Kotak 811 जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले ? | Open kotak Zero Balance Account

आज के इस लेख में हम आपको कोटक महिंद्रा बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें इसके बारे में बताने वाले हैं अगर आप भी एक ऐसा जीरो बैलेंस अकाउंट खोज रहे हैं जिसमें आपको कोई भी बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं है या फिर आपको तुरंत बैंक अकाउंट ओपन करवाने की आवश्यकता है तो आप निश्चित हो जाइए

Kotak 811 जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले

आज हम आपको ऐसे ही बैंक के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप 5 मिनट में अपना अकाउंट ओपन करके ट्रांजैक्शन कर सकते हैं इसमें आपको वर्चुअल विजा डेबिट कार्ड भीं मिलता है  जिससे आप इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है

लेकिन क्या आपको पता है कि कोटक महिंद्रा बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोल सकते हैं और उसके क्या फायदे हैं इसमें किस किस तरह के चार्जेज लिये जाते हैं उन सभी के बारे में विस्तार से बताया हैं

कोटक 811 क्या है

कोटक 811 डिजिटल सेविंग Zero Balance Account है जो Kotak Mahindra Bank ने लांच किया है इस Account को आप Online खोल सकते हैं और इसमें आपको एक वर्चुअल Debit card और नेट बैंकिंग फैसिलिटी दी जाती है

इस Account में minimum Balance की कोई जरूरत नहीं होती है और आपको Monthly मेंटेनेंस चार्ज भी नहीं देना होता है कोटक 811 Zero Balance Account को खोलने के लिए आपको ब्रांच विजिट करने की जरूरत नहीं है आप इसे Online घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल की मदद से Account को ओपन कर सकते हैं

वह तुरंत 5 मिनट के अंदर आप अपना Account नंबर पा सकते हैं और Online ट्रांजैक्शन कर सकते हैं इस Account को खुलवाने के लिए आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत होती है

कोटक 811 Account में आप अपनी सेविंग Account को इजीली मैनेज कर सकते हैं और Online ट्रांजैक्शन कर सकते हैं बिल पेमेंट कर सकते हैं और अपनी फाइनेंशियल पोजिशन को ट्रैक भी कर सकते हैं इस Account में आपको High Interest Rate भी मिल जाता है और आपको स्पेशल ऑफर और डील्स भी दिए जाते हैं

 

आवश्यक दस्तावेज

Kotak Mahindra Bank में Account खुलवाने के लिए आपके पास कुछ इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट और डिटेल की जरूरत होती है नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स की लिस्ट है जो आपको Account खुलवाने के लिए सबमिट करना होगा

आधार कार्ड

अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आपको अपना आधार कार्ड नंबर और लिंक मोबाइल नंबर प्रोवाइड करना होगा अगर आपके पास ओरिजिनल आधार कार्ड नहीं है तो दिक्कत की कोई बात नहीं है आपको केवल आधार नंबर की जरूरत होने वाली है

PAN card

अगर आपके पास पैन कार्ड है तो आपको अपना पैन कार्ड नंबर प्रोवाइड करना होगा अगर आपने अभी तक अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो भी कोई दिक्कत नहीं है आप नीचे लिंक पर क्लिक करके 5 मिनट में फ्री में पैन कार्ड बनाना सीख सकते हैं

पर्सनल डीटेल्स

आप को पहले से ही अपने Personal Details को लिखकर रख लेना क्योंकि Account ओपन करते समय आपसे कुछ Personal Details मांगा जाएगा जैसे कि माता का नाम पिता का नाम, जन्मतिथि, आप कितना कमाते हो, आप क्या करते हो और आपका करंट ऐड्रेस आदि

मोबाइल नंबर

इस बात का ध्यान जरूर है कि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक जरूर होना चाहिए वैसे तो आप अपने किसी दूसरे नंबर से भी Account को ओपन कर सकते हैं लेकिन आपको बाद में समस्या का सामना करना पड़ सकता है तो बेहतर यही होगा कि आप अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर से Account ओपन करें

ईमेल आईडी

Account ओपन करते हैं मैं आपसे एक ईमेल आईडी मांगी जाएगी ऑफिस में वह ईमेल आईडी दे जो आप पर्सनली यूज़ करते हैं क्योंकि इस पर आपकी मंथली स्टेटमेंट यानि के पास बुक पीडीएफ में भेजी जाती है जिससे आप अपने होने वाले ट्रांजैक्शन की डिटेल्स को प्राप्त कर सकते हैं

 

कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट कैसे खोलें

Kotak 811 एक डिजिटल सेविंग Account है जो Kotak Mahindra Bank के द्वारा प्रोवाइड किया जाता है इस Account को आप Online खोल सकते हैं और उसमें एक आधार कार्ड से पैन कार्ड की जरूरत होती है Kotak Mahindra Bank में Accountखोलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए

Step1. Kotak Mahindra Bank में अपना Account ओपन करने के लिए इस Open Account पर क्लिक करें

Step2. आज के सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा उसमें अपना मोबाइल नंबर और नाम ईमेल Account को भरें समेट पर क्लिक करें

Step3. इसके बाद आपके सामने एक पेज और ओपन क्या आएगा उसमें आपको वापस मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और पिन कोड एंटर करके ओपन नाउ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

Step4. इसके बाद आपके सामने पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर एंटर करें और नीचे प्रोसेस टू वेरीफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

Step5. इसके बाद आपसे अपने Personal Details जैसे माता पिता का नाम एड्रेस आदि

Step6. इसके बाद आपसे KYC के लिए पूछा जाएगा तो आप अपना टाइम शेड्यूल कर सकते हैं या फिर आप Online वीडियो KYC भी कर सकते हैं

Step7. इसके बाद आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उसे वेरीफाई करें

Step8. इसके बाद एमपिन बनाने के लिए बोला जाएगा तो आप अपना एमपिन सेट करें

ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका Accountओपन हो चुका है और आपके मोबाइल नंबर पर s.m.s. भी आ जाएगा अब आप अपने Accountको यूपीआई से भी लिंक कर सकते हैं और पेमेंट कर सकते हैं

 

कोटक बैंक में अकाउंट ओपन करवाने के फायदे

जीरो बैलेंस अकाउंट

अगर आप एक Zero Balance Accountखोज रहे हैं तो आपके लिए सबसे बेस्ट Zero balance Kotak Mahindra Bank है आपको मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं है आप अपने अनुसार कितना भी बैलेंस मेंटेनेंस कर सकते हैं इसके लिए आपसे कोई अलग से Charge नहीं लिया जाएगा

No hidden charges

Kotak Mahindra Bank में आपसे किसी प्रकार का Hidden Charge चार्ज नहीं लिया जाता है आप इस बैंक की सर्विस का प्रयोग आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं

न्यू जॉइनिंग No fees

अगर आप किसी भी अका बैंक को बैंक में अपना Account खुलवा दें तो आपको ओपन करते समय कुछ अमाउंट जमा कराना पड़ता है लेकिन आप कोटक बैंक में बिना पैसा जमा किए अपना एक जीरो Account  सेविंग Account ओपन कर सकते हैं

नेट बैंकिंग

आपको Kotak Mahindra Bank की तरफ से नेट बैंकिंग की सुविधा फ्री में दी जाती है इसमें आप इसमें आप हर महीने में 3 ट्रांजैक्शन फ्री में कर सकते हैं अगर आप 3 से ज्यादा ट्रांजैक्शन करते हैं तो उसके लिए आपसे अलग से Charge लिया जाता है

 

Kotak 811 के नुकसान

वन टाइम डिपॉजिट

Kotak Mahindra Bank की सबसे कमी आएगी इसमें आप एक बार बैंक में विजिट करके 10000 तक मनी डिपॉजिट कर सकते हैं अगर आप सेकंड टाइम दोबारा मनी डिपॉजिट करने जाते हैं तो आपसे अलग से लगभग ₹50 + आपके अमाउंट के का कुछ परसेंट जोड़कर आप से Charge लिया जाता है

 

वर्चुअल visa डेबिट कार्ड

Kotak Mahindra Bank की सबसे बड़ी बात यह है कि इसके अंदर आपको फ्री में वर्चुअल Debit card भी दिया जाता है और वह भी वीजा प्लेटिनम के साथ इसका इस्तेमाल आप किसी भी देश में यूज कर सकते हैं और इसके लिए आपसे किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है
अगर आप कोटक महिंद्रा का फिजिकल Debit card अप्लाई करते हैं तो आपको 299 रुपए हर साल देना होता है

 

कोटक 811 अकाउंट लिमिटेशंस

अगर आप Zero Balance Account ओपन कर आते हैं तो इसमें आपको कुछ लिमिटेशंस दी जाती है अगर आप बिना KYC के यूज करते हैं तो आपको 5000 की लिमिट दी जाती है अगर आप खुलकर वैसे करवा लेते हैं तो आपकी लिमिट Online ट्रांजैक्शन की ₹200000 हो जाती है और वैसे आप Debit cardकार्ड से ₹10000 तक निकाल सकते हैं अगर आप इस लिमिट को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको आपके नजदीकी ब्रांच में जाकर अपने Account को अपग्रेड कराना होगा जिससे कि आप की लिमिट बढ़ जाती है

कोटक 811 जीरो अकाउंट ओपन करवाने के नियम

  1. आप का नाम आधार कार्ड और पैन कार्ड में समान होना चाहिए
  2. व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  3. आवेदन कर्ता के पास स्वयं का आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए
  4. एक मोबाइल नंबर से केवल एक ही Account ओपन किया जा सकता है

 

Conclusion

दोस्तों आशा करता हूं कि आप अच्छे से जान चुके होंगे कोटक महिंद्रा बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें  अगर आपको अभी भी Open kotak Zero Balance Account से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपना डाउट पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी हेल्प करूंगा अगर आपको हमारे लेख के माध्यम से थोड़ी सी भी हेल्प मिली हो तो हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों व परिवारों के साथ अवश्य साझा करें

अगर आप इसी प्रकार के टॉपिक में रुचि रखते हैं तो हमारे वेबसाइट THE TECH COMPUER के साथ जुड़े रहे हैं और हमें फेसबुक इंस्टाग्राम आदि  सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं अब जल्दी मिलते हैं हम अगले किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए बाय!

Give 5 Star Rating

Leave a Comment