नमस्कार दोस्तों, आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत हैं| Jio ने काफी लंबे समय से टेलीकॉम इंडस्ट्री में धूम मचा रखा है Jio ने हाल ही में अपना एक डिजिटल बैंक लॉन्च किया है जिसका नाम Jio Payment Bank है। Jio जब भी अपना कोई प्रोडक्ट लॉन्च करता है तो मार्केट में काफी हलचल मच जाती है
आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि JIO Payment Bank में Account Open कैसे करें? JIO Payment Bank क्या है? और इसके क्या फायदे हैं JIO Payment Bank के लिए कौन कौन से document की आवश्यकता होगी।
अगर आप भी JIO Payment Bank के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हमारा यह पोस्ट JIO Payment Bank में Account Open कैसे करें, जरूर पढ़ना चाहिए इसे पढ़कर आप बहुत ही आसानी से 5 से6 मिनट में अपना Account Open कर सकते हैं
आपको जिओ पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन करने से पहले आपको बताना चाहेंगे जिओ पेमेंट बैंक होता क्या है इसके क्या-क्या फायदे हैं इसके लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट होना जरूरी है
Jio Payment Bank Kya Hai In Hindi
JIo Payment Bank एक डिजिटल payment Bank है जो आप बहुत ही आसानी से अपना अकाउंट ओपन करवा सकते हैं यह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से वेरीफाइड है इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आप खुद से ही JIo Payment Bank में Account मोबाइल से खुलवा सकते हैं इसके मालिक रिलायंस इंडस्ट्री एलटीडी को चलाने वाले मुकेश अंबानी जी है JIo Payment Bank का मुख्यालय भारत के मुंबई में स्थित है और इस बैंक की स्थापना 2018 में की गई थी
JIo Payment Bank बिल्कुल पेटीएम पेमेंट बैंक और एयरटेल पेमेंट बैंक की तरह है जिसमें यूजर्स JIo Payment Bank में पैसे जमा कर सकता है और उन पैसों से बहुत से भुगतान जैसे मोबाइल रिचार्ज मनी ट्रांसफर ऑनलाइन टिकट बुकिंग बिल पेमेंट और भी बहुत सारे लेनदेन कर सकता है
इसमें बैंक में कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल से बैंक में अकाउंट ओपन कर सकता है और यह सारा प्रोसेस ऑनलाइन होता है इसके बारे में आगे स्टेप by स्टेप विस्तार से बताया गया है।
JIo Payment Bank में Account खुलवाने के फायदे
- इसमें आपको कोई भी मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं है
- इसमें मेंटेनेंस चार्ज जीरो है आपसे किसी भी प्रकार का hidden charges नहीं वसूला जाएगा
- यह नॉर्मल बैंकों की तुलना में यह बैंक अपने यूजर्स को ज्यादा ब्याज देती है
- इसमें सभी प्रकार के भुगतान और रिचार्ज आसानी से किया जा सकता है
- कागज रहित लेनदेन
- निष्क्रिय खाते के लिए कोई दंड नहीं है
JIo Payment Bank में Account Open करवाने की और भी बहुत सारे फायदे हैं लेकिन जो महत्वपूर्ण है वह हमने आपको बता दिया है अब हम आपको बताते हैं कि JIo Payment Bank में अकाउंट ओपन करवाने के लिए किन-किन Document की आवश्यकता होगी
Disadvantage of Jio Payment Bank
JIo Payment Bank में यूजर्स को केवल Deposit और Withdrawal के अलावा किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी जाती है इसमें दूसरे बैंकों की तरह लोन और क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड नहीं किया जाता है
JIo Payment Bank में Account खोलने के लिए आवश्यक Document
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- डिजिटल पासपोर्ट साइज़ फोटो
- डिजिटल हस्ताक्षर की फोटो
JIo Payment Bank मे Account Open करने के लिए किसी विशेष Document की आवश्यकता नहीं होती है इसमें केवल आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से आपका अकाउंट ओपन कर दिया जाता है और इसमें किसी भी तरह गारंटी की आवश्यकता नहीं होती है और JIO Payment Bank डिजिटल बैंक होने के कारण पूरा प्रोसेस पेपरलेस होता है
Jio Payment bank account open कैसे करे?
JIO Payment Bank में अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपके फोन में My Jio ऐप इंस्टॉल होना चाहिए
Steps 1:
(a). ओपन होने के बाद आपको menu में बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उसे स्क्रोल करके लास्ट में ‘BANK’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
(b). इसके बाद ‘let’s started’ वाले विकल्प पर क्लिक करें
(c). इसके बाद सिम नंबर के स्लॉट का चयन करें
(d). फिर इसके बाद ‘Proceed’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
नोट:- आपको ध्यान रहे आप जिस जिस सिम का आपने चयन किया था उसमें बैलेंस होना आवश्यक है क्योंकि जब आप सिम का सिलेक्ट करेंगे तो उससे एक S.M.S. सेंड किया जाएगा इसलिए आपने जिस भी सिम का चयन किया है उसमें S.M.S. बैलेंस होना आवश्यक है
(e). इसके बाद डिवाइस वेरीफिकेशन प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही सेकंड में ऑटोमेटिक आपका मोबाइल नंबर वेरीफाइड हो जाता है
(f). इसके बाद आपको बैंक अकाउंट के लिए 4 डिजिट का ‘MPIN’ सेट करना होगा । इसके लिए आपको दो बार ‘MPIN’ एंटर करना होगा। फिर इसके इसके बाद ‘Proceed’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
(g). उसी के नीचे फिंगरप्रिंट का विकल्प भी दिया गया है इसकी मदद से आप अपने अकाउंट को और भी सिक्योर कर सकते हैं इसके लिए आपको फिंगरप्रिंट इनेबल करना होगा और अगर आप फिंगरप्रिंट का यूज नहीं करना चाहते है तो आपको किसी विकल्प को छेड़ने की आवश्यकता नहीं है फिर इसके बाद ‘Proceed’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 2:
(a). अब आपको एक नया पेज दिखाई देगा उसे थोड़ा स्क्रोल करें और एक पिक्चर्स पर ‘Join Now’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
(b). उसके बाद CreateAccount का एक नया पेज दिखाई देगा बस आपको ‘Let’s Started’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
(c). आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाएगा उस ओटीपी को टाइप करे और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें
(d). आपको Term and Conditions को ‘I Accept’ करना होगा
(e). उसके बाद आपको आधार नंबर एंटर करके सिक्योरिटी बॉक्स में ‘Character’ को एंटर करके ‘Send OTP’ वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
(g). ओटीपी आने के बाद उसे टाइप करके वेरीफाई करे
(h). अपनी फाइनेंशियल डिटेल्स भरे और ‘NEXT’ बटन पर क्लिक
(i). अब आपको एक न्यू पेज दिखाई देगा जिसमें आपका एड्रेस भरना होगा, भरने के बाद ‘NEXT’ बटन पर क्लिक करें
(j). अब तक आपने जो भी डिटेल्स भरा है वह एक साथ आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा और उससे ध्यान से चेक करे। यदि कोई डिटेल्स गलत है तो डिलीट पर क्लिक करें और उसे दोबारा सही से भरे और ‘Proceed’ पर क्लिक करें
Step 3:
Jio Payment Bank Video KYC kese kare?
(a). इसके बाद आपके सामने KYC का पेज ओपन हो जाएगा
(b). ‘Process’ विकल्प पर क्लिक करने से पहले ही आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड साथ में होना चाहिए और एक वाइट पेज और ब्लैक पेन भी होना चाहिए और आपका इंटरनेट कनेक्टिविटी फास्ट होना चाहिए और आपका कैमरा भी ठीक-ठाक होना चाहिए उसके बाद KYC स्टार्ट करें
(c). आप JIO Payment Bank की KYC 5 से 7 मिनट के अंदर कंप्लीट कर लेंगे इसके बाद आपकी ट्रांजैक्शन लिमिट भी बढ़ जाएगी
(d). इसके बाद आपका एक सक्सेसफुल JIO Payment Bank में अकाउंट ओपन हो जाएगा
FAQ
1 Jio Payment Bank IFSC code क्या हैं ?
Jio Payment Bank का IFSC code JIOP0000001 है, इसका यूज़ RTGS और NEFT Transactions करते समय किया जाता है
2. Jio Payment Bank Helpline Number?
HELPLINE NUMBER 18008919999
3. Jio Payment Bank Transaction Limit?
100000 RUPAY PER DAY
4. Jio Payment Bank Video KYC Time?
आप सुबहे के 10 बजे से शाम के 8 बजे तक KYC करवा सकते है?
5. jio Payment Bank Me kon-kon account open करवा सकता है?
JIO Payment Bank में अकाउंट जिओ यूजर्स और नॉन जिओ यूजर्स अपने किसी भी मोबाईल नंबर से अपना JIO Payment Bank में Account खुलवा सकता है
6. jio Payment Bank में जमा राशि पर कितना ब्याज मिलता है?
JIO Payment Bank अन्य सभी बैंक की तुलना में सबसे अधिक ब्याज देता है अगर आपका भी अकाउंटJIO Payment Bank में है तो आपके जमा राशि पर 5.5% की दर से ब्याज मिलेगा
7. Jio Payment Bank headquarters (मुख्यालय) कहा पर स्थित है?
Jio Payment Bank headquarters (मुख्यालय) भारत के मुम्बई शहर में स्थित है
8. JIO Payment Bank में Account Open करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट कौन से है?
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
यह भी पढ़े :– JIO 5G vs Airtel 5G : use technology, speed and Launched in India
अन्तिम शब्द
दोस्तों मुझे आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी इसमें बताई गई जानकारी को फॉलो करके आप भी अपना JIO Payment Bank में अकाउंट आसानी से खुलवा सकते हैं
अगर आप भी नई Technology और इस तरह के अपडेट के बारे में नई जानकारी जानना चाहते हैं तो The Tech Computer के साथ जुड़े रहें।
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी, तो इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार के साथ फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करें और हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।