How To Fix Too Many Requests in ChatGPT In Hindi 2023

“Too Many requests” एक सामान्य Error मैसेज है जो कि चैट जीपीटी का यूज़ करते समय हमें देखने को मिलता है यह Open AI के द्वारा Develop की गई Natural language processing टूल है “Too Many requests” इस Error के आने का अलग-अलग कारण हो सकता है जैसे API Rate limit, Internet Connection समस्या, Browser की समस्या और भी अन्य समस्या हो सकती है इस लेख में हम Chat gpt-3 ChatBot API का उपयोग करते “Too Many requests” Error को कैसे Fix करें के बारे में विस्तार से बताया है

How To Fix Too Many Requests in ChatGPT In Hindi 2023

आप उन तरीकों को फॉलो करके कुछ सेटिंग में बदलाव करके आप इस Error को आसानी से ठीक कर सकते हैं

 

“Too Many requests” errors को ठीक करने का उपाय

  1.  Account से लॉग आउट करें और वापस लॉगिन करें
  2. Internet Connection की जांच करें
  3. Browser Settings में जाएं और Cache क्लियर करें
  4. Chrome ब्राउज़र को अपडेट करें
  5. Check API endpoint:
  6. Browser को बदलें

 

How To Fix Too Many Requests in ChatGPT

“Too Many requests” को ठीक करने के लिए ऊपर बताए गए कुछ उपाय हमने बताया है अगर आप इस शहर को ठीक करना चाहते हैं हमें नीचे विस्तार से स्टेप बाय स्टेप आसान भाषा में बताया है आप उनको पूरा पढ़ कर आप भी chat gpt का यूज़ कर सकते हैं

 

1 Account से लॉग आउट करें और वापस लॉगिन करें

अगर आपको “Too Many requests” का Error मिलता है तो आपको अपने Chat gpt से लॉगआउट करना है और वापस लॉगइन करें पर फिर भी आपको इस तरह का Error  देखने को मिलता है तो आपको एक नई मेल आईडी बनाकर दोबारा से अपनेChat gpt account क्रिएट करके दोबारा लॉगिन करने का प्रयास करें अगर इसके बाद भी आप Login नहीं कर पाते हैं तो हमारे Next method को use करें

 

2 Internet Connection की जांच करें

आपको Chat gpt का यूज़ करने के लिए आपके सिस्टम में एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन जरूर होना चाहिए बिना इंटरनेट के chat gpt टूल का यूज़ नहीं कर पाएंगे इसलिए आप यह सुनिश्चित करले कि आपका इंटरनेट कनेक्शन ठीक है अगर आपके इंटरनेट कनेक्शन में कोई समस्या आ रही है तो पहले उससे ठीक करें इसके बाद ही आप आगे बढ़े

3 Browser Settings में जाएं और Cache क्लियर करें

अब आपको अपने ब्राउज़र की chach को क्लियर करें आपको सेटिंग ओपन करने के लिए ब्राउज़र के 3 dot पर क्लिक करें

How to Fix “Too many requests” in ChatGPT

नीचे आपको Settings का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करें

How to Fix “Too many requests” in ChatGPT

 

इसके बाद आपको Left Side Privacy and security का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

How to Fix “Too many requests” in ChatGPT

आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुल जाएंगे आपको Clear browsing data पर क्लिक करें

How to Fix “Too many requests” in ChatGPT
आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे तीनों को Select करने के बाद नीचे  Clear data वाले बटन पर क्लिक करें

How to Fix “Too many requests” in ChatGPT

 

4 Chat gpt server EndPoint चेक करें

Chat gpt का server चेक करने के लिए आपको उसके ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें

How to Fix “Too many requests” in ChatGPT

वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको नीचे की ओर Scroll करके सबसे नीचे आने पर Status का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

How to Fix “Too many requests” in ChatGPT

इसके बाद आपके सामने वेब लाइन दिखाई देगी यहां पर ग्रीन का मतलबServer सही चल रहा है

How to Fix “Too many requests” in ChatGPT

Webline में जो yellow or Red color का लाइन है इसका मतलब सर्वर डाउन चल रहा है

How to Fix “Too many requests” in ChatGPT

इस तरह से आप पता कर सकते हैं सर्वर डाउन है या नहीं, जब सर्वर डाउन नहीं हो तब आप दोबारा लॉगिन करके hat gpt का use करने का प्रयास कर सकते हैं

 

Chrome ब्राउज़र को अपडेट करें

दोस्तों अगर ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाने के बाद भी आपChat gpt का use नहीं कर पा रहे हैं तो आपको अपनेchrome Bowsers को जरूर अपडेट करना चाहिए कभी-कभी हमारा ब्राउज़र नए फीचर को सपोर्ट नहीं कर पाता है

 

Browser को बदलें

दोस्तों हमारे  द्वारा बताए गए सभी तरीको अपनाने के बाद भी अगर आपका Chat gpt नहीं चलता है तो आपको दूसरे ब्राउज़र पर Chat gpt को यूज करें इन सभी तरीकों को अपनाने के बाद आपके कंप्यूटर में Chat gpt का यूज़ जरूर कर पाएंगे अगर आपने हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को फॉलो कर के अंत तक पूरा पड़ा है तो आपको भविष्य में और किसी प्रकार की Error का सामना नहीं करना पड़ेगा हमने सभी सेटिंग कस्टमाइज करके पूरा विस्तार से स्टेप बाय स्टेप समझाने का पूरा प्रयास किया है

Note यह ज्यादातर विंडोज 7/8 में इस error की परेशानी देखने को मिल रही है  इस tool का आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी यूज़ कर पाएंगे इसमें आपको किसी प्रकार की समस्या नहीं आने वाली है

 

Conclusion

दोस्तों आशा करता हूं कि आप अच्छे से जान चुके होंगे How To Fix Too Many Requests in ChatGPT. अगर आपको अभी भी Chat GPT से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपना डाउट पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी हेल्प करूंगा अगर आपको हमारे लेख के माध्यम से थोड़ी सी भी हेल्प मिली हो तो हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों व परिवारों के साथ अवश्य साझा करें

अगर आप इसी प्रकार के टॉपिक में रुचि रखते हैं तो हमारे वेबसाइट THE TECH COMPUER के साथ जुड़े रहे हैं और हमें फेसबुक इंस्टाग्राम आदि ने सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं अब जल्दी मिलते हैं हम अगले किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए बाय बाय!

Give 5 Star Rating

Leave a Comment