Website kya Hai इसके प्रकार और फायदें | What is Website In Hindi

Website kya Hai In Hindi- दोस्तों आज के इस लेख में आपको बताऊंगा की Website Kya Hai और इसे कैसे बनाए लेकिन इससे पहले हमें पता होना चाहिए कि Website Kya Hota Hai,  Website किस काम आती है और Website कितने प्रकार के होते हैं और इसके क्या फायदे हैं और क्या नुकसान है और किस तरीके Website से पैसे कमा सकते हैं

website kya hota hai

 

जब भी हमें कोई भी जानकारी प्राप्त करना होता है तो हम Direct ब्राउजर पर सर्च करते हैं वह तो हमारे सामने कई सारी रिजल्ट आते हैं और वैसे भी जानकारी Website के रूप में आती है उसे Open करने पर Website Open हो जाती है और हम उस जानकारी को प्राप्त कर लेते हैं

वेबसाइट क्या है (What is Website In Hindi)

Website एक Online प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा आप अपने Information Contact और Product या सर्विस को दुनियाभर के लोगों तक पहुंचा सकते हैं आप Website के माध्यम से अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं

अपना खुद का ब्लॉग शुरू कर सकते हैं या फिर कोई भी जानकारी शेयर कर सकते हैं इसमें आपको एक Domain Name चाहिए होता है जो आपकी Website का पता होता है और एक होस्टिंग सर्विस जंहा आप अपनी Website को स्टोर कर सकते हैं

Website एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहां आप Text Image Audio Video या किसी भी तरह के Contact को इंटरनेट के जरिए शेयर कर सकते हैं इसके लिए आप पर Website डिजाइन करनी होती है जिसके बाद आप उसे इंटरनेट पर publish कर सकते है

Website पर आप अपने बिजनेस प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट कर सकते हैं लोगों से Content कर सकते हैं Online Sell कर सकते हैं ब्लॉगिंग या Online पब्लिश करा कर सकते हैं या फिर किसी भी तरह की जानकारियां कॉन्टेंट को शेयर कर सकते

Website बनाने के लिए आपको codingऔर वेब डेवलपमेंट के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए लेकिन आजकल कई टूल और प्लेटफार्म उपलब्ध है जिनके जरिए आप बिना codingनॉलेज के भी Website डिजाइन कर सकते हैं

 

वेबसाइट कितने प्रकार की होती है

पुरे इंटरनेट पर केवल दो ही प्रकार की Website होती है

  1. Static Website
  2. Dynamic website

स्टैटिक वेबसाइट (Static Website)

Static Website एक ऐसा Website होता है जो कि Content के साथ डिजाइन किया गया होता है और जिसका कॉन्टेंट यूजर को डायनेमिक नहीं दिखाया जाता है इसका मतलब है कि स्टैटिक Website का कंटेंट स्थाई और अन चेंज होता है जिसे हम चेंज नहीं कर सकते हैं और Website के Vistor उन्हें केवल पड़ी सकते हैं इस Website के कॉन्टेंट की अपडेट मैनुअली की जाती है Website के आर्डर को हर बार Content अपडेट करने के लिए डेवलपर की हेल्प लेनी पड़ती है

स्टैटिक Website में एचटीएमएल सीएसएस एंड जावास्क्रिप्ट जैसी बेसिक टेक्नोलॉजी का यूज किया जाता है और इसमें डेटाबेस की जरूरत नहीं होती है इसलिए स्टडी Website जनरल इन Low Cost और Low मेंटेनेंस होते हैं और यह जल्दी लोड हो जाते हैं क्योंकि यह सर्वर पर ज्यादा प्रोसेसिंग नहीं करते हैं स्टैटिक Website के लिए होस्टिंग और Domain Name की जरूरत होती है जो आप की Website को Online एक्सेसिबल बनाती है

स्टैटिक Website आमतौर पर स्मॉल बिजनेस इंडिविजुअल, पोर्टफोलियो, रिज्यूमे या इनफॉरमेशन Based Website के लिए बनाया जाता है

डायनेमिक वेबसाइट (Dynamic Website)

डायनेमिक Website एक ऐसा Website होता है जो यूजर को dynamically generated content के साथ डिजाइन किया गया होता है इसमें कोई भी डिजाइन कॉन्टेंट को चेंज कर सकता है और जिसका Content User को interactive तरीके से दिखाया जाता है डायनेमिक Website में वेब पेज और content server side code के जरिए जनरेट किया जाता है जो client के ब्राउजर में लोड होता है

डायनेमिक Website आमतौर पर ई-कॉमर्स सोशल मीडिया नेटवर्किंग एजुकेशन न्यूज एंटरटेनमेंट और other complex Website के लिए बनाया जाता है यह Website यूजर इंगेजमेंट और इंटरेक्शन के लिए ऑप्टिमाइज होता है और Content को रेगुलर अपडेट और चेंज रखने में Helpfull होता है

वेबसाइट कैसे बनाएं

अगर आप भी हमारी तरह डायनेमिक Website बनाना चाहते हैं तो अलग-अलग प्लेटफर्म का यूज करके Website को बना सकते हैं

आप  Website 3 तरीके से बना सकते हैं

ब्लॉगर

अगर आप फ्री में Website बनाना चाहते हैं तो आप गूगल की सर्विस की मदद से ब्लॉगर पर अपना एक Website Create कर सकते हैं

वर्डप्रेस

वर्डप्रेस Website बनाने के लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है इंटरनेट पर मौजूद Website 70%  से 80% WordPress प्लेटफार्म का यूज करके बनाई गई है इसमें आप बिना codingके Website को बना सकते हैं और इससे आसानी से रन कर सकते हैं

कोडिंग

अगर आप coding Background से तो आप coding की मदद से भी अपनी Website को डिजाइन कर सकते हैं इसके लिए आपको HTML, CSS और Javascript Basic Language की नॉलेज जरूर होने चाहिए जिससे आप आसानी से अपनी Website को डिजाइन कर सकते हैं

Website को बनाने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए फॉलो जरूर करें

सबसे पहले आपको डिसाइड करें कि आप किस तरह की Website बनाना चाहते हैं उसके लिए क्या परपज है इसके बाद आप अपनी Website का डिजाइन और Content को प्लान करें

Domain Name और वेब होस्टिंग खरीदे Domain Name आपकी Website का एड्रेस होता है और वेब होस्टिंग आपकी Website को इंटरनेट पर Accessibleबनाती है

Website डिजाइन के लिए एक प्लेटफार्म चुने आप एक वेब डेवलपर की हेल्प ले सकते हैं या फिर कुछ पॉपुलर Website बिल्डर और कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम जैसे wordpress और shopify का यूज कर सकते हैं

अपनी Website का डिजाइन तैयार करें और Content, Image, Video और अन्य मीडिया को ऐड करें इसके बाद आप अपने Website को Cheack कर सकते हैं

अपने Website को Online पर Publishकरें इसके लिए आपको वेब होस्टिंग अकाउंट में लॉग इन करना होगा और Website के फाइल को अपलोड करना होगा

अपनी Website के लिए एसडीओ सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करें एस यू टेक्निक्स का यूज करके अपनी Website को सर्च इंजन में रैंक करा सकते हैं

अपनी Website का परफॉर्मेंस और एनालिटिक्स को ट्रैक करें इसके लिए आप गूगल एनालिटिक्स जैसे टूल का यूज कर सकते हैं

Website बनाने के लिए कुछ Technical skills की जरूरत है लेकिन आजकल कई Website बिल्डर और सीएमएस अवेलेबल है जिनकी मदद से आप बिना Technical नॉलेज के भी Website बना सकते हैं

 

वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए

इंटरनेट पर Website से पैसे कमाने के कई तरीके लेकिन उनमें से कुछ पॉपुलर तरीके बारे में बताने वाले हैं

Advertisement

आप अपनी Website पर advertisement के द्वारा पैसा कमा सकता है गूगल ऐडसेंस media.net या अमेजॉन एसोसिएट जैसे की advertisement प्लेटफार्म से अपने Website पर Ads Display करते हैं जब कोई Visitor आपके Ads पर क्लिक करता है या कोई इंप्रेशन जनरेट करता है तो आपको income कम होती है

एफिलिएट मार्केटिंग ( affiliate marketing)

Affiliate Marketing में अपने Website के visitor को किसी कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस के लिए Referal करते हैं और जब कोई User आपके Referal Link से Purchase करता है तो आपको Commission मिलता है Amazon, Flipkart या और भी कहीं प्लेटफार्म है जो कि Affiliate Program चलाती है उन्हें ज्वाइन करके आप मार्केटिंग नेटवर्क से आपको रेफरल  लिंक और कमीशन मिलता है

स्पॉन्सरशिप

आप अपनी Website पर Sponsorship Content Publish कर सकते हैं और इसके लिए पेमेंट Receive कर सकते हैं इसमें आपकी Website का Content ब्रांड की प्रमोशनल एक्टिविटी में यूज किया जाता है

डिजिटल प्रोडक्ट

आप अपनी Website के Vistor के लिए डिजिटल प्रोडक्ट जैसे की Book Course Webinar या printable Sell कर सकते हैं

मेंबरशिप प्रोग्राम

आप अपनी Website के Vistor के लिए Membership program लॉन्च कर सकते हैं और इसके लिए Monthly या Yearly फीस चार्ज कर सकते हैं इसमें आप अपने मेंबर के लिए exclusive कंटेंट प्रोडक्ट ओर सर्विस ऑफर कर सकते हैं

सर्विस

आप अपनी Website के Vistor के लिए सर्विस जैसे कंटेंट राइटर वेब डिजाइनिंग सोशल मीडिया मार्केटिंग सर्विस प्रोवाइडर कर सकते हैं इसके लिए पेमेंट रिसीव कर सकते हैं

यह कुछ पॉपुलर तरीके हैं जिनसे आप अपने Website से पैसे कमा सकते हैं लेकिन Website से पैसे कमाने यह लंबे समय का प्रोसेस है इसके लिए आपको धैर्य और हार्ड वर्क की जरूरत होती है

 

Conclusion

दोस्तों आशा करता हूं कि आप अच्छे से जान चुके होंगे Website kya hai in hindi  अगर आपको अभी भी Website क्या होता है इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपना डाउट पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी हेल्प करूंगा अगर आपको हमारे लेख के माध्यम से थोड़ी सी भी हेल्प मिली हो तो हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों व परिवारों के साथ अवश्य साझा करें

अगर आप इसी प्रकार के टॉपिक में रुचि रखते हैं तो हमारे वेबसाइट THE TECH COMPUER के साथ जुड़े रहे हैं और हमें फेसबुक इंस्टाग्राम आदि  सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं अब जल्दी मिलते हैं हम अगले किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए बाय!

Give 5 Star Rating

Leave a Comment