एआई वीडियो फ्री में कैसे बनाएं? : Best AI Video Generators website in Hindi :- आज के इस लेख में हमनें ‘एआई वीडियो फ्री में कैसे बनाएं? ’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।
यदि आप एआई वीडियो फ्री में कैसे बनाएं? से सम्बंधित जानकारी खोज रहे है? तो इस लेख को शुरुआत से अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए शुरू करते है:-
दोस्त आपको पता ही होगा कि वीडियो बनाने में कितनी मेहनत लगती है और एक वीडियो बनाने में कम से कम 2 से 3 दिन का टाइम लगता ही है लेकिन टेक्नोलॉजी के इस समय में कई सारी AI वेबसाइट आ रही है जिसकी मदद से आप 5 मिनट में वीडियो तैयार कर सकते हैं।
उसको अपने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं और अपनी रीच बढ़ा सकते हैं और उनसे ब्रांड प्रमोशन और Ads चला करके पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप स्टूडेंट या फिर वीडियो क्रिएटर है तो आपको AI वेबसाइट के बारे में जरूर पता होना चाहिए अगर आप AI website के बारे में जाना चाहते हैं तो इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
एआई वीडियो फ्री में कैसे बनाएं? (10 Best AI Video Generators)
1. Pictory
यह वेबसाइट बहुत ही पॉपुलर है जिसकी मदद से आप बहुत ही कम समय में फ्री में वीडियो बना सकते हैं
इसे टूल से आप अलग अलग भाषा में वॉइस जनरेट कर सकते हैं इस ai वेबसाइट में कई सरे पहले से ही वीडियो टेंप्लेट बने हुए है आप अपने मनपसंद का टेंपलेट यूज़ करके वीडियो बना सकते हैं आइए जानते हैं
Pictory AI tool से वीडियो बनाने के लिए, ये स्टेप्स फॉलो करें:
Pictory एआई वेबसाइट पर जाएं और एक अकाउंट क्रिएट करें।
लॉगिन करने के बाद, “Create” बटन पर क्लिक करें और विकल्पों में से “वीडियो” सेलेक्ट करें।
अपने वीडियो के लिए एक टेम्प्लेट चुने या फिर खुद से शुरू करें।
अपने इमेज को अपलोड करें या पिक्टोरी एआई लाइब्रेरी से सेलेक्ट करें।
टेक्स्ट, फॉन्ट, और रंगों को कस्टमाइज करें।
अपने वीडियो में म्यूजिक या caption ऐड करें।
अपना वीडियो प्रीव्यू करें अगर उसमे और editing करना चाहते है तो एडिट कर सकते है।
जब आपका वीडियो फाइनल redy हो जाएं,तो उसे “एक्सपोर्ट” बटन पर क्लिक करें और मनचाहा फॉर्मेट और रेजोल्यूशन सेलेक्ट करें।
बस, हो गया! Pictory एआई आपके वीडियो को प्रोसेस करेगा और जब रेडी हो जाएगा, आप उसे फ्री में अपने मोबाइल या कंप्यूटर डिवाइस में डाउनलोड कर सकते है
Video
2. HeyGen
यह वेबसाइट भी काफी ज्यादा पॉपुलर है अगर आप Instagram का यूज करते हैं तो आपने AI रील्स जरूर देखी होगी वह रील्स इसी वेबसाइट के द्वारा बनाई जाती है जो कि काफी ट्रेंडिंग में चल रही है।
आप भी इस वेबसाइट से शॉर्ट्स और Instagram Reels बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। आप अपनी फोटो अपलोड करके और अपनी वॉइस को भी अपलोड कर सकते हैं या फिर आप स्क्रिप्ट को लिख सकते हैं।
वह आपके लिए वॉइस जनरेट कर देगा यह वेबसाइट काफी अमेजिंग है आपको इस वेबसाइट का एक बार जरूर यूज़ करना चाहिए इस पर आप 5 मिनट की वीडियो फ्री में एक ईमेल आईडी से बना सकते हैं।
HeyGen से वीडियो बनाने के लिए, ये स्टेप्स फॉलो करें।
सबसे पहले HeyGen वेबसाइट को ओपन करें।
इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट क्रिएट करें।
इसके बाद क्रिएट वीडियो पर क्लिक करें।
अपने कैरेक्टर को सिलेक्ट करें या फिर आप अपने इमेज को भी अपलोड करे।
इमेज अपलोड करने के बाद ऑडियो में स्क्रिप्ट लिखे या फिर आप अपनी वॉइस को अपलोड कर सकते हैं।
इसके बाद generate Video पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका वीडियो बनना स्टार्ट हो जाएगा इसमें कुछ मिनट का प्रोसेसिंग टाइम लग सकता है।
इसके बाद आपको वीडियो को थ्री dot आइकॉन पर क्लिक करके वीडियो को डाउनलोड करें।
Video
3. Studio D-ID
यह वेबसाइट पर बिल्कुल ऊपर बताए गए वेबसाइट की तरह है है इसका इंटरफेस बिल्कुल इस पर आपको कुछ वीडियो फ्री में बनाने को दिया जाता है।
इस पर आपको एक ईमेल आईडी पर 20 क्रेडिट दिया जाता है जिससे कि आप 5 मिनट की वीडियो फिल्में बना सकते हैं अगर आप और भी ज्यादा वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप अलग-अलग ईमेल आईडी बना सकते हैं।
अगर आप बहुत ज्यादा वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप इसका मेंबरशिप ले सकते हैं लेकिन बताऊंगा कि आप इस वेबसाइट का प्लीज भेज दीजिए इसके अलावा और भी कई सारी वेबसाइट है जिससे आप वीडियो बना सकते हैं।
Studio D-ID से वीडियो बनाने के लिए, ये स्टेप्स फॉलो करें।
सबसे पहले Studio D-ID वेबसाइट को ओपन करें।
इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट क्रिएट करें।
इसके बाद क्रिएट वीडियो पर क्लिक करें।
अपने कैरेक्टर को सिलेक्ट करें या फिर आप अपने इमेज को भी अपलोड करे।
इमेज अपलोड करने के बाद ऑडियो में स्क्रिप्ट लिखे या फिर आप अपनी वॉइस को अपलोड कर सकते हैं।
इसके बाद generate Video पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका वीडियो बनना स्टार्ट हो जाएगा इसमें कुछ मिनट का प्रोसेसिंग टाइम लग सकता है।
इसके बाद आपको वीडियो को थ्री dot आइकॉन पर क्लिक करके वीडियो को डाउनलोड करें।
4. Synthesia
यह टूल सबसे अलग और काफी जायदा एडवांस है जिससे आप AI Video जनरेटर कर सकते है इस AI वेबसाइट की खासियत यह है कि इसमें आपको पहले से ही कई सारे अवतार आपको फ्री में मिल जाता है और इसके अंदर 70 से भी जयादा भाषा उपलब्ध है।
इसमें अलग-अलग तरह के टेंपलेट्स भी बने हुए हैं उनको यूज़ करके आप बहुत ही अच्छा वीडियो बना सकते हैं और इसके अंदर स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर भी है।
यहां पर आप अपने ब्रांड के लिए एक अवतार क्रिएट कर सकते हैं आप चाहे तो अपने इमेज का भी अवतार क्रिएट कर सकते हैं।
AI Video वीडियो बनने के बाद आप उसमें टेक्स्ट या स्क्रिप्ट लिखवा कर वौइस्व generate करवा सकते है या फिर अपनी वॉइस को अपलोड करके वीडियो को वॉइस दे सकते हैं।
इसके बाद आप generate वीडियो पर क्लिक करे है और उसके बाद प्रीव्यू करके आप उसमें एडिटिंग भी कर सकते हैं जैसे कि कोई टेक्स्ट ऐड करना, कैप्शन ऐड करना या कोई बैकग्राउंड म्यूजिक ऐड करना और बहुत सारी एडिटिंग कर सकते हैं।
एडिटिंग कंप्लीट होने के बाद आप अपने वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं
Video
5. Deepbrain AI
Deepbrain AI के लाइब्रेरी में 100 से भी ज्यादा लाइसेंस प्राप्त अवतार अवेलेबल है जिसका यूज करके आप वीडियो बना सकते हैं और यह AI टूल 55 से भी ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है जिससे आप अलग-अलग भाषाओं में इसे वॉइस जनरेट करवा सकते हैं
डीपब्रेन एआई के कुछ महत्वपूर्ण फीचर हैं:
आप अपने स्क्रिप्ट को टेक्स्ट-टू-स्पीच के साथ कन्वर्ट कर सकते हैं, जिसे आप अपने वीडियो में वॉयसओवर ऐड कर सकते हैं।
इस AI वेबसाइट में 100 से भी जयादा ai Avtar है।
ये अवतार 55+ भाषाओं का समर्थन करते हैं।
अपने PPT File को वीडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं।
आपको कस्टम अवतार क्रिएट करने की फ्लेक्सिबिलिटी प्रोवाइड करता है।
Video
6. InVideo
इनवीडियो एआई के कुछ महत्वपूर्ण फीचर हैं:
Customizable Templates: इनवीडियो एआई के थ्रू आप अपने वीडियो के लिए 4000+ अनुकूलन योग्य टेम्पलेट का उपयोग कर सकते हैं, जिसे आप अपने वीडियो को आकर्षक बना सकते हैं।
स्टॉक लाइब्रेरी: इनवीडियो एआई के पुस्तकालय में 8 मिलियन+ स्टॉक वीडियो, फोटो, और म्यूजिक ट्रैक उपलब्ध हैं, जिसे आप अपने वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं।
टेक्स्ट-टू-स्पीच: इनवीडियो एआई के थ्रू आप अपनी स्क्रिप्ट को टेक्स्ट-टू-स्पीच के साथ कन्वर्ट कर सकते हैं, जिसे आप अपने वीडियो में वॉयसओवर ऐड कर सकते हैं।
Real-time Collaboration: इनविडियो एआई आपको रीयल-टाइम Collaboration की फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करता है, जिसे आप अपनी टीम के साथ वीडियो एडिटिंग को शेयर कर सकते हैं।
Brand Presets: इनवीडियो एआई आपको ब्रांड प्रीसेट क्रिएट करने की फ्लेक्सिबिलिटी प्रोवाइड करता है, जिसे आप अपने ब्रांड के लिए यूनीक वीडियो टेम्प्लेट क्रिएट कर सकते हैं। [
Video
7. Veed.io
Veed.io एक ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो को एडिट कर सकते हैं। Veed.io के कुछ महत्वपूर्ण फीचर है:
Video Editing: Veed.io आपको वीडियो एडिटिंग की फ्लेक्सिबिलिटी प्रोवाइड करता है, जिसे आप अपने वीडियो को कट, ट्रिम, और मर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने वीडियो में टेक्स्ट, इमेज और म्यूजिक ऐड कर सकते हैं।
Auto Subtitle: Veed.io के थ्रू आप अपने वीडियो के लिए ऑटो सबटाइटल जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ अपने वीडियो को अपलोड करना है और वीड.आईओ ऑटोमैटिक सबटाइटल जनरेट कर देगा।
Video Templates: Veed.io के पुस्तकालय में 250+ अनुकूलन योग्य वीडियो टेम्पलेट उपलब्ध हैं, जिसे आप अपने वीडियो को देखने में आकर्षक बना सकते हैं। ये टेम्प्लेट सोशल मीडिया, मार्केटिंग और सेल्स के लिए उपलब्ध है।
Audio Editing: Veed.io आपको ऑडियो एडिटिंग की फ्लेक्सिबिलिटी प्रोवाइड करता है, जिसे आप अपने वीडियो के ऑडियो को एडिट कर सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने वीडियो में बैकग्राउंड शोर को हटा सकते हैं।
Real-time Collaboration: Veed.io आपको रीयल-टाइम सहयोग की फ्लेक्सिबिलिटी प्रोवाइड करता है, जिसे आप अपनी टीम के साथ वीडियो एडिटिंग को शेयर कर सकते हैं।
Video
8. Elai.io
Elai.io एक AI-powered tool है, जिसका उपयोग करके आप high-quality videos बना सकते हैं।
Elai.io के कुछ महत्वपूर्ण फीचर है:
Premium Voices Elai.io आपको प्रीमियम आवाज विकल्प प्रदान करता है, जिसे आप अपने वीडियो के लिए उच्च गुणवत्ता वाले वॉयसओवर ऐड कर सकते हैं।
Customizable Avatars: Elai.io के थ्रू आप अपने वीडियो के लिए 25+ कस्टमाइजेबल डिजिटल अवतार का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे आप अपने वीडियो को विजुअली अपीलिंग बना सकते हैं
Multi language Support: Elai.io के माध्यम से आप अपने वीडियो को 75+ भाषाओं में बना सकते हैं, जिससे आप अपने दर्शकों के लिए व्यक्तिगत वीडियो बना सकते हैं।
Text-to-Video: Elai.io आपको टेक्स्ट-टू-वीडियो की फ्लेक्सिबिलिटी प्रोवाइड करता है, जिसे आप अपनी स्क्रिप्ट को टेक्स्ट फॉर्म में सबमिट करके Elai.io के अवतारों के साथ वीडियो क्रिएट कर सकते हैं।
Realistic Avatars: इलाई.आईओ के अवतार असली अभिनेताओं के वीडियो फुटेज से बनाए गए हैं, जिसके आपके वीडियो में यथार्थवादी मानव जैसे प्रस्तुतकर्ता जोड़ सकते हैं।
Video
एआई वीडियो से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल:
एआई-पावर्ड वीडियो क्रिएशन टूल्स का इस्तेमाल करने के लिए प्रोग्रामिंग नॉलेज की जरूरत है?
नहीं, एआई-पावर्ड वीडियो क्रिएशन टूल्स का इस्तेमाल करने के लिए प्रोग्रामिंग नॉलेज की जरूरत नहीं है। ये टूल्स यूजर फ्रेंडली इंटरफेस के साथ आते हैं, जिसे आप आसानी से अपने वीडियो को क्रिएट कर सकते हैं।
क्या एआई टूल्स के जरिए वीडियो बनाए गए कॉपीराइट-फ्री होते हैं?
एआई-पावर्ड वीडियो क्रिएशन टूल्स के जरिए वीडियो बनाए गए कॉपीराइट-फ्री नहीं होते हैं। आपको वीडियो में इस्तेमाल किए गए इमेज, वीडियो और म्यूजिक ट्रैक्स के लिए उचित लाइसेंस लेना होगा।
क्या एआई टूल्स के जरिए बनाए गए वीडियो में कस्टमाइजेशन की फ्लेक्सिबिलिटी होती है?
हां, एआई-पावर्ड वीडियो क्रिएशन टूल्स के जरिए बनाए गए वीडियो में कस्टमाइजेशन की फ्लेक्सिबिलिटी होती है। आप अपने वीडियो में टेक्स्ट, इमेज और म्यूजिक ट्रैक ऐड कर सकते हैं।
Q4. क्या एआई टूल्स के जरिए बनाए गए वीडियो में वॉयसओवर ऐड किया जा सकता है?
हां, एआई वीडियो में वॉयसओवर ऐड किया जा सकता है। कुछ टूल्स टेक्स्ट-टू-स्पीच की फ्लेक्सिबिलिटी भी प्रोवाइड करते हैं, जिसे आप अपनी स्क्रिप्ट को वॉयसओवर के साथ जोड़ सकते हैं।
Q5. क्या एआई वीडियो रियल करैक्टर के साथ काम किया जाता है?
नहीं, इस AI टूल्स में डिजिटल अवतार, एनिमेशन, और स्टॉक फुटेज का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे आप वीडियो को विजुअली अपीलिंग बना सकते हैं।