Computer Me Hard Disk Space Kaise Check Kare In Hindi

कंप्यूटर में हार्ड डिस्क स्पेस कैसे चेक करें – हेलो दोस्तों अगर आप भी अपने Computer Me Hard Disk Space के  बारे में जाना चाहते हैं क्योकि  हमारे कंप्यूटर में अधिक डाटा होने की वजह से हमारे कंप्यूटर की कार्य क्षमता कम हो जाती है और किसी भी कार्य को करते समय हैंग होने लगता है

computer me Hard Disk Space kaise check kare

हमें पता नहीं होता कि हमारे Hard Disk Space  कुल कितनाSpace अभी बचा हुआ है हम अपने Hard Disk को पूरा फुल भर देते हैं तो हमें अपने डेटा को Loss होने का डर बना रहता है

अगर आप भी जाना चाहते हैं कि कंप्यूटर में अब कितना स्पेस बचा है तो यह आज का आर्टिकल आपके लिए होने वाला है इसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर के हार्ड डिस्क space की जानकारी विस्तार जान पाएंगे आप उसे पूरा पढ़ कर अपने कंप्यूटर के स्पेस के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

 

कंप्यूटर में हार्ड डिस्क स्पेस चेक करें

 

1 Compter को ON करे

सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को ओपन करें

2 Setting में जाएं

कंप्यूटर ऑफ अप ओपन होने के बाद आप को स्टार्ट बटन पर क्लिक करके सेटिंग में जाना है आप सर्च बार में सेटिंग टाइप करके सर्च भी कर सकते हैं वहां से डायरेक्ट ओपन कर सकते हैं

 

3 system

सेटिंग मारने के बाद आपको सिस्टम गायकन्न दिखाई देगा अगर आपको नहीं मिलता है तो आप सर्च में फाइंड भी कर सकते हैं

 

4 storage

सिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे की ओर स्टोरेज का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

 

5 Space Usage

स्टोरेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको आपके हार्ड डिस्क स्पेस के बारे में पूरी जानकारी एक जगह देखने को मिल जाएगी यहां से आप देख सकते हैं कि आपकी हार्ड डिस्क कितने पार्टीशन है आपके हार्ड डिस्क स्टोरेज का कितना पर्सेंट यूज हुआ है और इसमें अभी कितना स्पेस बचा हुआ है

 

इस तरह से आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में हार्ड डिस्क स्टोरेज की पूरी जानकारी एक नजर में देख सकते हैं और यूज़ लेस डाटा को डिलीट करके अपने हार्ड डिस्क मैं स्पेस को मैनेज करके रख सकते हैं जिससे आपके डाटा का कोई लॉस ना हो

 

conclusion

दोस्तों आशा करता हूं कि आप अच्छे से जान चुके होंगे Computer Me Hard Disk Space Kaise Check करते है अगर आपको अभी भी Computer Me Hard Disk Space  Check करने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपना डाउट पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी हेल्प करूंगा अगर आपको हमारे लेख के माध्यम से थोड़ी सी भी हेल्प मिली हो तो हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों व परिवारों के साथ अवश्य साझा करें

अगर आप इसी प्रकार के टॉपिक में रुचि रखते हैं तो हमारे वेबसाइट THE TECH COMPUER के साथ जुड़े रहे हैं और हमें फेसबुक इंस्टाग्राम आदि ने सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं अब जल्दी मिलते हैं हम अगले किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए बाय बाय!

Give 5 Star Rating

Leave a Comment