RAR व ZIP फाइल को कैसे खोलते हैं? RAR File Ko Open Kaise Kare?

आज के इस ब्लॉग में हम आपको सिखाएंगे की ZIP/RAR  फाइल को Open  कैसे करते है, बहुत सारे लोग जब कुछ ऑनलाइन डाटा डाउनलोड करते हैं तो ज्यादातर व ZIP  फाइल में ही  डाउनलोड होती है और उसे आप डायरेक्ट ओपन नहीं कर सकते हैं हम आपको सिखाएंगे कि आप किस तरह से जिप फाइल को ओपन कर सकते हैं

RAR व ZIP फाइल को कैसे खोलते हैं
RAR व ZIP फाइल को कैसे खोलते हैं

जिप फाइल को हम  एक नॉर्मल फाइल की तरह ओपन नहीं कर सकते हैं इसे ओपन करने के लिए किसी दूसरे फोल्डर में एक्सट्रैक्ट(unzip )  करना होता है उसके बाद ही हम इस फोल्डर के  डाटा का यूज कर सकते हैं

आज के इस ब्लॉग में हम बहुत सारे टोपी को कवर  करने वाले हैं जैसे कि ZIP  फाइल क्या होता है और ZIP  फाइल के क्या फायदे हैं और क्या नुकसान है और ZIP  फाइल को किस तरीके से ओपन किया जाता है अगर आप भी इन सभी सवालों के जवाब विस्तार से जानना चाहते हैं तो नीचे बताए गए आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े

 

ZIP फाइल क्या होती है?

जिप फाइल एक सिंगल फाइल होती है जब हम किसी सॉफ्टवेयर की मदद से  फाइलों के समूह को एक ZIP फोल्डर  में कंप्रेस करके रखते  हैं तो उसे zip file कहते हैं  इस फाइल को हम archive फाइल भी कहते हैं

 

ZIP फाइल क्यों बनाई जाती है

अक्सर आपके मन में भी यह सवाल आया होगा कि हमें ZIP  फाइल बनाने की आवश्यकता क्यों होती है तो आइए जानते हैं कि जिस फाइल क्यों बनाई जाती है
जब हमारे फोन या कंप्यूटर में बहुत सारी फाइल हो जाती है तो हम उन सभी फाइल को मिलाकर एक जिप फाइल में डाल देते हैं जिससे फाइल कंप्रेस हो जाती है ऐसा करने से हमें बहुत ज्यादा फायदा होता है आइए समझते हैं
माना  की आपके पास छोटे-छोटे फाइलों के समूह की साइज 50MB है लेकिन उसे जिप फाइल में डालने के बाद वह फाइल कंप्रेस होकर 30 से 35 MB  की हो जाती है जिससे हमारे फोन या कंप्यूटर का स्पेस काफी बढ़ जाता है और हम उसका यूज़ किसी और दूसरे काम में भी ले सकते हैं

फायदे

(1). जिससे जिप फाइल की साइज कम होने के बाद उसे हम डाउनलोड और अपलोड करना भी आसान हो जाता ह

(2). ZIP  फाइल का यूज करके हम अपने मोबाइल में काफी सारा डाटा एक साथ मैनेज करके रख सकते हैं

(3). ZIP  फाइल का ज्यादा यूज बड़े-बड़े फाइल को कंप्रेस करके रखा जाता है ZIP  फाइल में रखने से एक तो उनकी साइज़  कम हो जाती है और डाटा खराब  होने का भी डर नहीं होता  है

अब आप जाने गए होंगे कि वो हमारे मोबाइल और कंप्यूटर ने जिप फाइल का कितना इंपॉर्टेंट है

 

RAR व ZIP फाइल को कैसे खोलते हैं?

ZIP फाइल को ओपन करने के लिए सबसे पहल आपको पता होना चाहिए कि जिस फाइल को  ओपन करना चाहते हैं वह किस लोकेशन पर है इसके बाद आपके मोबाइल में एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा जिसकी मदद से आप उस zip फाइल को  डाउनलोड कर सकते हैं

1 Rar Application download करे

  •  Rar एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल में प्ले स्टोर में जाए
  •  सर्च बार पर क्लिक करें
  • RAR टाइप करें
  • Install बटन पर क्लिक करे

2 इंस्टॉल होने के बाद RAR ऐप को ओपन करें

3 ऐप ओपन होने के बाद आप जिस फाइल को unZIP करना चाहते हैं उस लोकेशन पर जाकर फाइल को चुने
zip फाइल को 3 से 4 सेकंड तक दबाकर रखें

4 उसके बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें से आपको Extract here वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

RAR व ZIP फाइल को कैसे खोलते हैं?

5 इसके बाद आप इसे जिस जगह अनजिप करना चाहते हैं उस फोल्डर को सेलेक्ट करें

6 अब आपकी  जिप फाइल अनजिप होना स्टार्ट हो जाएगी

7 Unzip  होने के लिए 2 से 3 मिनट इंतजार करें

8 Unzip  सक्सेसफुल होने के बाद आपको एक एक्स्ट्रा फोल्डर दिखाई देगा


उस फोल्डर के अंदर जाकर आपको सभी डाटा दिखाइए देगा  और आप उसे  यूज भी कर सकते हैं

इस तरह आप भी zip फाइल को आसानी से ओपन कर सकते हैं ऊपर बताए गए तरीको को पढ़कर आप भी किसी भी जिप फाइल को ओपन कर सकते हैं

अगर आप भी नई Technology और इस तरह के अपडेट के बारे में नई जानकारी जानना चाहते हैं तो The Tech Computer के साथ जुड़े रहें।

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी, यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप comments करना मैं आपकी हेल्प जरूर करूंगा  इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार के साथ फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करें और हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें। और अब मैं आपसे मिलूंगा next पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Give 5 Star Rating

Leave a Comment