Cloud Computing in Hindi – क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है?

Cloud Computing  kya  hai नमस्ते आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करेंगे कि क्लाउड कंप्यूटिंग(Cloud Computing) क्या होता है आज के इस टेक्नोलॉजी के समय में क्लाउड कंप्यूटिंग बहुत ही  इंपॉर्टेंट है इसमें डेटा और एप्लिकेशन को ऑनलाइन स्टोरेज और प्रोसेसिंग के लिए सर्वर और नेटवर्क से कनेक्ट किया जाता है।

cloud computing kya hai in hindi | क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है?

इसके बिना, हम दुनिया भर में जगह जगह डेटा और जानकारी को एक्सेस नहीं कर सकते है । लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है और इसके कितने प्रकार हैं? क्या ब्लॉग पोस्ट में हम आपको क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में सभी जरूरी जानकारी देंगे।

 

Cloud computing kya hai

क्लाउड कंप्यूटिंग एक टेक्नोलॉजी है जिसमे डेटा और एप्लिकेशन को ऑनलाइन स्टोरेज और प्रोसेसिंग के लिए सर्वर और नेटवर्क से कनेक्ट किया जाता है। इसके मदद से , हम अपने डेटा और एप्लिकेशन को अपने डिवाइस में स्टोर नहीं रखना पड़ता है, बाल्की इंटरनेट के दुवारा किसी भी समय किसी भी जगह से एक्सेस कर सकते हैं।

(Cloud Computing) के द्वार, हम अपने डेटा को सुरक्षित रखते हैं और scalable infrastructure का प्रयोग करके अपने बिजनेस को एक्सपैंड कर सकते हैं। ये टेक्नोलॉजी आज कल बहुत ज्यादा use किया गया है और इसका Important बढ़ता ही जा रहा है।


क्लाउड कंप्यूटिंग का इतिहास (history of cloud computing)

क्लाउड कंप्यूटिंग की शुरुआत 1960s में होती है जब मेनफ्रेम कंप्यूटर की शुरुआत हुई। तब से लेकर आज तक, क्लाउड कंप्यूटिंग की तकनीक में बहुत सारे बदलाव हुए हैं। 1960s  में, इंटरनेट के आने के साथ-साथ, “software as a service” (SaaS) की शुरुआत हुई

जिसमे सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन को इंटरनेट के माध्यम से deliver किया गया था। लेकिन क्लाउड कंप्यूटिंग का असली जन्म 2006 में हुआ जब Amazon Web Services (AWS) ने अपनी “Elastic Compute Cloud” (EC2) की सर्विस लॉन्च की।


क्लाउड कंप्यूटिंग के प्रकार Types of Cloud Computing

क्लाउड कंप्यूटिंग के चार प्रमुख प्रकार हैं:

cloud computing kya hai in hindi

1 पब्लिक क्लाउड (Public cloud):

Public cloud में, इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विसेज मल्टीपल यूजर्स के लिए उपलब्ध होते हैं और ये publicly accessible होता है। इसमें, यूजर्स अपनी जरूरतों के हिसाब से सर्विसेज का प्रयोग करते हैं और उसके लिए पेमेंट करते हैं। Amazon Web Services (AWS), Microsoft Azure और Google Cloud Platform (GCP) पब्लिक क्लाउड प्रोवाइडर्स के examples हैं।

2. प्राइवेट क्लाउड (Private Cloud:):

Private Cloud, एक organization के लिए डेडिकेटेड होता है और उसमें इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विसेज को इसके द्वारा मैनेज किया जाता है। इसमें, डेटा center और hardware organization के नियंत्रण में होता है और इसके माध्यम से organization अपने कर्मचारियों को services प्रदान करता है।

3. हाइब्रिड क्लाउड (Hybrid Cloud):

Hybrid Cloud, पब्लिक और प्राइवेट क्लाउड के कॉम्बिनेशन में होता है। इसमें, organization पब्लिक क्लाउड के सर्विसेज का प्रयोग करता है जिस्मे सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी  हो सकते हैं, लेकिन प्राइवेट क्लाउड के थ्रू सेंसिटिव डेटा के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसका प्रयोग संगठन के बिजनेस के लिए जरूरतों के हिसाब से किया जाता है।

4. Community cloud

कम्युनिटी क्लाउड एक ऐसा क्लाउड कंप्यूटिंग मॉडल है जिसमें multiple organizations, businesses, या व्यक्तियों को समान interests या requirements के आधार पे combine किया जाता है। कम्युनिटी क्लाउड के यूज से, एक कम्युनिटी ऑफ यूजर्स अपने डेटा, एप्लिकेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर को शेयर करते हैं,

जिसे उनसे कॉस्ट सेविंग और रिसोर्सेज का बेहतर यूटिलाइजेशन का फायदा मिलता है। ये क्लाउड कंप्यूटिंग मॉडल आम तौर पर industry-specific होता है, जैसे multiple organizations या businesses अपने डेटा और एप्लिकेशन को एक कॉमन क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पे होस्ट करते हैं, जिसे आप अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।


क्लाउड कंप्यूटिंग के लाभ (Benefits of Cloud Computing)

क्लाउड कंप्यूटिंग के बहुत से फायदे होटल हैं, जैसे:

स्केलेबिलिटी (Scalability)

क्लाउड कंप्यूटिंग में, इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विसेज को आसानी से स्केल किया जा सकता है। आप अपनी आवश्यकताओं के हिसाब से संसाधनों को बढ़ा या घटा सकते हैं। इसे आपको फ्लेक्सिबिलिटी और कॉस्ट सेविंग मिलते हैं।

लागत बचत (Cost savings)

क्लाउड कंप्यूटिंग में, इंफ्रास्ट्रक्चर को इस्तेमाल करने के लिए पूंजी निवेश की जरूरत नहीं होती है। इसके बजाय, आप केवल सेवाओं का उपयोग करने के हिसाब से भुगतान करते हैं। इसे आपको परिचालन लागत में भी बचत मिलती है।

Accessibility

क्लाउड कंप्यूटिंग में, डेटा और एप्लिकेशन को किसी भी समय किसी भी जगह से एक्सेस किया जा सकता है। इसे, लचीलेपन के साथ उपयोगकर्ता और सुविधा मिलती है।

फ्लेक्सिबिलिटी (Flexibility)

क्लाउड कंप्यूटिंग में, इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विसेज को आसानी से कस्टमाइज किया जा सकता है। इसे, आप अपनी आवश्यकताओं के हिसाब से सेवाओं को कॉन्फ़िगर कर सकते हैं।

बेहतर सुरक्षा (Improved security)

क्लाउड कंप्यूटिंग में, सुरक्षा उपायों को अनुकूलित किया जा सकता है। सार्वजनिक क्लाउड प्रदाता आमतौर पर मजबूत सुरक्षा उपायों का पालन करते हैं जिस तरह डेटा को एन्क्रिप्ट किया जाता है, और नियमित बैकअप और अपडेट किए जाते हैं।

इन बेनिफिट्स से, क्लाउड कंप्यूटिंग को अपने बिजनेस में इस्तेमाल करने से आप अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं और कॉस्ट सेविंग्स को हासिल कर सकते हैं।


क्लाउड कंप्यूटिंग का नुकसान (Disadvantage of cloud computing)

क्लाउड कंप्यूटिंग के कुछ नुकसान भी होते हैं, जैसे:

इंटरनेट पर निर्भरता:

क्लाउड कंप्यूटिंग के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है। अगर इंटरनेट कनेक्शन में कोई समस्या आती है, तो आप अपने डेटा और एप्लिकेशन को एक्सेस नहीं कर सकते।

Security और privacy

पब्लिक क्लाउड प्रोवाइडर्स की सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर चिंताएं होती हैं। इसमें, डेटा ब्रीच और अनऑथराइज्ड एक्सेस का रिस्क होता है। इसलिए, संवेदनशील डेटा के लिए प्राइवेट क्लाउड या हाइब्रिड क्लाउड का प्रयोग करना चाहिए।

Downtime:

पब्लिक क्लाउड प्रोवाइडर्स के इंफ्रास्ट्रक्चर में कभी कभी डाउनटाइम का इश्यू होता है जैसे यूजर्स अपने डेटा और एप्लिकेशन को एक्सेस नहीं कर पाते हैं।

Limited contro

पब्लिक क्लाउड प्रोवाइडर्स के इंफ्रास्ट्रक्चर को कंट्रोल करना मुश्किल होता है। यूजर्स के लिए कस्टमाइजेशन और कॉन्फिगरेशन के ऑप्शन लिमिटेड होटल हैं।

Cost

क्लाउड कंप्यूटिंग का कॉस्ट सेविंग होता है, लेकिन कुछ मामलों में, हाई यूसेज के लिए हाई कॉस्ट भी होते हैं। आगर ऑर्गनाइजेशन को बहुत ज्यादा रिसोर्सेज की जरूरत है तो कॉस्ट इफेक्टिव नहीं हो पायेगा ।

इन disadvantages में, क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग करते समय security और privacy की चिंताओं को ध्यान में रखना चाहिए और अपनी आवश्यकताओं के हिसाब से सही क्लाउड कंप्यूटिंग का चुनाव करना चाहिए।


सामान्य क्लाउड सेवाएं (Common Cloud Services)

क्लाउड कंप्यूटिंग में बहुत से कॉमन सर्विसेज होते हैं, जैसे:

Infrastructure as a Service (IaaS)

IaaS, हार्डवेयर resources जैसे कि वर्चुअल मशीन, स्टोरेज, और नेटवर्किंग का इस्तेमाल करके इंफ्रास्ट्रक्चर provide कराता है। इसमें, यूजर्स अपने एप्लिकेशन और सर्विसेज को मैनेज कर सकते हैं।

Platform as a Service (PaaS):

PaaS, एप्लिकेशन डेवलपमेंट और डिप्लॉयमेंट के लिए प्लैटफॉर्म प्रोवाइड करता है। इसमें, यूजर्स अपनी एप्लिकेशन को कस्टमाइज और कॉन्फिगर कर सकते हैं।

Software as a Service (SaaS)

सास, सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन के लिए प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करता है जिस तरह यूजर्स अपने एप्लिकेशन को एक्सेस और यूज कर सकते हैं। इसमें, सॉफ्टवेयर को रिमोट सर्वर डिलीवर करता है।

Storage as a Service (STaaS)

STaaS, भंडारण के लिए क्लाउड-आधारित समाधान प्रदान करता है। इसमें, डेटा को रिमोट सर्वर में स्टोर किया जाता है जिसे यूजर्स किसी भी समय एक्सेस कर सकते हैं।

Database as a Service (DBaaS)

DBaaS, डाटाबेस के लिए cloud-based solutions provide करता है जैसे उपयोगकर्ता डाटाबेस को बनाते हैं और प्रबंधित कर सकते हैं। इसमें, डेटाबेस को रिमोट सर्वर में स्टोर किया जाता है जिसे यूजर्स किसी भी समय एक्सेस कर सकते हैं।

Disaster Recovery as a Service (DRaaS)

DRaaS, डिजास्टर रिकवरी जो कि cloud-based solutions provide  करता है। इसमें, यूजर्स अपने डेटा को रिमोट सर्वर में बैकअप कर सकते हैं जैसे disaster या डेटा लॉस के मामले में डेटा को रिकवर किया जा सकता है।

इन सर्विसेज के थ्रू, क्लाउड कंप्यूटिंग को अपने बिजनेस में इस्तेमाल करके, यूजर्स अपनी जरूरतों के हिसाब से सर्विसेज का प्रयोग कर सकते हैं और अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं।


Cloud Computing Serivce Providers

क्लाउड कंप्यूटिंग के बहुत से प्रोवाइडर होते हैं, जिनमे से कुछ पॉपुलर प्रोवाइडर हैं:

Amazon Web Services (AWS):

AWS, Amazon.com के द्वारा प्रदान किया गया क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है।  इसमें IaaS, PaaS और SaaS सर्विसेज प्रोवाइड किया जाता है।

Microsoft Azure:

Microsoft Azure, Microsoft के द्वारा प्रदान किया गया क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है। इसमें IaaS, PaaS और SaaS सर्विसेज प्रोवाइड किया जाता है।

Google Cloud Platform (GCP)

जीसीपी, गूगल के द्वार प्रदान किया गया क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है। इसमें, IaaS, PaaS और SaaS सर्विसेज प्रोवाइड किया जाता है।

IBM Cloud

आईबीएम क्लाउड, आईबीएम के द्वारा प्रदान किया गया क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है। इसमें, IaaS, PaaS और SaaS सर्विसेज प्रोवाइड किया जाता है।

Oracle क्लाउड:

Oracle क्लाउड, Oracle के द्वारा प्रदान किया गया क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है। इसमें IaaS, PaaS और SaaS सर्विसेज प्रोवाइड किया जाता है।

Alibaba Cloud

अलीबाबा क्लाउड, अलीबाबा ग्रुप के द्वारा प्रदान किया गया क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है। इसमें , IaaS, PaaS और SaaS सर्विसेज प्रोवाइड किया जाता है।

इन सभी प्रोवाइडर्स में से, यूजर्स अपनी जरूरतों के हिसाब से सही क्लाउड कंप्यूटिंग सॉल्यूशन का चुनाव कर सकते हैं और अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं।


 

Conclusion

दोस्तों आशा करता हूं कि आप अच्छे से जान चुके होंगे क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है?   अगर आपको अभी भी cloud computing  kya hai in Hindi  से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपना डाउट पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी हेल्प करूंगा अगर आपको हमारे लेख के माध्यम से थोड़ी सी भी हेल्प मिली हो तो हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों व परिवारों के साथ अवश्य साझा करें

अगर आप इसी प्रकार के टॉपिक में रुचि रखते हैं तो हमारे वेबसाइट THE TECH COMPUER के साथ जुड़े रहे हैं और हमें फेसबुक इंस्टाग्राम आदि  सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं अब जल्दी मिलते हैं  हम अगले किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए बाय!


 

 

Give 5 Star Rating

Leave a Comment