स्नैपचैट पर बटरफ्लाई लेंस को कैसे अनलॉक करें ?

स्नैपचैट पर बटरफ्लाई लेंस को कैसे अनलॉक करें ? : unlock butterfly lens in Hindi :- आज के इस लेख में हमनें ‘स्नैपचैट पर बटरफ्लाई लेंस को कैसे अनलॉक करें ? ’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है। यदि आप स्नैपचैट पर बटरफ्लाई लेंस को कैसे अनलॉक करें ? से सम्बंधित जानकारी खोज रहे है? तो इस लेख को शुरुआत से अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए शुरू करते है:- बहुत सारे Users SnapChat App का यूज करते है और वीडियो और इमेज कैप्चर करते हैं और उसमें कई तरह के फिल्टर दिए होते लेकिन उनमें से सबसे बेस्ट फिल्टर butterfly लेंस यह फिल्टर होता है जो कि lock दिखाई देता है

SnapChat क्या होता है?

SnapChat एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं इस प्लेटफार्म का उपयोग स्मार्टफोन और टेबलेट के साथ किया जाता है और यह आपके फोन के कैमरे और माइक्रोफोन का उपयोग करता है SnapChat के द्वारा आप अपने Friends और family और followers से साथ फोटो और वीडियो और short message share कर सकते हैं आप अपने SnapChat में फिल्टर/लेंस emojy और Text भी ऐड कर सकते हैं

Butterfly Lens क्या है?

butterfly लेंस SnapChat के कैमरे फिल्टर लेंस में से एक है इस लेंस का उपयोग आप अपने SnapChat कैमरे का Use करके अपने चेहरे और Surround को Modify कर सकते हैं बटरफ्लाइज लेंस आपके चेहरे के आसपास के जगह में कलरफुल butterfly स्कोर ऐड कर देता है यह लेंस एक argument reality (AR) लेंस है जिसकी मदद से आप के चेहरे के आस पास Virtual ग्राफिक्स Create किए जाते हैं जो real दुनिया में दिखाई देते हैं आप बटरफ्लाइज लेंस को अपने SnapChat के लेंस Collection में Access कर सकते हैं और इसका उपयोग फोटो और वीडियो Capture करते Time करते हैं Butterfly लेंस अक्सर Limited Time के लिए Available होता है इसलिए यदि आपको यह लेंस पसंद है तो आपको इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें

स्नैपचैट पर बटरफ्लाई लेंस को कैसे अनलॉक करें ?(unlock butterfly lens in Hindi )

Snapchat butterfly lens unlock kaise kare butterfly Lens को Unlock करने के लिए आपको SnapChat के Lens Collection में जाकर Search करना होगा बटरफ्लाइज लेंस पॉपुलर लेंस में से एक है इस यह  Lens Collection के Main Screen स्क्रीन पर ही होगा इसके लिए आप यह स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं SnapChat को ओपन करें और camera screen पर Switch करें अब अपने स्क्रीन के ऊपर टैब करें ताकि लेंस Collection ओपन हो सके यहां पर सर्च आइकन पर क्लिक करें यह लेंस Collection के बोतल में होता है यह अक्सर Magnifying Glass जैसे आइकन होता है अब सर्च बार में butterfly लिखकर और एंटर करें बटरफ्लाइज लेंस लाइक करें और अपने फेस को लेंस के सामने लाए इसके बाद आप लेंस के साथ अपने फोटो या वीडियो कैप्चर करके अपने फ्रेंड के साथ शेयर कर सकते हैं बटरफ्लाइज लेंस अक्सर लिमिटेड टाइम के लिए available होता है इसलिए अगर वह आपके Collection में available नहीं है तो आप बाद में ट्राई करें शायद वह बाद में available हो जाए

SnapChat के कुछ पॉपुलर फीचर

1.फिल्टर और लेंस आपके SnapChat में अलग-अलग फिल्टर और Lens Add करने की सुविधा है 2. Snap Map इस पिक्चर की मदद से आप अपने फ्रेंड की लोकेशन को देख सकते हैं जहां से आप उन्हें कांटेक्ट कर सकते हैं 3. मेमोरीज इस पिक्चर की मदद से आप अपने Snaps को सेव कर सकते हैं जिन्हें आप बाद में देख सकते हैं 4. चैट SnapChat में डायरेक्ट messaging का ऑप्शन है जिसके जरिए आप अपने फ्रेंड से प्राइवेट मैसेज भेज सकते हैं 5. Snap tag यह पिक्चर SnapChat का बहुत ही पॉपुलर फीचर इसका न्यूज़ मार्केटिंग और ब्रांड प्रमोशन के लिए बहुत यूज किया जाता है यह एक तरह का QR Code की तरह होता है लेकिन उसका डिजाइन अलग होता है

वीडियो

अन्तिम शब्द

अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख स्नैपचैट पर बटरफ्लाई लेंस को कैसे अनलॉक करें? आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी। अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ फेसबुक पर साझा अवश्य करें और हमारे वेबसाइट को सबस्क्राइब कर ले। और हमें फेसबुक इंस्टाग्राम आदि  सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Give 5 Star Rating

Leave a Comment