्ट्री और सेक्टर जैसे मैन्युफैक्चरिंग हेल्थ केयर ट्रांसपोर्टेशन और एनर्जी IoT का यूज कर रहे हैं और इसके साथ काफी विकास हो रहा है

कुछ भविष्यवाणी और काल्पनिक के अनुसार नीचे बताया गया

कनेक्टेड डिवाइस वर्द्ध

IoT (Internet of things) डिवाइस की मात्रा और वैरायटी काफी ग्रो करने वाली है कई नए डिवाइस और सेंसर डिवेलप हो रहे हैं जिनसे हम अपने वातावरण और डिवाइस को अच्छे से कनेक्ट कर सकते हैं

Ai और मशीन लर्निंग

IoT (Internet of things)डिवाइस से कनेक्ट की गई डाटा को विश्लेषण और व्याख्या करने के लिए AI और मशीन लर्निंग का यूज बढ़ेगा इससे हमारे डिवाइस और प्रोसेसर को स्मार्ट बना सकते हैं

5G कनेक्टिविटी

IoT डिवाइस को 5g नेटवर्क और कनेक्टिविटी को काफी फायदा पहुंचाएगा फास्ट स्पीड डाटा ट्रांसफर और बहुत ही तेजी से कम्युनिकेट कर पाएंगे जिससे हमारे डिवाइस और काफी फास्ट बन जाएगा


Conclusion

आजकल IoT टेक्नोलॉजी काफी पॉपुलर हो रही है और इसका यूज इंडस्ट्री और सेक्टर में काफी बढ़ता जा रहा है इस टेक्नोलॉजी के साथ कुछ चुनौती और नुकसान भी है जिन्हें हैंडल करना काफी इंपोर्टेंट है लेकिन इसके फायदे जैसे दक्षता सुविधा और नवीनता काफी आशा जनक है और इसका फ्यूचर काफी ब्राइट है

IoT डिवाइस और सिस्टम काफी डिजाइन है और इसका यूज अलग-अलग इंडस्ट्री और सेक्टर में काफी यूज़फुल है फ्यूचर में IoT टेक्नोलॉजी काफी ग्रोथ और नए आविष्कार करेगा जिससे हमारे डिवाइस और बहुत सारे काम को स्मार्ट और बेहतरीन बनाएगा

 

दोस्तों आशा करता हूं कि आप अच्छे से जान चुके होंगे इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) क्या है?   अगर आपको अभी भी IoT (Internet of things) से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपना डाउट पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी हेल्प करूंगा अगर आपको हमारे लेख के माध्यम से थोड़ी सी भी हेल्प मिली हो तो हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों व परिवारों के साथ अवश्य साझा करें

अगर आप इसी प्रकार के टॉपिक में रुचि रखते हैं तो हमारे वेबसाइट THE TECH COMPUER के साथ जुड़े रहे हैं और हमें फेसबुक इंस्टाग्राम आदि  सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं अब जल्दी मिलते हैं  हम अगले किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए बाय!

Give 5 Star Rating

Leave a Comment