Delete Photo Ko Recovery kaise kare, Delet Photo Wapas kaise Laye, Photo recovery application
अगर आपने भी कभी गलती से अपने मोबाइल की गैलरी से फोटो डिलीट कर दिया है और आप उन्हें दोबारा प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन आपको डिलीट फोटो रिकवर करना नहीं आता है तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको सिखाएंगे की डिलीट हुए फोटो को हम वापस किस तरह वापस प्राप्त कर सकते हैं
जी हां दोस्तों, आप डिलीट हुए फोटो को भी वापस रिकवर कर सकते हैं यह सुनकर आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा लेकिन आप मेरा विश्वास कीजिए आप डिलीट फोटो को वापस रिकवर कर सकते हैं आज हम आपको 10 ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से पुरानी से पुरानी फोटो को 5 मिनट में रिकवर कर सकते हैं
आज में जो आपको 10 ऐप के बारे में बताने जा रहा हूं उनको मैंने अच्छी तरीके से यूज़ किया है और मैंने भी अपनी पुरानी फोटो को रिकवर किया है जो कि मुझे याद भी नहीं कि यह फोटो मैंने कब डिलीट किया था तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आप अधिक समय की पुराना डिलीट फोटो भी आसानी से रिकवर कर सकते है
कभी-कभी हमारे से जाने अनजाने में गैलरी की सभी फोटो डिलीट या फॉर्मेट हो जाती है या हमारा मेमोरी कार्ड करप्ट हो जाता है उसने हमारी मेमोरी के अंदर सभी इंपॉर्टेंट फोटो और पर्सनल डाटा का लॉस हो जाता है लेकिन हम क्राफ्ट एसडी मेमोरी कार्ड या हमारे मोबाइल के गैलरी से डिलीट हुई फोटो को वापस ला सकते हैं इसके लिए मैं अपना पर्सनल स्ट्रेटजी आपसे आपके साथ शेयर करने वाला हूं जिसकी मदद से आप भी अपना खोया हुआ फोटो वापस प्राप्त कर सकते हैं
अगर आप भी अपना इंपोर्टेंट डाटा या फोटो वापस रिकवर करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने फोटो वापस रिकवर कर सकते हैं
Delete Photo Ko Kaise Recover Kare
डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारी सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है लेकिन उनमें से हम आपको सबसे बेस्ट सॉफ्टवेयर के बारे में बताने वाले है जिसका हम पर्सनल यूज कर चुके हैं उन सभी एप्लीकेशन का लिंक हम आपके साथ नीचे शेयर करने वाले है आप सीधे लिंक पर आपने क्लिक करके एप्लीकेशन को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं आइए बिना समय गवाए सीखते है कि किस तरह डिलीट फोटो को वापस लाएं सकते है
Disk digger photo recovery
दोस्तों Disk Digger एप्लीकेशन के माध्यम से हम अपने मोबाइल की गैलरी से डिलीट हुए फोटो को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं यह फोटो रिकवर करने के लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन माना जाता है यह सबसे अधिक लोकप्रिय एप्लीकेशन है इसके गूगल प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह एप्लीकेशन कितना पावरफुल है
इसी के साथ में अपना पर्सनल एक्सपीरियंस बताना चाहता हूं कि अभी हालहि में मेरा फोटो डिलीट हो गया था जब मैंने Disk Digget एप्लीकेशन का उपयोग करके मैंने अपने फोटो को रिकवर करने की कोशिश की तो मुझे अपना खोया हुआ सभी फोटो वापस मिल गया और मैंने कुछ महीने पहले भी जो फोटो डिलीट किया था वह भी वापस रिकवर हो गई इसलिए मुझे यह एप्लीकेशन फोटो रिकवर करने के लिए काफी जयादा पसंद है
इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपने कई सालों पुराने फोटो को कुछ ही मिनटों में बारीकी से स्कैन करके आपके पुराने डिलीट फोटो को रिकवर करता है जिसके बाद आप और फोटो को अपने मोबाइल में डाउनलोड या सेव करके रख सकता है
इस एप्लीकेशन आप जब भी अपना फोटो रिकवर करते हैं तो आप अपनी जिंदगी में अपने जितनी भी फोटो इस फोन से डिलीट की थी वह सभी फोटो आपको रिकवर मैं दिखाई देती है उनमें से आपको जो फोटो पसंद आती है उनको सेलेक्ट करके आप रिकवर कर सकते हैं
DiskDigger एप्लीकेशन नया लोकप्रिय होने का एक मुख्य कारण यह भी है कि यह एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री है अगर आप किसी दूसरे एप्लीकेशन के द्वारा फोटो को रिकवर करता है तो वह प्रीमियम के रूप में कुछ पैसे चार्ज देना पड़ता है लेकिन आप इस एप्लीकेशन के द्वारा फ्री में अनगिनत फोटो को रिकवर कर सकते हैं
DiskDigger app से फोटो वापस कैसे लाएं स्टेप बाय स्टेप
1 सबसे पहले इसे डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर के सर्च बाहर में Disk Digger app फोटो रिकवरी टाइप करें इंस्टॉल करना होगा
2 ऐप इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें
3 ओपन होने के बाद आपको सबसे पहले स्टार्ट बेसिक फोटो सर्च वाले बटन पर क्लिक करना है
4 इसके बाद आपसे कुछ परमिशन मांगेगा उससे allow कर दे
5 अब आपके मोबाइल में फोटो स्कैनिंग की प्रक्रिया स्टार्ट हो जाएगी और आपने जितने भी फोटो डिलीट की है वह आपको कुछ ही समय में दिखाई देने लगेगी
6 इनमें से आपको जिस फोटो की आवश्यकता है आप उन्हें सिलेक्ट करके रिकवरी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
7 आप फोटो को जिस जगह सेव करना चाहते हैं वह लोकेशन चुने
8 कुछ समय लोडिंग लेने के बाद आपने जिस डिलीट फोटो को रिकवर किया था मैं आपको आपके फोल्डर में दिखाई देने लगेगी
conclusion
दोस्तों आशा करता हूं कि आप अच्छे से जान चुके होंगे की Delete Photo Ko Kaise Recover Kare अगर आपको अभी भी फोटो वापस लाने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपना डाउट पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी हेल्प करूंगा अगर आपको हमारे लेख के माध्यम से थोड़ी सी भी हेल्प मिली हो तो हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों व परिवारों के साथ अवश्य साझा करें
अगर आप इसी प्रकार के टॉपिक में रुचि रखते हैं तो हमारे वेबसाइट THE TECH COMPUER के साथ जुड़े रहे हैं और हमें फेसबुक इंस्टाग्राम आदि ने सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं अब जल्दी मिलते हैं हम अगले किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए बाय बाय!