remove/Disable “To get future Google Chrome updates, you’ll need Windows 10 or later” in Hindi
अगर आप भी एक PC यूजर है और आप Chrome Browser को यूज करते हैं तो आपके लिए बहुत ही ज्यादा Important News है यहां पर देख सकते जब भी हम अपने Chrome Browser को ऑन करते तो यहां पर यह लिखा था “to get future google chrome updates you’ll need windows 10 or later. this computer is using windows” आपने नोट तो क्या होगा इसका मतलब क्या है गूगल क्रोम का कहना है कि अगर आप Windows 7 यूज कर रहें है तो हम कोई भी New Updates इस पर नहीं देंगे
अगर आप भविष्य में Google Chrome का न्यू अपडेट फीचर्स प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपने Operating System Windows 7 को अपडेट करना ही होगा यानी कि आपको Windows 10 अपने सिस्टम में यूज करना होगा
Google Chrome का यूज़ Windows 7 में कर पाएंगे या नहीं
बहुत सारे लोग कंफ्यूज है कि हम अपने Windows 7 में Google Chrome का यूज़ कर पाएंगे या नहीं तो मैं यह क्लियर कर देना चाहता हूं कि आप अपने विंडो सेवन पर Google Chrome का यूज़ कर पाएंगे लेकिन आपको इसकी भविष्य में आने वाले नए फीचर्स के अपडेट Windows 7 पर देखने को नहीं मिलेगा इसके अलावा आप अपने windows7 पर Google Chrome को पहले की तरह ही पूरी तरह से यूज़ कर पाएंगे नए फीचर को अपडेट ना कर पाने से आपके पीसी में गूगल क्रोम पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है
Windows7 को Windows 10 Update करना जरुरी है?
दोस्तों हमें Windows 7 का यूज करना चाहिए या विंडोज 10 यह हमारे काम पर डिपेंड करता है अगर आप गूगल क्रोम के नए फीचर्स को यूज करना चाहते हैं तो आपको अपने कंप्यूटर सिस्टम में Windows 10 जरूर इंस्टॉल करना चाहिए लेकिन बहुत सारे लोगो के पास उनका प्रोसेसर उतना हाई परफॉरमेंस वाला नहीं है जो Windows 10 को यूज कर सके तो आपको निराश होने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है अगर आपके PC का प्रोसेसर कम कैपेसिटी वाला है तो मैं आपको सुझाव देना चाहूंगा कि आप Windows 7 का ही यूज करें इसमें भी आपको किसी प्रकार की समस्या नहीं आने वाली है लेकिन आप गूगल क्रोम के आने वाले नए फीचर का यूज करना चाहते हैं तो आपको Windows 10 के तरफ ही जा सकते है
Windows 10 System Requirements In Hindi
अगर आप अपने Computer System को Windows 10 में अपडेट या इंस्टॉल करने के लिए सोच रहे हो तो इससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि आपके PC में Windows10 को इंस्टॉल करने के लिए system में क्या-क्या रिक्वायरमेंट है इसके बारे में हमें नीचे विस्तार से आपको बताया है अगर आपके पीसी में यह सभी फीचर अवेलेबल है तो आप आसानी से Windows 10 का यूज़ कर पाएंगे
Remove नोटिफिकेशन “To get future Google Chrome updates”
अगर आप अपने PC में Windows 7/8 का यूज़ करते हैं तो Google Chrome के नए अपडेट आने के बाद जब भी हम अपने PC को ओपन करते हैं तो हमें ऊपर एक नोटिफिकेशन दिखाई देता है जिसमें हमारे सिस्टम Windows 7 को Windows 10 में अपडेट करने के लिए बताया गया इस नोटिफिकेशन को हटाने के लिए हमने विस्तार से नीचे स्टेप बाय स्टेप समझाया है उसे फॉलो करके आप भी अपने Google Chrome से इस नोटिफिकेशन को Remove कर सकते हैं आइए जानते हैं Google Chrome के नोटिफिकेशन को कैसे Remove करें
1 सबसे पहले आपको अपने पीसी मेंGoogle Chrome को ओपन करना होगा
2 जैसे ही आपके कंप्यूटर में में Google Chrome Open करते हैं आपको सर्च बार के नीचे नोटिफिकेशन दिखाई देगा
3 नोटिफिकेशन के लास्ट में राइट साइड आप को क्लोज का icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
4 क्लिक करते ही नोटिफिकेशन आपके से Remove हो जाएगा
5 अगर आप इस नोटिफिकेशन के बारे में और भी ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप को Close Icon से पहले More बटन पर क्लिक करना होगा
क्या Windows 7 में Google Chrome काम करेगा ?
इसका सही जवाब है हां Google Chrome Windows7 में पूरी तरह से काम करेगा लेकिन पर कितना है की Windows7 में Google Chrome के नए फीचर्स अपडेट आपको नहीं मिल पाएंगे इससेWindows7 के यूजर्स को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने वाली है वह इससे अपडेट के बिना भी अपने Google Chrome को अपने PC के अंदर आसानी से यूज कर सकते हैं कुछ लोगों के मन में यह भी होगा कि क्या हम अपने Windows 7 की जगह Windows 10 को यूज कर सकते हैं या नहीं तो मैं आपको बता देना चाहता हूं कि अगर आपका कंप्यूटर सिस्टम कम कैपेसिटी या नॉर्मल है तो आपको Windows 7 ही यूज़ करना चाहिए अगर आप Windows 10 को यूज करते हैं तो इंस्टॉल तो आसानी से हो जाएगा लेकिन जब आप उस पर काम करेंगे तो आपको बहुत परेशानी होगी यह बीच में आपका कंप्यूटर हैंग होगा पिक्चर्स ओपन होने में लोडिंग टाइम ज्यादा लगने लगेगा जिससे आपको परेशानी हो सकती है
FAQ
Q1. क्या विंडोज 7 में गूगल क्रोम का यूज़ कर पाएंगे?
Ans. हां, आप Windows 7 में बिना किसी रूकावट के Google Chrome का यूज़ कर पाएंगे लेकिन आपको गूगल क्रोम के आने वाले नए फीचर्स का अपडेट Windows 7 में यूज़ नही कर पायेगे
Q2. गूगल के नए फीचर को यूज करने के लिए क्या करना होगा?
Ans. गूगल क्रोम के नए फीचर को यूज करने के लिए आपके कंप्यूटर सिस्टम में विंडोज 10 होना आवश्यक है अगर आपके कंप्यूटर में Windows 10 नहीं है तो उसे अपडेट कर सकते हैं
Q3 अपने कंप्यूटर सिस्टम को विंडो टेन में अपडेट करना आवश्यक है?
Ans. नहीं, ऐसा कोई जरूरी नहीं है कि आप अपने कंप्यूटर सिस्टम Windows 10 में अपडेट करे आप बिना अपडेट करें भी Google Chrome का यूज़ कर पाएंगे
Conclusion
दोस्तों आशा करता हूं कि आप अच्छे से जान चुके होंगे google Chrome new update notification ko kaise fix/remove kare. अगर आपको अभी भी Google Chrome notification ko remove karne से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपना डाउट पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी हेल्प करूंगा अगर आपको हमारे लेख के माध्यम से थोड़ी सी भी हेल्प मिली हो तो हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों व परिवारों के साथ अवश्य साझा करें
अगर आप इसी प्रकार के टॉपिक में रुचि रखते हैं तो हमारे वेबसाइट THE TECH COMPUER के साथ जुड़े रहे हैं और हमें फेसबुक इंस्टाग्राम आदि ने सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं अब जल्दी मिलते हैं हम अगले किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए बाय बाय!