नमस्कार दोस्त आज के इस लेख में आपको CBT exam kya hota hai in hindi इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले है CBT Exam computer based test है जिसे कंप्यूटर आधारित परीक्षा भी कहते हैं जिसमें कंप्यूटर या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से प्रश्नों का उत्तर दिया जाता है इसमें कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने वाले प्रश्न के उत्तर देने के लिए परीक्षार्थी को कंप्यूटर के साथ कम्युनिकेट करना होता है
आज के इस लेख में हम आपको CBT Exam क्या होता है इस के साथ CBT के फायदे और नुकसान और सीबीटी का फुल फॉर्म क्या होता है और सीबीटी का फॉर्मेट क्या होता है इन सभी के बारे में नीचे विस्तार से चर्चा करने वाले इन सभी प्रश्नों के बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा ध्यान से जरूर पढ़ें
CBT का Full From क्या होता है
CBT का Full Form Computer based Test होता है इसे हिंदी में कंप्यूटर आधारित परीक्षा भी कहते हैं
CBT Exam Kya Hota Hai In Hindi
CBT Exam computer based test है इसे एग्जाम के मूल्यांकन के लिए कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है CBT एग्जाम में परीक्षार्थी अपने सवालों के जवाब देने के लिए कंप्यूटर का उपयोग करता है अब परीक्षार्थी के द्वारा दिए गए आंसर को इलेक्ट्रॉनिक रूप में एक डेटाबेस में रिकॉर्ड हो जाता है इस परीक्षा में MCQ यानी कि multiple choice questions, सही – गलत और Very short question भी शामिल होते हैं और इस प्रश्न के अंदर पिक्चर्स और वीडियो जैसे मल्टीमीडिया को भी शामिल किया जा सकता है
CBT एग्जाम के फायदे (Advantage)
सीपीटी एग्जाम के बहुत सारे फायदे हैं लेकिन उनमें से कुछ फायदा के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है
1. Accuracy and consistency
CBT Exam में score कंप्यूटर टेक्नोलॉजी यूज़ करके रिजल्ट देता है यह एक ऑटोमेटिक प्रोसेस है जिसने गलती होने की संभावना बहुत ही कम होती है
2. लचीलापन Flexibility
सीपीटी एग्जाम में परीक्षा का समय और जगह मैं लचीलापन किया जा सकता है छात्रा अपनी सुविधा के अनुसार और अपने स्थान पर परीक्षा दे सकता है लेकिन इसके लिए आपके पास कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए
3. Fast result
CBT Exam तुरंत रिजल्ट प्रदान करता है जिससे स्टूडेंट परीक्षा देने के तुरंत बाद अपने score को जान सकता है जिससे चिंता और तनाव कम हो जाता है क्योंकि छात्र अपने अंक प्राप्त करने के लिए उसे ज्यादा समय का इंतजार करना नहीं पड़ता है
4. पेपर की बचत
CBT Exam का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें पेपर की बचत होती है क्योंकि प्रश्नों का जवाब कंप्यूटर स्क्रीन पर ही देना होता है और इसमें परीक्षार्थी को पेन पेंसिल की आवश्यकता भी नहीं होती है
CBT एग्जाम के नुकसान (Dis-advantage)
1. तकनीकी समस्या Technical issues
CBT Exam ऑनलाइन कंप्यूटर पर लिया जाता है और कंप्यूटर में कई तरह की समस्या आ सकती है जैसे बिजली कटौती इंटरनेट कनेक्शन में समस्या और सॉफ्टवेयर क्रैश हो जाना अनेक प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है
2. Cheating नकल
CBT Exam करने में चीटिंग होने की संभावना बढ़ जाती है क्योंकि परीक्षा देते समय हर एक छात्र पर ध्यान रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है
3. Starting में अधिक लागत
CBT Exam देने के लिए कंप्यूटर की आवश्यकता होती है एक समय में एक कंप्यूटर पर एक छात्र ही परीक्षा दे सकता है तो प्रत्येक छात्र के लिए कंप्यूटर उपलब्ध करवाना एक बहुत बड़ी लागत होती है लेकिन कंप्यूटर में एक बार ही इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता होती है
4. कंप्यूटर से परिचित नहीं होना
जो छात्र कंप्यूटर से परिचित नहीं है या पहली बार कंप्यूटर पर एग्जाम दे रहे हैं तो उन्हें पहली बार परीक्षा देने में कई सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है और इसका सबसे बड़ा डिसएडवांटेज यह है कि इसमें एक बार क्वेश्चन का जवाब देने के बाद वापस प्रीवियस प्रश्न के आंसर को बदल नहीं सकते हैं
FAQ
Q1.सीबीटी का पूरा नाम क्या है?
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट कंप्यूटर आधारित परीक्षा
Q2. सीबीटी क्या है?
जब आप किसी भी एग्जाम को ऑनलाइन कंप्यूटर पर देते हैं तो उसे CBT Exam कहते हैं यह एक ऑनलाइन परीक्षा लेने की टेक्नोलॉजी है
Q3. क्या CBT Exam1 के लिए अलग से तैयारी करनी पड़ती है?
जी नहीं सीपीटी एग्जाम एक ऑनलाइन परीक्षा लेने की तकनीक है केवल आपको कंप्यूटर के बारे में बेसिक नॉलेज होना जरूरी है
Q4. क्या मैं घर से CBT परीक्षा दे सकता हूं?
अगर आप गवर्नमेंट एग्जाम दे रहे हो तो आपको एग्जाम सेंटर पर जाकर ही CBT के द्वारा ही परीक्षा देना होगा लेकिन कुछ CBT एग्जाम ऐसे भी होते हैं जिसे आप घर से ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर से परीक्षा दे सकते हैं
Conclusion
दोस्तों आशा करता हूं कि आप अच्छे से जान चुके होंगे CBT exam kya hota hai in hindi . अगर आपको अभी भीCBT exam से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपना डाउट पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी हेल्प करूंगा अगर आपको हमारे लेख के माध्यम से थोड़ी सी भी हेल्प मिली हो तो हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों व परिवारों के साथ अवश्य साझा करें
अगर आप इसी प्रकार के टॉपिक में रुचि रखते हैं तो हमारे वेबसाइट THE TECH COMPUER के साथ जुड़े रहे हैं और हमें फेसबुक इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं अब जल्दी मिलते हैं हम अगले किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए बाय बाय!
यह भी पढ़े –
Computer Me Screenshot Kaise Le
Youtube Video Download Kaise Kare