Chat GPT Kya Hai In Hindi और काम कैसे करता है | Chat GPT By Open AI

Chat GPT Kya Hai In Hindi, Chat GPT Ki Full Form, what is chat gpt in hindi, How to Use Chat gpt

आज का युग टेक्नोलॉजी का योग्य और टेक्नोलॉजी काफी तेज गति से बढ़ती जा रही है आप सभी ने Chat GPT का नाम सुना ही होगा यह काफी चर्चा का विषय बना हुआ है इसके 5 दिन में 1 मिलियन से भी अधिक यूजर जुड़ चुके हैं Chat GPT के बारे में हर कोई व्यक्ति अपनी राय दे रहा है और कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि Chat GPT जाने की वजह से इंसानों की नौकरी को धीरे धीरे खत्म कर देगा कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि चैट जीपीटी कई सारे सॉफ्टवेयर और सर्च इंजन सी जगह बना लेगा

Chat GPT Kya Hai In Hindi

क्या सच में Chat GPT  गूगल जैसे सर्च इंजन के जगह अपना स्थान बना सकता है Chat GPT Kya Hai और यह किस तरह से काम करता है औरChat GPT के क्या क्या फायदे और क्या नुकसान हो सकते हैं और भी Chat GPT से जुड़े हुए सभी सवालों के जवाब में नीचे विस्तार से बताया है अगर आप भी Chat GPT के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े

 

Chat GPT Kya Hai In Hindi ( What is Chat GPT )

Chat GPT का मतलब चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर (Generative Pre-trained Transformer) होता है। इस Chat GPT को 30 नवंबर 2022 को लांच किया गया था यह OpenAI द्वारा विकसित एक प्रकार का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैंग्वेज मॉडल है। यह एक प्रकार का Chat Bot है इसका मतलब रोबोट से चैट करना होता है यह Chat GPT पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसई पर   काम करती है इसChat GPT की मदद से आप अपने किसी प्रकार के क्वेश्चन को टेक्स्ट फॉर्मेट में टाइप करके पूछ सकते हैं

Chat GPT Kya Hai In Hindi

वह आपको डायरेक्ट आंसर टेक्स्ट फॉर्म में देता है इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको अपने किशन को ढूंढने के लिए इधर-उधर ढूंढने की आवश्यकता नहीं है आपका काफी समय बच जाता है Chat GPT का सबसे बड़ा फायदा उन स्टूडेंट को होने वाला है जो कोडिंग बैकग्राउंड से है जो स्टूडेंट कोडिंग बैकग्राउंड से अपने क्वेश्चन को टाइप करके किसी भी चीज की कोडिंग या आपसे टाइप करके उसका आंसर पा सकते हैं

 

Chat GPT का इतिहास (History of Chat GPT)

Chat gpt की शुरुआत sam Altman नाम के व्यक्ति ने 2015 में 11 मार्च के साथ मिलकर इसकी शुरुआत की थी तब यह एक नोट प्रॉफिटेबल कंपनी थी लेकिन कुछ समय बाद Alon mask ने इस प्रोजेक्ट पर काम करना छोड़ दिया जिसके बाद बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने इस चैट जीडीपी पर इन्वेस्ट किया और इसे 30 नवंबर 2022 को Chat gpt प्रोटोटाइप के रूप में लॉन्च कर दिया इस समय Chat gpt के लांच होने के बाद एक हफ्ते में इसके 10 मिलियन से अधिक यूजर जुड़ चुके हैं इसके बाद भी अभी बहुत तेजी से users बढ़ते ही जा रहे हैं

 

Chat gpt  काम कैसे करता है

Chat gpt के कार्य करने के तरीकों को जाने के लिए हम इसके फुल फॉर्म को सही से समझते हैं

  • Generative का मतलब है कि किसी भी चीज को जरनेट करने वाला
  • Pre-Trained का मतलब है जो पहले से ही फ्रेंड हो अर्थात उसे किसी प्रकार की ट्रेनिंग की आवश्यकता नहीं होती है और बिना ट्रेनिंग के ही कार्य कर सकता है
  • Transformer का मतलब है कि जो मशीन लर्निंग के मॉडल को टेक्स्ट फॉर्मेट में समझ सकता है

Chat gpt को पहले से ही ट्रेन किया गया है इसे ट्रेंड करने के लिए इंटरनेट पर पड़े डाटा को यूज करता है आप चैट जीपीटी से किसी प्रकार का सवाल पूछते हैं तो वह आपको इंटरनेट के डेटाबेस में से पड़ी हुई जानकारी में से  उसका जवाब आपके सामने टेक्स्ट फॉर्मेट में पेश करता है
Chat gpt अभी केवल इंग्लिश भाषा को ही सपोर्ट करता है लेकिन आने से आने वाले समय में और भी अन्य लैंग्वेज मैं सवालों के जवाब देने वाला है अभी इस पर कार्य किया जा रहा है यह केवल आपको 2021 तक के डाटा को ही जानकारी दे पाएगा यह आपको करंट में चल रही न्यूज़, करंट इनफॉरमेशन नहीं दे पाएगा

 

Chat gpt की विशेषताएं

Chat gpt की विशेषता के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है

1 Chat gpt का इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं

2 केजीपीटी का इस्तेमाल आप कंटेंट को जनरेट करने के लिए कर सकते हैं

3 चैट जीपीटी के द्वारा सवाल का आंसर तुरंत मिल जाता है

4 केजीपीटी के माध्यम से आप किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल स्टोरी और बायोग्राफी एप्लीकेशन और कोडिंग आदि चैट जीपीटी के द्वारा पा सकते हैं

5 चैट जीपीटी में आपके द्वारा किए गए सवाल का आंसर यह एकदम स्ट्रक्चर में आपका आंसर देता है

 

Chat gpt का इस्तेमाल कैसे करें

Chat gpt का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा वहां पर आपको अपना एक अकाउंट क्रिएट करना होगा इस अकाउंट से लॉगइन करके अपने डिवाइस में Chat gpt का इस्तेमाल कर पाएंगे एक बात और आपसे बताना चाहता हूं अभीChat gpt का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर पाएंगे लेकिन भविष्य में हो सकता है कि यह अपने सर्विस के लिए कुछ चार्ज लेने लगे आइए सीखते Chat gpt में लॉगिन कैसे करें

1 सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में कोई भी एक वेब ब्राउज़र मैं Chat gpt टाइप करें

2 आपको Chat gpt Official Website ओपन करना है आप लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट ओपन कर सकते हैं और sing up और क्लिक करे

Chat gpt kya hai in hindi

3 यहां पर आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा इसके लिए आपके पास एक ईमेल आईडी या  माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट या Countinue With Google के द्वारा अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं

Chat gpt kya hai in hindi

4 जिस ईमेल आईडी के द्वारा आप Chat gpt अकाउंट को बनाना चाहते हैं उस ईमेल आईडी को सेलेक्ट करें

Chat gpt kya hai in hindi

5 इसके बाद आपका अपना नाम टाइप करना है और उसके नीचे अपने मोबाइल नंबर टाइप करना है जिस पर ओटीपी आ सके

Chat gpt kya hai in hindi

6 आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का ओटीपी भेजा जाएगा उसे वेरीफाई करने के लिए दर्ज करें

Chat gpt kya hai in hindi
अब आपके सामने पासवर्ड क्रिएट करने का ऑप्शन आएगा आपका पासवर्ड कम से कम 8 अंकों का होना चाहिए

Chat gpt kya hai in hindi

7 आपका चैट जीडीपी पर आपका अकाउंट सफलतापूर्वक अकाउंट बन जाएगा फिर आप Log in वाले Option पर क्लिक करके अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड लॉगइन कर सकते हैं

 

 

Chat gpt के फायदे

Chat gpt को यूज करने के लिए बहुत सारे फायदे हैं जिसमें से कुछ फायदे को हमने नीचे बताया है

Chat gpt के माध्यम से आप अपने सवालों को तुरंत पा सकते हैं

आपको किसी भी सवाल के जवाब को ढूंढने में आप के समय की बचत होती है

Chat gpt का इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं

Chat gpt से आप अपने लिए किसी प्रकार का आर्टिकल स्टोरी या कोडिंग को लिखवा सकते हैं

 

 

Chat gpt के नुकसान

अभी Chat gpt केवल अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट करता है जिस व्यक्ति को अंग्रेजी समझ में आती है वह इसका इस्तेमाल कर सकता है

हमारे सवालों का जवाब पूरी तरह से एक्यूरेट नहीं होता है

इसके पास करंट ईयर में हुए घटना के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है यह केवल 2021 तक का ही डेटा के बारे में आपको जानकारी दें सकता है

जब तक Chat gpt पर एक्सपेरिमेंट चल रहा है तब तक इससे फ्री में यूज कर सकते हैं इसके बाद यह paid सर्विस  होने वाला है अर्थात उसका यूज़ करने के लिए हमें पैसे का भुगतान करना पड़ेगा

 

 

क्या Chat gpt गूगल को टक्कर देने वाले

अभी चैट जीपीटी बहुत ही काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है उसके बारे में हमें समाचार और सोशल मीडिया में पर काफी अलग-अलग जानकारी प्राप्त हो रही है लेकिन एक बात यह भी है कि चैट जीपीटी गूगल को टक्कर नहीं दे पाएगा क्योंकि गूगल एक बहुत बड़ा सर्च इंजन है जबकि चैट जीपीटी केवल एक टूल है चैट सीपीटी के पास कोई अपना अलग से डाटा नहीं है यह गूगल के डाटाबेस को यूज करके ही यूज़र के सवालों के जवाब दे पाता है अर्थात चैट जीपीडी के पास इस समय लिमिटेड ही डाटा इनफॉरमेशन अवेलेबल है अभी एक्सपेरिमेंटल स्टेज में है आने वाले समय में यह भी काफी विकसित होने वाला है
आने वाले समय में इसे और भी अलग-अलग लैंग्वेज का सपोर्ट देखने को मिलने वाला है गूगल के पास अपना एक अलग एल्गोरिथ्म है जिसकी वजह से यूजर के इंटरेस्ट को जानकर उसे रिजल्ट दिखाता है
इन सभी जानकारी को पढ़ने के बाद हम यह कह सकते हैं कि फिलहाल चैट जीपीटी गूगल का मुकाबला नहीं कर सकता है

 

क्या Chat gpt से नौकरी खत्म हो जाएगी

आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है और आज के समय में टेक्नोलॉजी की मदद से काफी तेजी से बदलता हुआ दिखाई दे रहा है जब से टेक्नोलॉजी आई है तब से यह बहुत सारे लोगों की नौकरी को समाप्त करते जा रही है

लेकिन देखा जाए तो चैट जीपीटी के माध्यम से लोगों की नौकरी खतरे में नहीं है ChatGpt अपना रिजल्ट दिखाता है वह पूरी तरह से एक्यूरेट नहीं होता है और यह जो रिजल्ट दिखाता है वह किसी ने किसी व्यक्ति के द्वारा लिखा गया डेट होता है अगर कोई व्यक्ति कोई जानकारी इंटरनेट पर साझा करेगा ही नहीं तो चैट जीपीटी उसका आंसर नहीं दे पाएगा

अगर Chat gpt आने वाले समय में और भी अधिक एडवांस बन जाता है तो यह इंसानों की नौकरियों को समाप्त कर सकता है जैसे कंटेंट राइटर, कस्टमर केयर, कोचिंग में पढ़ाने वाले अध्यापक, ब्लॉगर, यूट्यूब आदि सेक्टर में नौकरी की कमी हो जाएगी क्योंकि व्यक्ति डायरेक्ट Chat gpt पर अपने क्वेश्चन का आंसर पा सकेगा

 

FAQ

Q1 Chat GPT का फुल फॉर्म क्या है?

Ans. Chat GPT का फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer होता है.

 

Q2  चैट जीपीटी कौन सी भाषा में लांच हुआ?

Ans. अंग्रेजी

 

Q3 Chat GPT को किसने बनाया है?

Ans. Chat GPT को Open AI कंपनी के द्वारा बनाया गया है और इसे 30 नवम्बर 2022 को रिलीज़ किया गया.

 

Q4 चैट जीपीटी कब लॉन्च हुआ?

Ans. 30 नवंबर 2022 को

 

 

Conclusion

दोस्तों आशा करता हूं कि आप अच्छे से जान चुके होंगे Chat GPT Kya Hai In Hindi.  अगर आपको अभी भी Chat GPT से सम्बंधित  किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपना डाउट पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी हेल्प करूंगा अगर आपको हमारे लेख के माध्यम से थोड़ी सी भी हेल्प मिली हो तो हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों व परिवारों के साथ अवश्य साझा करें

अगर आप इसी प्रकार के टॉपिक में रुचि रखते हैं तो हमारे वेबसाइट THE TECH COMPUER के साथ जुड़े रहे हैं और हमें फेसबुक इंस्टाग्राम आदि ने सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं अब जल्दी मिलते हैं हम अगले किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए बाय बाय!

Give 5 Star Rating

Leave a Comment