PDF File Edit Kaise Kare बिना किसी App के सिर्फ 2 मिनिट में

ऑनलाइन पीडीएफ एडिटर How to edit Hindi PDF file online, 

PDF File Edit Kaise Kare:- अगर आपके पास भी एक PDF File है और आप उसमें कुछ गलतियों को सुधारना चाहते हैं या कुछ  शब्द और उसमें ऐड करना चाहते हैं तो आज हम आपको PDF File  Ko Edit Kaise karte hai, इस blog में विस्तार से सिखाएंगे इसके बाद आप किस भी pdf File को सिर्फ 2 मिनट में बहुत ही आसानी से अपने पीडीएफ फाइल को अपलोड करके एडिट करके वापस उसे डाउनलोड कर सकते हैं

pdf file edit kaise kare

वैसे तो हम पीडीएफ फाइल को डायरेक्ट Edit  करके उसमें गलतियों को डिलीट कर और कुछ नए शब्द कोई जोड़ नहीं सकते हैं उसे pdf File Ko Edit करने के लिए सबसे पहले आपको पीडीएफ फाइल को Word File  में कन्वर्ट करना होगा अभी आप अपने पीडीएफ फाइल में कुछ भी एडिट कर पाएंगे

 

पीडीएफ फाइल क्या है(what is pdf file meaning)

पीडीएफ एक फाइल फॉरमैट है जिससे एक्सटेंशन भी कहते हैं पीडीएफ फाइल का पूरा नाम पोर्टेबल डॉक्युमेंट फाइल है इस फाइल की मदद से एक पोर्टेबल फाइल जैसे कोई टेक्स्ट फोटो यह वर्ड इत्यादि को पढ़ने के लिए रीडेबल फाइल में कन्वर्ट कर देती है इसके बाद आप इसे इंटरनेट पर किसी को भी शेयर कर सकते हैं और इसके बाद में पढ़ भी सकते हैं लेकिन इस फाइल को ओपन करने के लिए आपके पास पीडीएफ एडिटर यह रीडर का सॉफ्टवेयर होना चाहिए उसी में आप इस फाइल को ओपन कर पाएंगे और साथ में एडिटिंग कर पाएंगे

 

पीडीएफ फाइल को एडिट क्यों करते हैं

आजकल डिटेल के समय में अपने सभी आवश्यक दस्तावेज हमें डॉक्यूमेंट में सेव करके रखना होता है यदि हमें कोई भी लिस्ट दिया टाइम टेबल प्यार करना होता है तो मुझसे पीडीएफ बनाते हैं और इसके अलावा हमारे पास स्कूल व कॉलेज के बहुत सारे नोट्स कि पीडीएफ भी बनानी पड़ती है लेकिन बाद में हमें कुछ गलतियों का जब पता चलता है तो उसे सुधारने के लिए उसे एडिट करना पड़ता है और उसमें कुछ नए शब्दों को भी जोड़ने की आवश्यकता होती है हम पीडीएफ फाइल को एडिट तो कर सकते हैं लेकिन थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है लेकिन हम आपको बहुत ही आसान तरीका आज के इस ब्लॉग में बताने वाले हैं आप उन्हें फॉलो करके सीख सकते हैं की पीडीएफ फाइल को एडिट कैसे करें

पीडीएफ फाइल को एडिट करने का तरीका

वैसे तो पीडीएम को एडिट करने के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन नेट इंटरनेट पर मौजूद है लेकिन उनमें से हम आपको सबसे बेस्ट सॉफ्टवेयर यह वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप ऑनलाइन ही अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर में जाकर बड़ी आसानी से अपने पीडीएफ फाइल को एडिट कर सकते हैं आज के इस आर्टिकल में दो ऐसे वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप कुछ मिनटों में अपने फाइल को एडिट करके डाउनलोड कर सकते हैं तो आइए सीखते हैं

 

पीडीएफ फाइल एडिट कैसे करें (How to Edit PDF File)

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में कोई भी ब्राउज़र ओपन करना होगा

Step 2. आपको सर्च बॉक्स में sejdapdf.com सर्च करें या फिर आप लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं

Step 3. वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको अपलोड पीडीएफ फाइल का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको पीडीएफ फाइल अपलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा

pdf file edit kaise kare

Step 4. आप अपने पीडीएफ फाइल को फाइल मैनेजर से अपलोड  करें

pdf file edit kaise kare

Step 5. आपके सामने प्रोसेसिंग कुछ ही सेकंड में कंप्लीट हो जाएगी कंप्लीट होने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आप अपने अनुसार पीडीएफ को एडिट कर सकते हैं

Step 6. इसके बाद आप पीडीएफ में जहां पर भी किसी बड़े सेंटेंस को डिलीट करना चाहते हैं वहां पर क्लिक करके उसे हटा सकते हैं और उसके जगह नया  सेंटेंस टाइपिंग कर सकते हैं

Step 7. आपकी पीडीएफ एडिटिंग पूरी तरह से कंप्लीट होने पर उसे सेव करें और उसके नीचे अप्लाई चेंज वाले बटन पर क्लिक करें
क्लिक करने के कुछ सेकंड बाद लोडिंग होगा और इसके बाद आपका पीडीएफ एडिटिंग कंप्लीट हो जाएगा और आप उसे डाउनलोड ठीक कर पाएंगे

pdf file edit kaise kare

Step 8. इस पीडीएफ एडिटिंग फाइल को आप चाहे तो किसी को डायरेक्ट शेयर भी कर सकते हैं या पेंट निकाल सकते हैं

इस प्रकार हमने जाना कि किस तरह कैसे पीडीएफ फाइल को कुछ मिनट में बड़ी आसानी से फाइल को अपलोड करके एडिट करके डाउनलोड कर सकते हैं और इसी के अलावा आप पीडीएफ फाइल में और भी एडिटिंग कर सकते हैं जैसे अपने पीडीएफ फाइल को कंप्रेस व्हाट्सएप करो और सिग्नेचर और एक्सट्रैक्ट आदि Editing इस वेबसाइट का यूज़ करके अपने पीडीएफ को एडिट कर सकते हैं

 

conclusion

दोस्तों आशा करता हूं कि आप अच्छे से जान चुके होंगे PDF File Edit Kaise Karete हैं अगर आपको अभी भीPDF File Edit  Karene  में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपना डाउट पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी हेल्प करूंगा अगर आपको हमारे लेख  के माध्यम से थोड़ी सी भी हेल्प मिली हो तो हमारे पोस्ट  को अपने दोस्तों व परिवारों के साथ अवश्य साझा करें

अगर आप इसी प्रकार के टॉपिक में रुचि रखते हैं तो हमारे वेबसाइट THE TECH COMPUER के साथ जुड़े रहे हैं और हमें फेसबुक इंस्टाग्राम आदि ने सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं अब जल्दी मिलते हैं हम अगले किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए बाय बाय!

Give 5 Star Rating

Leave a Comment