Facebook Se Paise Kaise Kamaye? | फेसबुक से पैसे कैसे कमाये? 

इंटरनेट के इस दौर में हर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया का उपयोग जरूर करता है आपने देखा होगा  कि लगभग सभी के स्मार्टफोन में फेसबुक देखने को मिल जाएगा अगर अभी भी आप फेसबुक का यूज़ केवल फोटो को like , शेयर करने और  वीडियो देखने के लिए यूज करते हैं तो आप अपना समय बर्बाद कर रहे हैं क्या आपको पता है कि  फेसबुक का यूज करके आप घर बैठे आसानी से ₹5000/day  तक कमा सकते हैं

instagram se paise kaise kamaye

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे इस वेबसाइट पर आज इस लेख में आपको बताने वाला हूं कि फेसबुक क्या है और आप फेसबुक से पैसे कैसे कमा सकते हैं और इसके अलावा और भी तरीके हैं फेसबुक से पैसे कमाने के उन सभी के बारे में हम विस्तार से बताएंगे

आइए जानते हैं फेसबुक से पैसे कैसे कमाए अगर आप भी इस समय कोई पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या सोशल मीडिया ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं आज हम आपको  बताएंगे की  फेसबुक का यूज़ करके आप किन-किन तरीकों से फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं

 

फेसबुक क्या है

आज के समय में  फेसबुक  सबसे बड़ा पॉपुलर सोशल मीडिया में से एक है फेसबुक आपको हर किसी के स्मार्टफोन में देखने को जरूर मिलेगा ज्यादातर लोग फेसबुक का यूज फोटो को साझा करने लाइक और शेयर करने के लिए करते हैं लेकिन अब फेसबुक के नए अपडेट के बाद अब आप फेसबुक की मदद से पैसे भी कमा सकते हैं

 

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए क्या क्या आवश्यकता है

हमें फेसबुक से पैसे कमाने के लिए तो वैसे कई चीजों की आवश्यकता होगी लेकिन हम कुछ चीजों से भी फेसबुक से कमाना स्टार्ट कर सकते हैं
आइए दोस्तों जानते हैं कि फेसबुक से पैसे कमाने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी
सबसे पहले आपके पास अपना पर्सनल फेसबुक अकाउंट पर एक फेसबुक पेज  पेज होना चाहिए
फेसबुक को चलाने के लिए आपके पास मोबाइल, लैपटॉप या  कंप्यूटर पर एक अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए

Facebook फेसबुक से पैसे कैसे कमाये 

फेसबुक एक ऐसा प्लेटफार्म है कोई भी व्यक्ति जीरो इंवेस्टमेंट  करके लाखों रुपए  एक महीने कमा सकता है facebook की  मदद से ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं इनके बारे में हम आपको विस्तार  से बातें बताने वाले हैं
  1. फेसबुक पर ग्रुप बनाकर
  2. फेसबुक पर अपना पेज बनाकर
  3. विज्ञापन की मदद से
  4. Facebook के द्वारा affiliate marketing करें
  5. दूसरे व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट को मैनेज करके
  6. ब्रांड का प्रमोशन करके
  7. दूसरे व्यक्ति के अकाउंट का प्रमोशन करके

(1).  फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए

आप ने भी facebook पर ग्रुप में  देखा होगा जिसके अंदर लोग अपने भावना और प्रतिक्रिया को साझा करते हैं  और मनोरंजन करते हैं लेकिन आपको पता है कि आप फेसबुक ग्रुप के मदद से भी पैसे कमा सकते है
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना आप भी फेसबुक ग्रुप बना के  पेसे कमा सकते है अगर आपके  पास भी एक ऐसा फेसबुक  ग्रुप  है  जिसके अंदर 10,000 से अधिक मेंबर हैं तो आप इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और इसलिए आपको ग्रुप में हमेशा एक्टिव रहना होगा  जब भी आप ग्रुप में कुछ भी डाले तो मेंबर का प्रतिक्रिया भी  मिलना चाहिए

फेसबुक से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके

1. अपने फेसबुक ग्रुप में पैड पोस्ट को डाल कर
2. अपने ग्रुप को किराए पर देखकर भी पैसे कमा सकते हैं
3.आप अपने या किसी अन्य व्यक्ति के ब्लॉग पर फेसबुक की मदत से ट्रैफिक भेज सकते हैं
4. अगर आपका कोई बिजनेस है तो अपने प्रोडक्ट की जानकारी ग्रुप में डालकर सेल कर सकते हैं
5. अपने ग्रुप में Quality  इंफॉर्मेशन डालकर प्रीमियम ग्रुप भी बना सकते हैं
फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के तरीके ऊपर बताए गए बातों को फॉलो कर कर आप भी घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं यह इसमें आपको दिल्ली 3 से 4 घंटे काम करना होगा यह ग्रहणी और स्टूडेंट के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है पैसे कमाने का इसमें आप कम से कम 2000 से 3000 तक शुरुआत में आप आसानी से कमा सकते हैं

Facebook ग्रुप बनाने का क्या फायदा है

1. सबसे पहले आपकी organic rich बढ़ती हैं
2. इसमें आपके कैटेगरी से रिलेटेड व्यक्ति साथ जुड़ सकते हैं
3. ग्रुप को प्राइवेट और पब्लिक कर सकते हैं
4. फेसबुक ग्रुप बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप किसी भी ऐप को रेफर करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं

(2). Facebook पेज बना कर

क्या आप भी facebook पेज  बनाकर facebook पर पैसे कमाना चाहते हैं इसके लिए आपके पास एक facebook अकाउंट होना जरुरी है जिसके माध्यम से आप अपना एक faceook पेज बना सकते हैं फेसबुक पेज  बनाने के लिए आपको अपने कैटेगरी(Nich)  का चुनाव करना होगा और उसको ग्रुप Grow करने  के लिए उस पर डेली  कांटेक्ट अपलोड करना होगा जब आपका facebook पेज ग्रो  हो जाएगा और आपके follower की  संख्या अधिक हो जायेगे  तब उससे आप  बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं
अगर आपके पास अच्छे खासे follower हो  जाते है तो आप इसे सेल करके भी बहुत अधिक पैसा काम कर सकते हैं

(3). फेसबुक के माध्यम से अपनी एफिलिएट मार्केटिंग करके

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना आज काफी ट्रेनिंग में चल रहा है  एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा बहुत सारी लोग पेसे कमाना करना पसंद करते हैं यह काफी अच्छा तरीका है इसमें आपको किसी प्रकार का इंवेस्टमेंट नहीं करना पड़ता है अगर आपके पास  facebook पेज या ग्रुप पर अधिक मेम्बर जुड़े हुऐ  है तो आप एफिलिएट मार्ककेटिंग सकते हैं आप  यहां से हर महीने 30,000 से अधिक कमा सकते हैं वह निर्भर करता है कि आप किसमें कितना वक्त देते हैं
इसमें आपको इसी भी एक product की  फोटो को पोस्ट में अपलोड करना होगा और उसके description में प्रोडक्ट की जानकारी और प्राइस को मेंशन कर देना है इस प्राइस में जिस व्यक्ति को पसंद आएगी वह आपके एफिलिएट लिंक के द्वारा उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको  उस प्रोडक्ट का कुछ परसेंट आपके एफिलिएट अकाउंट में आपको मिल जाएगा आप उसे डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में भी प्राप्त कर सकते हैं  इस तरीके से आप फेसबुक की मदत से एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा लाखों रुपए महीने  घर बैठे आसानी से फुल टाइम और पार्ट टाइम जॉब करके भी कमा सकते हैं
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment