Photo Ki Size kaise Kam Kare 50kb-20kb सिर्फ 2 मिनट में

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में सिखाने वाले हैं कि फोटो का साइज कम कैसे कर सकते हैं इसके लिए मैं आपको आज बहुत ही आसान ट्रिक बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप अपने किसी भी इमेज फोटो को कंप्रेस करके उसकी साइज को कम कर सकते हैं

photo ki size kam kaise kare

ज्यादातर हमें फोटो की साइज कम करने की आवश्यकता तब होती है जब हम कोई ऑनलाइन फॉर्म या अपने कॉलेज मैं एप्लीकेशन फॉर्म भरते हैं या कोई ऑनलाइन वैकेंसी मैं अपने सिग्नेचर और पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड करते हैं तो उसमें 50 केबी तक फोटो की साइज रिक्वायर्ड होती है ऐसे में फोटो अपलोड नहीं होती है तो हमें बहुत सारी समस्या का सामना करना पड़ता है

आपके पास जो फोटो है उसकी साइज 3 केवी से अधिक है लेकिन आपको फिक्र करने की थोड़ी सी भी जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस ब्लॉग में हम सीखेंगे की किस तरह से हम अपने फोटो की साइज को 20 से 50 केवी तक कंप्रेस कर सकते हैं इस से रिलेटेड सभी टॉपिक को क्लियर करने वाले हैं जिससे आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली है

फोटो का साइज कैसे कम करें

दोस्तों फोटो की साइज को कम करने के लिए वैसे तो मार्केट में ऑनलाइन ढेरों एप्लीकेशन और टूल है लेकिन हम आपको उनमें से सबसे बढ़िया वेबसाइट और एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं फोटो की साइज को कम कैसे करें के बारे में जानने से पहले मैं आपको कुछ बातें बताना चाहता हूं आपको फोटो की साइज कम करते समय उसकी क्वालिटी के पर भी ध्यान देना होगा अगर आप केवल उसकी साइड पर ही ध्यान देंगे तो उसकी उस फोटो का पिक्सेल फट जाएगा तस्वीर धुंधली दिखाई देने लगेगी तो मैं आपके किसी भी काम की नहीं आएगी

इसलिए आपको हम कुछ ऐसे बेस्ट वेबसाइट पर एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिससे कि आप की फोटो की साइज भी कम हो जाएगी और आपकी क्वालिटी भी कम नहीं होगी अगर आप भी अपने फोटो की क्वालिटी को खराब किए बिना उसकी साइज को कम करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें और आज तक पूरा पढ़ें

 

वेबसाइट से फोटो की साइज को कम कैसे करें

मैं आपको जिसे साइड के बारे में बताने जा रहा हूं वह वीडियो फोटो कंप्रेस करने के लिए सबसे बेस्ट वेबसाइट है यकीन मानिए मैरिज वेबसाइट को काफी यूज़ किया है और अभी भी मैं अपनी फोटो को इस वेबसाइट के माध्यम से फोटो कंप्रेस करता हूं इस वेबसाइट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसकी साइड आप जितना चाहे उतना कम कर सकते हैं इसकी क्वालिटी में ज्यादा फर्क नहीं दिखने वाला है आइए देखते फोटो की साइज को कंप्रेस कैसे करता है स्टेप बाय स्टेप

 

Step 1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना होगा

Step 2 ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में इमेज कंप्रेशर ऑनलाइन लिखकर सर्च करना है

Step 3 या तो आप वेबसाइट की लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट ओपन कर सकते हैं

Step 4 वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको सिलेक्ट करना होगा कि आपके फोटो किस प्रकार की है जेपीजी पीएनजी पीडीएफ एसबीजी जीआईएफ आदि

Step 5 अगर आपको अपने फोटो का फॉर्मेट पता नहीं है तो आप उसे डिफॉल्ट ही रहने दें यह वेबसाइट एआई की मदद से अपने आप पहचान लेगा

Step 6 इसके बाद आपको अपलोड फाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना है

Step 7 इसके बाद आप जिस फोटो किस साइज को कम करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें

Step 8 अगर आपको फोटो नहीं मिलती है तो आप ब्राउज़र वाले ऑप्शन पर क्लिक करके भी अपने फोटो को ढूंढ सकते हैं

Step 9 आपकी फोटो जा भी ऐसे सिलेक्ट करने के बाद उस से डरने वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

Step 10 बस कुछ ही सेकंड में प्रोसेस ओके आपकी फोटो कंप्रेस होने लग जाएगी

Step 11 अगर आप इस फोटो की साइज को और भी कम करना चाहते हैं तो आपको  सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

Step 12 अब आपको राइट साइड में क्वालिटी का एक रोलर दिखाई देगा जिससे आप -4 प्लस करके उसकी क्वालिटी को घटा बढ़ा सकते हैं इसेके बाद अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

Step 13 इसके बाद आपको नीचे डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे

Step 14 अब आप चेक कर सकते हैं कि आपकी फोटो किस साइज कंप्रेस होकर कितनी रह गई है

Step 15 यकीन मानिए आप भी इस की साइज को देखकर चौक जाएंगे इसी प्रकार आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके किसी फोटो की साइज को आसानी से कम कर सकते हैं

 

फोटो की साइज कम करने वाले Websites के नाम

हम आपको इसके अलावा और भी टॉप वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप फोटो की साइज को कम या कंप्रेस कर सकते हैं

iloveimg.com
reduceimages.com
image resized.com
Compressnow.com
Imagecompressor.com

 

conclusion

दोस्तों आशा करता हूं कि आप अच्छे से जान चुके होंगे की photo ki size kam kaise करते हैं अगर आपको अभी  भी फोटो की साइज़ कम करने  में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपना डाउट पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी हेल्प करूंगा अगर आपको हमारे लेख  के माध्यम से थोड़ी सी भी हेल्प मिली हो तो हमारे पोस्ट  को अपने दोस्तों व परिवारों के साथ अवश्य साझा करें

अगर आप इसी प्रकार के टॉपिक में रुचि रखते हैं तो हमारे वेबसाइट THE TECH COMPUER के साथ जुड़े रहे हैं और हमें फेसबुक इंस्टाग्राम आदि ने सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं अब जल्दी मिलते हैं हम अगले किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए बाय बाय!

Give 5 Star Rating

Leave a Comment