Hackathon क्या होता है? | What is Hackathon In Hindi ?

Hackathon kya hota hai in hindi – हैकथॉन एक ऐसा इवेंट है जिसमें एक ग्रुप के लोग एक साथ आते हैं और एक समय सीमा के अंदर एक या कई समस्याओं को हल करने के लिए चैलेंज लेते हैं

Hackathon क्या होता है? | What is Hackathon In Hindi ?

यह क्रिएटिव और कोलैबोरेशन है जिसमें बहुत से लोग आपस में मिलकर एक Solution तलाश करने का अवसर मिलता है Hackathon में काम करने वाले लोगों को सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग, कंप्यूटर साइंस डिजाइन और प्रॉब्लम Solving जैसे में एक्सपर्टीज होना चाहिए है

Hackathon केवल सॉफ्टवेयर Project तक सीमित नहीं होते हैं बल्कि कुछ नया इनोवेशन करके प्रॉब्लम को Solve करते हैं

Table of Contents

Hackathon क्या होता है

Hackathon क्या होता है? | What is Hackathon In Hindi ?

Hackathon एक ऐसा इवेंट है जिसमें एक टीम के लोग एक साथ आते हैं और एक समय सीमा के अंदर प्रॉब्लम को Solve करके दिखाते हैं Hackathon में काम करने वाले लोगों को software programming, computer science, design और प्रॉब्लम Solving जैसे एक्सपर्टीज होना चाहिए

Hackathon केवल सॉफ्टवेयर Project तक सीमित नहीं है बल्कि अन्य फील्ड में भी आयोजित किया जा सकता है Hackathon में काम करने वाले लोगों को नया और Solution तलाश करने का अवसर मिलता है जहां बहुत से लोग आपस में मिलकर किसी समस्या का समाधान ढूंढते हैं और सहयोग करते हैं

सरकार के द्वारा काम करने वाले लोगों को कुछ समय की सीमा में अपने Idea को project में बदलने का मौका मिलता है Hackathon केवल एक महत्वपूर्ण लर्निंग एक्सपीरियंस नहीं होता है

बल्कि इससे नई टेक्नोलॉजी और टूल की आवश्यकताओं के साथ वर्क करने का भी अवसर मिलता है इसके अलावा Hackathon में काम करने वाले लोगों को किसी भी Project को समय सीमा के भीतर पूरा करने की क्षमता प्राप्त होती है

Hackathon के फायदे

Hackathon के कई फायदे होते हैं कुछ मुख्य फायदे इस प्रकार है

New solutions

Hackathon एक ऐसा अवसर है जहां बहुत से लोग आपस में मिलकर नया और बेहतर Solution तलाश करने का अवसर मिलता है Hackathon में काम करने वाले लोगों को समस्या का हल ढूंढने के लिए नए आइडिया और नए विचार का इस्तेमाल करते हैं

Collaboration

Hackathon में काम करने वाले लोगों को एक साथ काम करने का अवसर मिलता है जिससे उनकी कोलैबोरेशन Skill इंप्रूव होती है एक ग्रुप के साथ Work करने से लोग Team Work और कम्युनिकेशन Skill की प्राप्त होती है

लर्निंग experience

Hackathon एक महत्वपूर्ण लर्निंग एक्सपीरियंस है जहां लोग नई टेक्नोलॉजी Tool और Techniques का इस्तेमाल करने का अवसर प्राप्त होता है इसके अलावा Hackathon में काम करने से लोग नये  प्रॉब्लम के सामने आते हैं और उन्हें हल करने के लिए नए टेक्निक को सीख सकते हैं

नेटवर्किंग

Hackathon में काम करने वाले लोगों को बहुत से प्रोफेशनल से मिलने का अवसर मिलता है इस इवेंट में जुड़ने के दौरान लोग नए दोस्त बना सकते हैं

कैरियर अपॉर्चुनिटी

Hackathon में काम करने वाले लोगों को अपने Skill और एक्सपीरियंस का प्रदर्शन कर सकते हैं जो उन्हें फ्यूचर में जॉब और किरण अपॉर्चुनिटी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता

Fun और एक्सपेरिमेंट

Hackathon में काम करने वाले लोग एक साथ वर्क करते हैं और एक समय सीमा के भीतर ने Solution ढूंढने की कोशिश करते हैं इसके अलावा इवेंट और एक्सपेरिमेंट से भरा होता है इस में काम करने वाले लोग Enjoy भी करते हैं

Hackathon के नुकसान

जैसे कि हर चीज के दो पहलू होते हैं वैसे ही Hackathon के भी कुछ नुकसान होते हैं कुछ मुख्य नुकसान इस प्रकार है

थकावट

Hackathon एक महत्वपूर्ण इवेंट है जिस में काम करने वाले लोग एक समय सीमा के भीतर एक किया कई समस्या के साथ डील करते हैं इसके लिए बहुत से लोग रात भर जागने और काम करना पड़ता है जिससे उनकी थकावट की स्थिति उत्पन्न सकती है

तनाव

Hackathon के द्वारा काम करने वाले लोग को समस्याओं का समाधान ढूंढने के लिए कुछ समय की सीमा में काम करना पड़ता है जिससे उनका स्ट्रेस लेवल बढ़ सकता है

हेल्थ इश्यू

Hackathon के द्वारा काम करने वाले लोग अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते हैं जिससे उन्हें फिजिकल और मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम होने का खतरा उत्पन्न हो सकता है

लैक आफ क्रिएटिविटी

Hackathon में काम करने वाले लोग समय की सीमा में इनोवेटिव और बेहतर Solution तलाश करने के चक्कर में अपनी क्रिएटिविटी को कंप्रोमाइज कर सकते हैं

Limited scope

Hackathon एक Time Bound Event होता है जिससे किसी भी समस्या या पूरा समाधान ढूंढना मुश्किल हो सकता है इसलिए Hackathon में काम करने वाले लोग को Limited scope के साथ काम करना पड़ता

Hackathon के प्रकार

ऑनलाइन हैकथॉन

  • ऑफलाइन हैकथॉन
  • बारी हैकथॉन
  • आंतरिक हैकथॉन
  • ऑनलाइन हैकथॉन

1. ऑनलाइन हैकथॉन

एक विजुअल प्लेटफार्म जा काम करने वाले लोग अपने घर या किसी भी जगह से इसमें पार्टिसिपेट कर सकते हैं इस में काम करने वाले लोग एक विशेष समस्या का समाधान ढूंढते हैं और इसके लिए एक स्पेसिफिक समय की सीमा होती है

ऑनलाइन Hackathon में काम करने वाले लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और को लिबरेशन टूल का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि zoom, Google meet, GitHub आदि इसके अलावा ऑनलाइन आकर में काम करने वाले लोग अपने सॉल्यूशन को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर समेत करते हैं और जजों उन्हें चेक कर करते हैं

ऑनलाइन है कर काफी पॉपुलर हो गया क्योंकि इस में काम करने वाले लोग को किसी विशेष जगह पर जाने की जरूरत नहीं होती है इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए फिजिकल प्रेजेंटेशन की जरूरत नहीं होती है इसके अलावा ऑनलाइन है कर में काम करने वाले लोग अपने सॉल्यूशन को अपने दिए गए टाइम में developed कर सकते हैं

2. ऑफलाइन हैकथॉन

ऑफलाइन Hackathon एक फिजिकल इवेंट होता है जिस में काम करने वाले लोग एक जगह पर एकत्रित होते हैं और एक विशेष समस्या का हल ढूंढते हैं इस में काम करने वाले लोग को लिमिटेड टाइम है अपने सॉल्यूशन को प्रजेंट करना होता है

ऑफलाइन Hackathon में काम करने वाले लोग पर्सनल कम्युनिकेशन और को लिबरेशन का इस्तेमाल करते हैं इसके अलावा इस इवेंट के दोबारा काम करने वाले लोग अपने आइडिया और सॉल्यूशन को वाइटबोर्ड मार्कर स्टेट नोट्स प्रोटोटाइप टूल जैसे कि 3D प्रिंटर लेजर कटर आदि का इस्तेमाल करके डिवेलप करते हैं

ऑफलाइन Hackathon काफी पॉपुलर है क्योंकि इसमें काम करने वाले लोग को एक साथ काम करने का मौका मिलता है और इसके अलावा इस इवेंट के द्वारा काम करने वाले लोग दूसरे पार्टिसिपेंट और जज से पर्सनल फीडबैक भी प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा ऑफलाइन Hackathon में काम करने वाले लोग अपने Solution को एक साथ ढूंढने का प्रयास करते हैं

3. बारी हैकथॉन

बारी हैकथॉन एक इवेंट होता है इसमें काम करने वाले लोग अपने काम के लिए बाहर की जगह पर जाते हैं इसका मुख्य उद्देश्य काम करने वाले लोग नए जगह और नए Environments में काम करने का अवसर देना होता है बारी हैकथॉन के द्वारा काम करने वाले लोग अपने Solution को डिवेलप करते हैं और उन्हें भारी जगह के रिसोर्सेज का इस्तेमाल करते हैं जिससे कि पब्लिक स्पेस, पार्क, म्यूजियम, लाइब्रेरी आदि

4. आंतरिक हैकथॉन

आंतरिक Hackathon एक इवेंट होता है जिसमें काम करने वाले लोग एक स्पेशल ऑर्गेनाइजेशन के अंदर काम करता है इसके अलावा आंतरिक Hackathon काफी ऑर्गनाइजेशन द्वारा अपने Employee को Inspire करने के लिए भी ऑर्गेनाइज किया जाता है

इस में काम करने वाले लोग ऑर्गेनाइजेशन के समस्याओं का समाधान ढूंढते हैं और अपने Skill और ideas के द्वारा ऑर्गेनाइजेशन के लिए नया Solution ढूंढते हैं

Hackathon में पार्टिसिपेट करने के लिए क्या Skill होनी चाहिए

Hackathon में पार्टिसिपेट करने के लिए कुछ skills की जरूरत होती है जो नीचे दिए गए

1 टेक्निकल स्किल

अगर में काम करने के लिए आपको टेक्निकल Skill होनी चाहिए यह आपके डोमेन के लिए स्पेसिफिक होता है जैसे कि सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट हार्डवेयर डेवलपमेंट डाटा एनालिटिक्स आदि आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज टूल सॉफ्टवेयर हार्डवेयर आदि के बारे में अधिक जानकारी होनी चाहिए

2. प्रॉब्लम Solving skills

Hackathon में काम करने के लिए आपको प्रॉब्लम Solving स्केल की जरूरत होती है आपको समस्याओं को एनालिटिक करें और उनका Solution ढूंढने में माहिर होना चाहिए इसके लिए आपको लॉजिकल थिंकिंग सर्कुलर थिंकिंग क्रिएटिविटी और कुछ नया करने की जरूरत होती है

3. टीमवर्क एंड कोलैबोरेशन skills

Hackathon में काम करने के लिए आपको टीमवर्क और कोलैबोरेशन स्केल की जरूरत होती है आपको अपनी टीम के साथ मिलकर काम करना होगा और एक दूसरे के आइडिया को रिस्पेक्ट करना होगा इसके अलावा आपको दूसरी टीम और जज के साथ भी collaboration और कम्युनिकेशन करना होगा

4. टाइम मैनेजमेंट स्किल

अगर मैं आपको लिमिटेड टाइम मैं अपना Solution प्रजेंट करना होता है इसलिए आपको टाइम मैनेजमेंट Skill की जरूरत होती है आपको अपने काम का शेड्यूल बनाना और उसमें टाइम को मैनेज करना होगा

5. प्रेजेंटेशन स्किल

अगर मैं आपको अपना Solution जज और ऑडियंस के सामने प्रजेंट करना होता है इसलिए आपको पहले presentation skills की भी जरूरत होती है आपको अपने आइडिया को किलियर और सही तरीके से प्रजेंट करना होगा और अपने प्रेजेंटेशन के द्वारा Judge और ऑडियंस के सवालों का जवाब देना होगा

इन सभी skills के साथ ही एक अच्छा एटीट्यूड और डेडीकेशन भी काफी जरूरी है Hackathon में पार्टिसिपेट करने के लिए

FAQ

Hackathon क्या है

Hackathon एक इवेंट है जिसमें एक ग्रुप के लोग लिमिटेड समय में किसी प्रॉब्लम का Solution ढूंढते हैं या इवेंट टेक्निकल और क्रिएटिव लोगों के लिए पॉपुलर है

Hackathon में कौन पार्टिसिपेट कर सकता है

Hackathon में कोई भी पार्टिसिपेट कर सकता है जिसके पास क्रिएटिव आइडिया और स्केल होते हैं आपको टेक्निकल स्केल प्रॉब्लम Solving Skill टीम वर्क और टाइम मैनेजमेंट Skill और प्रेजेंटेशंस Skill होना चाहिए

Hackathon में क्या प्राइस मिलता है

Hackathon में प्राइस अक्सर कैश प्राइज या फिर सैटिफिकेट दिया जाता है इसके अलावा कुछ Hackathon में जॉब ऑफर और इंटर्नशिप भी मिलती है

Hackathon में कितना टाइम का इवेंट होता है

Hackathon का डोनेशन अलग अलग हो सकता है लेकिन सामान्य 24 घंटे से 48 घंटे तक का होता है कुछ है Hackathon के duration 10 घंटा या फिर एक हफ्ते का भी हो सकता है

Hacker के लिए कैसे रजिस्टर करें

हैदर में पार्टिसिपेट करने के लिए आपको ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा प्रोवाइड किए गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपनी डिटेल्स करनी होती है इसके अलावा आपको अपने Skill एक्सपीरियंस के बारे में भी बताना होता है

ऑनलाइन Hackathon कैसे होता है

ऑनलाइन Hackathon वर्चुअल प्लेटफार्म के द्वारा ऑर्गेनाइज किया जाता है आपको अपने घर से काम करना होता है और ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा प्रोवाइड किए गए tool और सॉफ्टवेयर का उपयोग करना होता है

Hackathon का रजिस्ट्रेशन फीस कितना होता है

Hackathon का registration fees अलग-अलग हो सकता है और कुछ Hackathon में रजिस्ट्रेशन फीस नहीं होता है इसलिए आपको ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा प्रोवाइड की गई डिटेल्स को चेक करना चाहिए

Hackathon का मकसद क्या होता है

Hackathon का मकसद नई आईडी और नया Solution ढूंढना होता है इसके अलावा इस इवेंट में टेक्निकल और क्रिएटिव लोगो के Skill काफी प्रॉब्लम होते हैं और कुछ लोगों को जॉब ऑफर और इंटर्नशिप भी मिलती है

Hackathon में क्या Project बनाया जा सकता है

Hackathon में काफी कुछ Project बनाया जा सकता है जैसे कि मोबाइल एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर Solution, Hardware Solutions, Web Applications, Data Analytics, Artificial Intelligence एंड मशीन लर्निंग मॉडल आदि

 

Conclusion

दोस्तों आशा करता हूं कि आप अच्छे से जान चुके होंगे Hackathon क्या होता है?  अगर आपको अभी भी hackathon kya hota hai in hindi  से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपना डाउट पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी हेल्प करूंगा अगर आपको हमारे लेख के माध्यम से थोड़ी सी भी हेल्प मिली हो तो हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों व परिवारों के साथ अवश्य साझा करें

अगर आप इसी प्रकार के टॉपिक में रुचि रखते हैं तो हमारे वेबसाइट THE TECH COMPUER के साथ जुड़े रहे हैं और हमें फेसबुक इंस्टाग्राम आदि  सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं अब जल्दी मिलते हैं  हम अगले किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए बाय!

Give 5 Star Rating

Leave a Comment